सॉफ्ट ड्रिंक बिज़नेस कैसे शुरू करें - How to Start Soft/Cold Drink Business Ideas in Hindi

How To Start Soft Drink Business in hindi | कोल्ड ड्रिंक/सॉफ्ट ड्रिंक का बिज़नेस कैसे करें

अगर आप soft drink business (सॉफ्ट ड्रिंक बिजनेस) करने को सोच रहे हैं तो यह सही समय है| गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, भारत में गर्मियों का मौसम 7 से 8 महीने का होता है| गर्मियों में हर गली चौराहे पर कोल्ड ड्रिंक की दुकान मिल जाएगी क्योंकि इसकी खपत इतनी बढ़ जाती है कि कभी-कभी पूरा करना मुश्किल हो जाता है तो ऐसे मौसम में अगर आप soft drink business शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है|

सॉफ्ट ड्रिंक बिज़नेस की सही प्लानिंग ( Best planning for soft drink business)

अब सवाल उठता है कि आप किस लेवल पर बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं ? आपका बजट क्या है? इस बिजनेस को छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक शुरू किया जा सकता है| मसलन अगर आप के पास कम बजट है तो भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|

सॉफ्ट ड्रिंकबिज़नेसके लिएक्या रॉ मैटेरियल्स चाहिए ( Raw materials for soft drink business)

चीनी, पानी और CO2 , इसके अलावा फ्लेवर चाहिए|

सॉफ्ट ड्रिंकबिज़नेसके लिए सही जगह का चुनाव (How to choose best location for soft drink business)

इस बिजनेस को शुरू करने वक्त सही जगह का चुनाव बहुत जरुरी है| वैसे तो गर्मियों में यह बिजनेस कहीं पर भी चल सकता है | लेकिन अगर भीड़ भाड़ वाली जगह हो तो इसकी बिक्री कई गुना बढ़ जाती है|

इसके लिए आप रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, हॉस्पिटल, मार्किट में दुकान लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं|

सॉफ्ट ड्रिंकबिज़नेसके लिए कौन सा मशीन लेना चाहिए (Required machine for soft drink business)

अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो Fully automatic plant लगा कर के इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं| जिसमें कोल्ड ड्रिंक बनने से लेकर बोतल फिलिंग, पैकेजिंग तक का सारा काम ऑटोमेटिक होता है|

अगर आप इस तरह का प्लांट लगाना चाहेंगे तो आपका बजट 20,000,00 से लेकर 100,000,00 रुपए तक का होना चाहिए| इसमें अनेक तरह की मशीनें उपलब्ध होती है|

ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडिया मार्ट पर जाकर सर्च कर सकते हैं और मशीन सप्लायर के उपलब्ध फोन नंबर पर फोन कर के सारी जानकारी पा सकते हैं|

अगर आप इस बिजनेस को मीडियम स्तर पर शुरू करनाचाहते हैं तो आपका बजट चार लाख के आसपास होना चाहिए| इस बजट में आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन लेकर बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इस मशीन से आप दो फ्लेवर में सोडा बना कर आप बोतल में पैक करके बेच सकते हैं|

इस मशीन से आप 1 घंटे में 600 से 700 बोतल कोल्ड ड्रिंक फीलिंग कर सकते हैं| यह सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी से चलता है| 1 यूनिट बिजली खपत कर 250 बोतल का प्रोडक्शन करता है|

अगर आप 8 घंटे काम करते हैं तो 4800 बोतल की फिलिंग कर सकते हैं|बोतल को पैक करने के लिए Shrink Packaging Machine का इस्तेमाल करते हैं|

इस तरह से आप 1 महीने में 5,40,000 रुपए कमा सकते हैं| लेकिन इतना ध्यान रखें कि कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले जितना भी प्रोडक्शन करेंगे उसका मार्केटिंग हो और सारा माल खपत हो सके|

अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आप का बजट ₹50,000 से ₹2,000,00 के आसपास होना चाहिए| इस बजट में आप सोडा फाउंटेन मशीन या सोडा वेंडिंग मशीन लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|

सोडा वेंडिंग मशीन कई मॉडल में आते हैं इसका प्राइस अलग अलग होता है| इसके मॉडल में 6+2, 8+2, 10+2, 12+2, 14+2 मशीन उपलब्ध है तो आप मार्केट एवं बजट के अनुसार इस मशीन का चुनाव कर सकते हैं|

यहां पर 6+2 का मतलब है इस मशीन में 6 सोडा फ्लेवर होगा और 2 जूस फ्लेवर होगा| इसी तरह से

8+2 वाली मशीन में 8 सोडा फ्लेवर होगा और 2 जूस फ्लेवर होगा|

12+2 वाली मशीन में 12 सोडा फ्लेवर होगा और 2 जूस फ्लेवर होगा|

इन मशीनों में कुछ Shop मॉडल होता है और कुछ Van मॉडल होता है तो आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार इन मशीनों का चुनाव कर सकते हैं|

Van मॉडल

Van मॉडल मशीन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसको कहीं पर भी लगा सकते हैं इसके लिए Shop लेने की जरूरत नहीं पड़ती और आपको रेंट नहीं देना पड़ता है| Van को आप किसी भी भीड़ भाड़ वाली जगह में लगा सकते हैं और easily move कर सकते हैं|

अगर आपके शहर में कहीं Exam Center पड़ा हो, कोई Fair लगा हो, कोई मार्केट लगता हो तो भी आप वहां पर Van को लगा कर अपना बिजनेस कर सकते हैं| आप नया Van लेने की जगह पर सेकंड हैंड Van लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|

Soda Vending Van Model Machine Details (6+2 Regular Model)

  • Full Body Stainless Steel
  • Water Tank SS with Capacity-250 Ltr. And 300 Ltr.
  • Super Strong Soda
  • High Speed Cooling in 90 Min (250 Ltr.)
  • Low Power Consumption
  • Double Battery and Charger inbuilt (Exide Battery)
  • Kirloskar Emersion Compressor
  • Best Quality Valve
  • Low Maintenance
  • Complete Van Branding
  • Complete Van Branding
इसकी डिमांड छोटे शहरों एवं गांवों में ज्यादा होती है| गर्मियों के समय में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस हैं| क्योंकि छोटे शहरों एवं गांवों में ब्रांडिंग का महत्व नहीं होता है बस उन्हें कोल्ड ड्रिंक्स चाहिए|

सॉफ्ट ड्रिंकबिज़नेसके लिएजरूरी लाइसेंस (License need to start soft drink business )

अगर आप बड़े स्तर पर इस बिज़नेस को शुरू करते है तो इन लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी Company Registration, Brand Registration (optional), FSSAI, GST No.

मशीन लेने वक्त इन बातों का ध्यान रखें (Keep these things in mind while taking a machine)

जब भी आप किसी मैन्युफैक्चरर से मशीन लेने जाते हैं तो वह मशीन ऑपरेट करने की जानकारी के साथ साथ फ्लेवर बनाने की ट्रेनिंग भी देता हो| कुछ मशीन विक्रेता इसके साथ-साथ फ्लेवर भी प्रोवाइड करते हैं |

अगर आप 6+2 मशीन का इंस्टॉलेशन कराते हैं जो कि रेगुलर मॉडल होता है उसमें प्राइस के साथ साथ फिटिंग, ट्रेनिंग, स्पेयर पार्ट्स, फ्री फ्लेवर, टूल किट, ट्रेनिंग फॉर मशीन रिपेयरिंग, यूनिफॉर्म For seller cap प्रोवाइड करते हैं|


 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,490
पोस्ट्स
1,524
सदस्य
204
नवीनतम सदस्य
kashish
Back
Top