Aakhiri Mohabbat | Goonj Chand | Poetry

Aakhiri Mohabbat Goonj Chand Poetry.jpg


इस कविता के बारे में :

इस काव्य ‘

आखिरी मोहब्बत‘ को

Goonj Waves के लेबल के तहत ‘गूँज चाँद’ ने लिखा और प्रस्तुत किया है।


*****


मुझे तेरी पहली मोहब्बत न होने

का मलाल नहीं है


में तो तेरी आखिरी मोहब्बत होना चाहती हूँ

अक्सर लोग कहते है की पहला

प्यार बोहोत अच्छा होता है


***

पर मेरी नज़र में पहला प्यार कच्चा

और आखिरी प्यार ही सच्चा होता है

जो टूटने से भी न टूटे तेरी ज़िन्दगी

का ऐसा मांझा बनना चाहती हूँ

और तेरी पहली मोहब्बत न होने

का मलाल नहीं है

में तो तेरी आखिरी मोहब्बत

होना चाहती हूँ


***

प्यार वो नहीं जो दो दिन की कस्मे

वादे करके तीसरे दिन ही टूट जाता है

प्यार तो वो है जो सात फेरो में बांध

कर मांग के सिंदूर तक साथ जाता है


***

में भी तेरी ज़िन्दगी में तेरी अर्धांगिनी

बनकर आना चाहती हूँ

और तेरी पहली मोहब्बत न

होने का मलाल नहीं है

में तो तेरी आखिरी मोहब्बत होना चाहती हूँ


***

पहली मोहब्बत को मैंने बिस्तर

पर दम तोड़ते देखा है

और आखिरी मोहब्बत में मैंने मुर्दे

को ज़िंदा होते देखा है

के राधा और मीरा सा प्यार नहीं


***

में तो तेरी रुक्मणि होना चाहती हूँ

और तेरी पहली मोहब्बत न

होने का मलाल नहीं है

में तो तेरी आखिरी मोहब्बत होना चाहती हूँ


 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,884
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top