जो सिर्फ फ़िक्र करता है औलाद की
कोई मिसाल नहीं उस बाप की
*********
इज्जत किया करो माँ बाप की
क्युकी आएगी बरी एक दिन आपकी
**********
पैदा होते वक्त कलमा सुना था
मेरे वक्त भी कलाम नसीब फरमा
***********
इश्क़ इ रसूल जिंदगी की वो खुसबू है
जो की जुदा होने बाद भी महकती है
*************
बहुत थक चूका हु में तेरे इस खेल से
अब तेरे दर पर आकर रोना है
**********
एक मौका हमें भी देदे सफर ए मक्के का
सुना है तेरे घर और जन्नत में कोई फर्क नहीं
***********
तन्हाई में मुस्कराना भी इश्क़ है
और इस बात को छुपाना भी इश्क़ है
***********
हमारी शराफत ही सबसे बड़ी आफत है जनाब
********
कभी वक्त मिले तो बात कर लिया करो मुर्शिद
पता नहीं हम कल रहे या न रहे
*********
किसी को गलत समझ ने से पहले
उसके हालत जान लिया करो मुर्शिद
*************