अगर आप Mobile cover printing business करने की सोच रहे है तो यह एक बहुत ही बढ़िया निर्णय है क्योंकि आज के समय में यह सबसे आकर्षक बिज़नेस है| अधिकांश लोग स्मार्ट फ़ोन या एंड्राइड फ़ोन का उपयोग कर रहे है और वे अपने मोबाइल के लिए कस्टमाइज मोबाइल कवर प्रयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं|
दिन व् दिन मोबाइल की डिमांड के साथ साथ Mobile cover की डिमांड भी बढ़ती ही जा रही है इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है|
Mobile cover printing business को कम लागत में शुरू किया जा सकता है और सबसे बड़ी बात इसको आप घर से भी शुरू कर सकते है|
अगर आपके घर में 10 *10 का स्पेस है तो आप वहां भी शुरू कर सकते है| अगर नहीं है तो छोटी सी दुकान किराये पर लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है|
डिजाइनिंग के लिए आपको कम से कम Adobe Photoshop और Corel Draw प्रोग्राम की जानकारी होनी चाहिए ताकि आप design बना सकें| अगर आपको इसकी knowledge नहीं है तो एक डिज़ाइनर को hire कर सकते है जो आपको design बनाकर दे सके| आप इन्टरनेट से भी design निकालकर उसे customize कर प्रिंट कर सकते है|
मोबाइल कवर प्रिंट करने से पहले इस मशीन को गर्म करना पड़ता है इसमें 3 से 4 मिनट का समय लगता है उसके बाद मशीन में कवर को प्रिंट होने में करीब 8 से 10 मिनट का समय लगता है| इस तरह कुल 12 से 15 मिनट में 3 से 4 मोबाइल कवर प्रिंट हो जाता है
इस मशीन को ऑपरेट करना बहुत ही आसान है| वैसे आप जहाँ से मशीन खरीदते है वो आपको पूरी ट्रेनिंग देते हैं|
दिन व् दिन मोबाइल की डिमांड के साथ साथ Mobile cover की डिमांड भी बढ़ती ही जा रही है इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है|
Mobile cover printing business को कम लागत में शुरू किया जा सकता है और सबसे बड़ी बात इसको आप घर से भी शुरू कर सकते है|
मोबाइल कवर प्रिंटिंग के लिए मशीनरी और उपकरण (Machinery and Equipment Required for Mobile Cover Printing)
Mobile Cover Printing के लिए जो मशीनरी और उपकरण प्रयोग में आते है वो कुछ इस प्रकार है-- Laptop या Desktop Computer जिसमे डिजाईन बनाने के लिए कोरेल ड्रा और एडोबी फोटोशोप इनस्टॉल होना चाहिए
- डिजाईन का प्रिंटआउट निकालने के लिए प्रिंटर
- मोबाइल कवर प्रिंटिंग मशीन (3D Mobile Cover Printing Machine)
- Sublimation पेपर
- प्रिंटिंग पेपर
- Sublimation टेप
- अलग अलग मोबाइल के मॉडल के लिए डाई
मोबाइल कवर प्रिंटिंगबिज़नेस के लिए जगह (Space Required to Start Mobile Cover Printing Business)
मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है |अगर आपके घर में 10 *10 का स्पेस है तो आप वहां भी शुरू कर सकते है| अगर नहीं है तो छोटी सी दुकान किराये पर लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है|
मोबाइल कवर प्रिंटिंगके लिए योग्यता (Skills Required to Start Mobile Cover Printing Business)
इस बिज़नेस में आप जितना creative होंगे आपका बिज़नेस उतना ही अच्छा चलेगा क्योंकि Mobile cover पर प्रिंट करने करने के लिए design यूनिक और attractive होना चाहिए तभी आपका प्रोडक्ट बिकेगा|डिजाइनिंग के लिए आपको कम से कम Adobe Photoshop और Corel Draw प्रोग्राम की जानकारी होनी चाहिए ताकि आप design बना सकें| अगर आपको इसकी knowledge नहीं है तो एक डिज़ाइनर को hire कर सकते है जो आपको design बनाकर दे सके| आप इन्टरनेट से भी design निकालकर उसे customize कर प्रिंट कर सकते है|
मोबाइल कवर प्रिंटिंगमें लगने वाला समय (Time Taken to Print Mobile Cover)
इसके लिए 3D मोबाइल कवर प्रिंटिंग मशीन लेनी होती है| इस मशीन में एक बार में 3 से 4 मोबाइल कवर प्रिंट हो जाता है वैसे तो मोबाइल कवर के साइज़ पर निर्भर करता है की एक बार में कितना प्रिंट होगा|मोबाइल कवर प्रिंट करने से पहले इस मशीन को गर्म करना पड़ता है इसमें 3 से 4 मिनट का समय लगता है उसके बाद मशीन में कवर को प्रिंट होने में करीब 8 से 10 मिनट का समय लगता है| इस तरह कुल 12 से 15 मिनट में 3 से 4 मोबाइल कवर प्रिंट हो जाता है
इस मशीन को ऑपरेट करना बहुत ही आसान है| वैसे आप जहाँ से मशीन खरीदते है वो आपको पूरी ट्रेनिंग देते हैं|
मोबाइल कवर प्रिंटिंगकी प्रकिया (Mobile Cover Printing Process)
मोबाइल कवर प्रिंटिंग की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए नीचे उपलब्ध विडियो को पूरा देखें| विडियो में सब कुछ बताया हुआ है आपको अलग से ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी|मोबाइलकवर प्रिंटिंगबिज़नेस में लगने वाला लागत (Investment Required to Start Mobile Cover Printing Business)
इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको लगभग 80,000 से 90,000 रुपए की लागत आएगी| मशीनरी और रॉ मटेरियल की कीमत कुछ इस प्रकार है-मशीन एवं रॉ मटेरियल | लागत |
3D Sublimation मशीन | 34,999/- |
प्रिंटर RICHO 3110 DM Model | 34,500/- |
सबलीमेसन पेपर प्रिंट निकालने के लिए 100 पेपर | 300/- |
टेप 20 MM | 300/- |
सफ़ेद मोबाइल कवर प्रिंटिंग के लिए (100 pcs) | 4,500/- (Rs 45 per pcs) |
डाई मोबाइल के मॉडल के अनुसार- आप पर निर्भर करता है कितना लेना चाहते है| | |
कुल लागत | 74,599 /- |