वो रात भी कितनी हसीन होगी मुर्शिद
जब जागने की वजह सामने होगी
**********
अपना ख्याल रखा करो मुर्शिद
मेरे पास एक ही कार्टून हो तुम
********
उस इंसान से कभी झूट न बोलना मुर्शिद
जिसको आपके झूट पर भी भरोसा हो
*********
तुम मिलो या न मिलो मुर्शिद
पर तुम्हे दुनिया की हर ख़ुशी मिले
**********
किसी को गलत समझ ने से पहले
उसके हालत जान लिया करो मुर्शिद
*************
होने वाले खुद ही अपने हो जाते है मुर्शिद
किसी को कहकर अपना नहीं बनाया जाता
**********
कभी वक्त मिले तो बात कर लिया करो मुर्शिद
पता नहीं हम कल रहे या न रहे
*********
बस दिल उदास है मुर्शिद
ऐसे ठीक हु में
*********
सिंगल लोगो का अपना ही ऐटिटूड होता है मुर्शिद
अपने माँ बाप के आलावा किसी की गुलामी नहीं करते