टाइल्स, कुशन एवं प्लेट आदि प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें How to Start Tiles, Cushions and Plates Printing Business in hindi
आज के ज़माने में लोग Multi Purpose Business कर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं| आप भी एक मशीन लेकर 5 तरह के Printing Business शुरू कर सकते हैं| आजकल इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा है| इस बिज़नेस को शुरू कर बहुत सारा गिफ्ट आइटम बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं| गिफ्ट आइटम एक ऐसी वस्तु है जिसकी डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है| चाहे जन्मदिन हो या शादी का मौसम, कोई त्योहार हो या पार्टी, हमें गिफ्ट लेने के लिए गिफ्ट स्टोर जाना ही पड़ता है| सबसे अच्छा गिफ्ट वह होता है जो हम हम कस्टमाइज कराके देते हैं इसी का आजकल ज्यादा चलन है| जैसे किसी कप पर फोटो प्रिंट करा के दे सकते हैं फोटो गैलरी बनवा कर दे सकते हैं|Printing कैसे होता है उसकी Live video, Blog के अंत में देख सकते हैं|
आप सेरामिक टाइल्स पर फोटो छपवा कर भी दे सकते हैं, या कुशन कवर पर प्रिंट करवा कर दे सकते हैं| मेरे कहने का मतलब यह है की आजकल प्रिंटिंग गिफ्ट आइटम और कस्टमाइज गिफ्ट आइटम का रिवाज ज्यादा चल रहा है क्योंकि लोगों के लिए Sweet Moment’s, Sweet Memories बहुत मायने रखता है| इस तरह के गिफ्ट आजकल मार्केट में छाये हुए है|तो आप भी अगर इस तरह का कोई बिजनेस शुरू करने को चाह रहे हैं तो कम लागत में Printing Business शुरू करना आप के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है| इस बिज़नेस में क्रिएटिव होना जरूरी है ताकि आप नया नया डिजाइन बनाकर कस्टमर को आकर्षित कर सके| अगर Creative नहीं है तो भी कोई समस्या नहीं आप एक डिज़ाइनर को हायर कर सकते हैं जो क्रिएटिव हो और आपको नए-नए डिजाइन बना कर दे सके|
इस बिज़नेस में आप क्या क्या प्रिंट कर सकते हैं? (What is print in printing business)
Creativity की कोई सीमा नहीं होती है आप अपनी Creativity के बदौलत बहुत कम इन्वेस्टमेंट में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं| इस मशीन से टी शर्ट प्रिंट कर सकते हैं, सिरेमिक टाइल्स पर प्रिंट कर सकते हैं, सिरेमिक प्लेट पर प्रिंट कर सकते हैं, कुशन कवर पर प्रिंट कर सकते हैं, कैप पर प्रिंट कर सकते हैं| कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप 350 से ज्यादा डिजाइन को प्रिंट कर सकते हैं|इस बिज़नेस को करने के लिए कौन सा मशीन चाहिए? (Machine for printing business)
यह 5 इन वन मशीन होता है जिसमें 5 अटैचमेंट होता है| जिसकी सहायता से बहुत तरह के प्रिंट कर सकते हैं| 5 अटैचमेंट में एक फ्लैट वाला अटैचमेंट होता है, दूसरा मग प्रिंटिंग वाला अटैचमेंट होता है, तीसरा एवं चौथा सिरामिक प्लेट को प्रिंट करने वाला अटैचमेंट होता है जिसका साइज 4X4 और 6X6 का होता है एवं पांचवा कैप वाला अटैचमेंट होता है|5 इन वन मशीन की कीमत- Rs.17,999
प्रिंटर मॉडल नंबर- एप्सन एल 805- Rs.17,999
इंक की कीमत- Rs.2600
सब्लिमेशन टेप की कीमत- Rs.150
टेफ्लॉन सीट की कीमत- 1 pair- Rs.800
इस तरह सभी मशीन की कीमत लगभग 40,000 रुपए के आसपास आती है| और उसके साथ 10,000 रुपए का रॉ मैटेरियल्स कंपनी से लेना पड़ता है|
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितनी जगह की जरुरत होती है? (Space required for printing Business)
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम से कम 12X10 फीट जगह चाहिए| जहाँ आप तैयार किया हुआ प्रोडक्ट के साथ साथ रॉ मैटेरियल्स को भी साथ रख सकते हैं|इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कौन सा रॉ मैटेरियल्स चाहिए? (Raw materials required for printing business)
इसमें रॉ मैटेरियल्स के रूप में मग, सिरेमिक टाइल्स, सिरेमिक प्लेट्स, टी शर्ट, कुशन कवर बहुत सारी चीजें हो सकती है| जिस पर आप इस मशीन की सहायता से प्रिंट कर सकते हैं| सारा रॉ मैटेरियल्स आप अपने नजदीकी मार्केट से थोक में खरीद सकते हैं या आप इंडिया मार्ट वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं| इंडिया मार्ट एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां पर जाकर कोई भी चीज थोक में या खुदरा में खरीदने या बेचने के लिए संपर्क कर सकते हैं| इसके अलावा भी बहुत सारे option है जहाँ आप इन रॉ मैटेरियल्स को आसानी से खरीद सकते हैं|इस बिज़नेस में कितना मुनाफा हो सकता है? (Profit in printing business)
इस बिजनेस के लिए जो मग आप प्रयोग करते हैं वह ₹190 का आता है| इसके ऊपर प्रिंट करने का कॉस्ट ₹2 आता है और इसका सेलिंग प्राइस 499 या 599 होता है| इसकी कीमत मार्केट में कम या ज्यादा हो सकती है क्योंकि इसकी कीमत मग की क्वालिटी पर निर्भर करता है|इस बिजनेस के लिए आप सिरामिक टाइल्स जो 6*6 का यूज़ करते हैं उसकी कीमत ₹220 होती है| ₹5 का प्रिंटिंग कॉस्ट आता है एवं मार्केट में इसका सेलिंग प्राइस ₹500 से ज्यादा होता है|
इस मशीन से आप cap प्रिंट करके बेच सकते हैं| यह cap आपको मार्केट में ₹30 में मिल जाता है और इस पर ₹5 का प्रिंटिंग कॉस्ट आता है| इसके ऊपर स्टीकर प्रिंटिंग होता है| मार्केट में आप इसे ₹80 से लेकर ₹100 तक में बेच सकते हैं|
इस बिज़नेस में आप सिरामिक टाइल्स पर प्रिंट करके मार्केट में बेच सकते हैं| मार्केट से ₹120 का सादा टाइल खरीदकर प्रिंट कर सकते हैं| इस पर प्रिंटिंग की कीमत ₹6 आता है| आप इसे मार्केट में ₹300 या ₹400 में बेच सकते हैं|
इस बिजनेस में कुशन कवर पर प्रिंट करके बेच सकते हैं| मार्केट में कुशन कवर आपको ₹150 में मिल जाता है| इस पर प्रिंटिंग की कीमत ₹6 आती है| आप इसे मार्केट में ₹400 से लेकर ₹600 में बेच सकते हैं|
इस बिज़नेस में आप चाभी रिंग पर भी प्रिंट करके बेच सकते हैं| चाभी रिंग लगभग ₹12 का आता है| इस पर प्रिंट करने का कीमत 20 पैसे आता है| इसको आप मार्केट में ₹90 तक में बेच सकते हैं|
इस बिजनेस के लिए मार्केटिंग कहां करें? (Marketing for printing business)
इसकी मार्केटिंग के लिए अगर आप सिरामिक प्रोडक्ट प्रिंट करते हैं तो जितने भी गिफ्ट की दूकान हैं उनसे संपर्क कर सकते हैं| अगर टी-शर्ट प्रिंटिंग करते हैं तो Sports Shop पर संपर्क कर सकते हैं रेडीमेड शॉप पर संपर्क कर सकते हैं| स्कूल में संपर्क कर सकते हैं कंपनियों में संपर्क कर सकते हैं| जितने भी होटल इंडस्ट्रीज है उसमें आप कॉफ़ी मग, टी कप एवं सिरामिक प्लेट्स के लिए संपर्क कर सकते हैं| इस बिजनेस के लिए होटल इंडस्ट्री में बहुत बड़ा scope हो सकता है|अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप इसे Flipkart, Snapdeal, Amazon पर आसानी से बेच सकते हैं| इस तरह के प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है|