मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें | How to Start Velvet Pencil Making Business

How to Start Velvet Pencil Making Business in Hindi मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Velvet Pencil Making Business एक ऐसा बिज़नेस है जिसको आप घर बैठे ही शुरू कर सकते है इसके लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं है| आप इसे घर के किसी एक कमरे में भी कर सकते है और सबसे अच्छी बात Velvet Pencil Business को कम लागत में शुरू किया जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है|

पेंसिल एक ऐसी वस्तु है जिसे हर उम्र के लोग चाहे स्कूल में पढने वाले बच्चे हो, ऑफिस में काम करने वाले युवा या कोई भी कलाकार सभी इसका उपयोग करते है|

आमतौर पर जो पेन्सिल सभी उपयोग करते हैं वह लकड़ी की बनी होती है इसलिए सख्त होती है इससे थोड़ी देर लिखने के बाद उँगलियों में निशान पड़ जाते है और दर्द होने लगता है|

आज हम इस ब्लॉग में जिस पेंसिल के बारें में बताने जा रहे है वह पेंसिल का ही एक नया मॉडल है यह काफी मुलायम होती है इसलिए लिखने में काफी आरामदायक होती है| आजकल इस मखमली पेंसिल की मार्केट में काफी डिमांड है खासकर इसका ऑनलाइन मार्केट काफी अच्छा है|

अगर आप भी Velvet Pencil बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो यह ब्लॉग आपके लिए है|

मखमली पेंसिल बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल (Raw Material for Velvet Pencil Making Business)

इस बिज़नेस में जो भी कच्चा माल प्रयोग होता है वह आसानी से उपलव्ध हो जाता है| इसके सप्लायर पता करने के लिए आप इंडियामार्ट वेबसाइट पर जा सकते है| इसके लिए जो रॉ मटेरियल प्रयोग होता है उसकी सूची कीमत के साथ कुछ इस प्रकार है-
  • कच्ची पेंसिल – 1.50 per pcs.
  • वेलवेट पाउडर – Rs. 400 to 800 per kg.
  • गम – Rs. 70 to 200 per kg.

मखमली पेंसिल बनाने के लिए मशीनरी (Machinery for Velvet Pencil Making Business)

Velvet Pencil बनाने के लिए सिर्फ एक मशीनरी का प्रयोग होता है जिसे Velvet Pencil Making Machine कहते है| इसकी कीमत 40,000 रुपए से शुरू हो जाती है|

मखमली पेंसिल बिज़नेस के लिए कुल लागत (Investment for Velvet Pencil Making Business)

वेलवेट पेंसिल बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए कुल लागत लगभग 70 से 80 हजार रुपए लग सकता है| इसमें मशीन की कीमत लगभग 60 हजार और 20 हजार का रॉ मटेरियल लेकर शुरू कर सकते है|

अगर 20 हजार का रॉ मटेरियल लेते है तो इसमें मटेरियल की quantity कुछ इस प्रकार होगी

कच्ची पेंसिल – 8000 pcs.

वेलवेट पाउडर – 4 kg

गम – 13 kg

स्टैंड – 170 pcs.

ब्रश – 4 pcs.

मशीन और रॉ मटेरियल खरीदने के लिए आप https://indiamart.com/ वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते है|

मखमली पेंसिल बिज़नेस का प्रॉफिट रिपोर्ट (Profit Report of Velvet Pencil Business)

एक पेंसिल को बनाने में आने वाला लागत
कच्ची पेंसिल1.50 रुपए
वेलवेट पाउडर0.20 पैसे
गम0.05 पैसे
अन्य खर्च0.05 पैसे
कुल खर्च1.80 रुपए

अगर आप कंपनी के साथ buy back agreement करते है तो Rs.1.80 के लागत में बनी हुई पेंसिल को कंपनी Rs.2.80 में खरीदेगी इस तरह एक पेंसिल पर आप 1 रुपए का मुनाफा कमा सकते है |

अगर आप खुद इसको बेचते है तो बाजार में एक पेंसिल की कीमत 5-15 रुपए होती है तो आप खुद बेचकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है लेकिन आपको इसके लिए मार्केटिंग खुद करनी पड़ेगी|

मखमली पेंसिल बिज़नेस में एक महीने में होने वाला प्रोडक्शन(Per Month Production in Velvet Pencil Making Business)

पेंसिल बननेमें लगने वाला समय30 Sec
मात्रा4 Piece
1 घंटा में होने वाला प्रोडक्शन480 Piece
8 घंटा में होने वाला प्रोडक्शन480 * 8 = 3840 piece
1 महीने में होने वाला प्रोडक्शन (26 दिन)3840 * 26 = 99840

अगर महीने में 90,000 हजार पेंसिल बनाकर भी कंपनी को बेच देते है तो आप महीने में 90,000 रुपए इस बिज़नेस में कमा सकते है|

मखमली पेंसिल बनाने की प्रक्रिया (Process to Make Velvet Pencil)

वेलवेट पेंसिल बनाने की मशीन को चलाना काफी आसान है इसे कोई भी operate कर सकता है| पेंसिल बनाने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –
  • सबसे पहले मशीन में वेलवेट पाउडर डाल दिया जाता है|
  • उसके बाद स्टैंड में कच्ची पेंसिल लगा दिया जाता है| इस स्टैंड में एक बार में 4 पेंसिल लग सकता है|
  • इन पेंसिल्स पर ब्रश की सहायता से अच्छी तरह गम लगा दिया जाता है|
  • अब स्टैंड को वेलवेट पेंसिल बनाने वाली मशीन में उचित स्थान पर लगा दिया जाता है स्टैंड को लगाने के लिए मशीन के अंदर मैगनेट लगा होता है जिससे स्टैंड आसानी से चिपक जाता है|
  • स्टैंड लगाने के बाद मशीन का स्विच ऑन कर दिया जाता है|
  • मशीन में आटोमेटिक 30 सेकंड का टाइम सेट कर दिया जाता है| तीस सेकंड मशीन चलने के बाद वेलवेट पाउडर पेंसिल में अच्छी तरह चिपक जाता है|
  • इस तरह से 30 सेकंड में 4 वेलवेट पेंसिल बनकर तैयार हो जाती है|
  • स्टैंड को मशीन से बाहर निकालकर पेंसिल को सुखा लिया जाता है उसके बाद पेंसिल पैकेजिंग के लिए तैयार हो जाता है|

वेलवेट पेंसिल की पैकेजिंग (Packaging of Velvet Pencil)

वेलवेट पेंसिल की पैकेजिंग आप अपने अनुसार कर सकते है जैसे 10 या 20 पेंसिल का एक पैकेट बना सकते है| पैकेजिंग के लिए पैकेट्स को आकर्षक बनाए ताकि बच्चे आकर्षित हो| पैकेट्स पर बच्चों की पसंद का अलग अलग कार्टून करैक्टर लगा सकते है जैसे डोरेमोन, छोटा भीम, सिंचन etc.

वेलवेट पेंसिल व्यापार की मार्केटिंग (Marketing of Velvet Pencil Business)

पेंसिल ऐसी चीज़ है जिसकी डिमांड कभी कम नही होती इसलिए इसको आप मार्केट में आराम से बेच सकते है| यदि आप प्रोडक्ट का quality अच्छा रखेंगे तो आपका प्रोडक्ट आसानी से बिक जायेगा| इसकी मार्केटिंग के लिए आप अपने एरिया में स्टेशनरी दुकानों और जनरल स्टोर से संपर्क कर सकते है|

स्टेशनरी आइटम बेचने वाले wholesaler से भी कांटेक्ट कर सकते है|

वेलवेट पेंसिल का सबसे अच्छा मार्केट ऑनलाइन है तो आप इसको इ-कॉमर्स वेबसाइट पर भी बेच सकते है जैसे amazon, flipkart और snapdeal etc.

 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,884
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top