Peer Murshid Status Shayari, Best Murshad Status Hindi, Peer Murshad Kya hai

Peer Murshid Status Shayari, Best Murshad Status Hindi, Peer Murshad Kya hai


वो रात भी कितनी हसीन होगी मुर्शिद

जब जागने की वजह सामने होगी

**********

अपना ख्याल रखा करो मुर्शिद

मेरे पास एक ही कार्टून हो तुम

********

उस इंसान से कभी झूट न बोलना मुर्शिद

जिसको आपके झूट पर भी भरोसा हो

*********

तुम मिलो या न मिलो मुर्शिद

पर तुम्हे दुनिया की हर ख़ुशी मिले

**********

किसी को गलत समझ ने से पहले

उसके हालत जान लिया करो मुर्शिद

*************

होने वाले खुद ही अपने हो जाते है मुर्शिद

किसी को कहकर अपना नहीं बनाया जाता

**********

कभी वक्त मिले तो बात कर लिया करो मुर्शिद

पता नहीं हम कल रहे या न रहे

*********

बस दिल उदास है मुर्शिद

ऐसे ठीक हु में

*********

सिंगल लोगो का अपना ही ऐटिटूड होता है मुर्शिद

अपने माँ बाप के आलावा किसी की गुलामी नहीं करते
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,675
सदस्य
211
नवीनतम सदस्य
Irshad aAnsari
Back
Top