Hum Ek Dusre Ke Liye Bane Hi Nahi Hai | Amritesh Jha | Poetry

Hum Ek Dusre Ke Liye Bane Hi Nahi Hai Amritesh Jha Poetry.jpg


मैं एक ही शैर सुबह साँझ कहता हूँ मैं पागल नहीं हूँ जो गूँज को चांद कहता हूँ
पर ये मसला तुम्हारा है जो तुम्हें चांद आसमान में दिखता है
अगर गूँज जमीन पर है तो मैं जमीन को आसमान कहता हूँ

पोएट्री…

क्या हुआ जब हम साथ नहीं
ऐसा तो नहीं कि कभी साथ रहे नहीं है
आज नहीं तो कल यकीन हो ही जाता
जाना हम एक दूसरे के लिये बने ही नहीं है

इतने ही जख्म पहले ही थे
एक और मिला तो हैरत नहीं हुई
दर्द का सिलसिला वही थम सा गया
क्युकी फिर मुझे किसी से मोहब्बत नहीं हुई
क्या हुआ जब हम बिछड़ गए
कुछ लोग तो मिलते ही है बिछड़ने के लिए

हर रिश्ता जिंदगी भर नहीं रहता
कुछ रिश्ते होते ही हैं बिखरने के लिए
सुनो एक बात बताओ
मुझे याद करते हो ना मुझे एहसास होता है
तुम्हारा जाना भी मुनासिब था
जिंदगी भर कौन किसी के पास होता है
अब मैं रोता भी हूँ तो मेरे आँसू नहीं निकलते

तुम्हारे जैसे ही हर किसी को नहीं मिलते
जी तो रहा ही हूँ तुम्हारे बिना
बस धड़कने ही चलती है
मेरे साँस नहीं चलते
तुम्हारे जाने का दर्द भी मैं सह लूँगा
ऐसा नहीं है कभी मैंने दर्द सहे नहीं है
क्या हुआ जब हम साथ नहीं
ऐसा तो नहीं कभी साथ रहे नहीं है

कुछ लोग रिश्ते बनाने में जोर देते हैं
तो कुछ लोग बस रिश्ता बनाकर छोड़ देते हैं
कुछ लोग रिश्तों के साथ चलते हैं
तो कुछ लोग नये रिश्तों के लिए पुराने को तोड़ देते हैं

इश्क़ तो आखों से दिखता है
लबों से कहना जरूरी नहीं है
किसी रिश्ते को निभाने के लिए
उस रिश्ते मैं रहना जरूरी नहीं है
गलती चाहे किसी की भी हो
रिश्ता तो टूटा हमारा ही ना

तुम चाहो तो लौट कर आ जाना
आखिर मैं हूँ तो तुम्हारा ही ना हा
मुझे मालूम है कि ये इश्क़ का सफर हैं
इसमे लौटने के लिए राहे नहीं है
क्या हुआ जब हम साथ नहीं
ऐसा तो नहीं कभी हम कभी साथ रहे नहीं है


 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,674
सदस्य
209
नवीनतम सदस्य
suraj rathod
Back
Top