उप्पर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते है
और इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है
बहोत गजब सा नज़ारा है इस अजीब सी दुनिया का लोग
बहोत कुछ बटोर ने में लगे हुए है खाली हाथ जाने के लिए
शिकायत नहीं जिंदगी से के तेरा साथ नहीं अरे
बस तुम खुश रहना हमारी तो कोई बात नहीं
मुस्किलो में इंकार खुशियों में पियार करते है
जनाब अब तो लोग रिश्तो में भी कारोबार करते है
कागज के नोटों से किस किस को खरीदो गे अरे किश्मत
परख ने के लिए ना आज भी सिक्का उछाला जाता है
मुझे हिरे का भाव वो लोग बताते है
जिनकी कोडियो भर औकात न थी जमाने में
सपने उन्ही के सच होते है जिनके सपानो में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता हौशलों से उड़ान होती है
के वो हमें चाहे या न चाहे वो अलग बात है
मगर हम भी कोशिश न करे यार ये तो गलत बात है
ansh pandit poety
यार ये पैसा न बोलता नहीं है पर है ये जरूर सुना है
की अच्छे अच्छे की बोलती बंद कर देता है
ansh pandit quotes in hindi
जरुरी नहीं की पियार में रोज बाते हो
ख़ामोशी से चैट पढ़ना भी एक प्यार है
Best ansh pandit Quotes, Status, Shayari, Poetry
की रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी दोश्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी
की जिसे दोस्त मिल सके आप जैसा इससे बड़ी बात और क्या होगी