How To Start Hardware Business Ideas in Hindi? हार्डवेयर बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Hardware Business एक एवरग्रीन बिज़नेस है इसकी मांग मार्किट में हमेशा एक जैसी बनी रहती है | यह हमारे आवश्यक आवश्यकता की श्रेणी में आता है|अगर रहने के लिए घर जरूरी होता है तो घर हार्डवेयर सामान के बिना नहीं सोच सकते हैं| हार्डवेयर से रिलेटेड सामानों में Door फिटिंग, Windows फिटिंग, Bathroom फिटिंग इस्तेमाल होता है इसके बिना किसी घर की कल्पना नहीं की जा सकती है| जैसे नल एवं एक्सेसरीज, kitchen Fitting में useuse होने वाले नल एवं एक्सेसरीज. डोर फिटिंग में जो सामान उपयोग होता है जैसे- Handle, Lock, Stopper, Back Door, L-Drop, etc.
हार्डवेयर बिज़नेस में अपने घर के आवश्यकता के सामान की पूरी range होती है| इसका उपयोग हर घर में होता है चाहे वे गॉव का घर हो या शहर का| इसमें पानी के लिए summersible के सामान (पाइप और मोटर) पेंट (लकड़ी और दीवार के लिए) बाथरूम का सामान ( नल से लेकर वाश वेसिन, सीट तक) प्लाईवुड, सनमायका, टाइल्स इत्यादि|
आप यू कह सकते हैं की हार्डवेयर सामान के बिना हम कोई घर नहीं बना सकते हैं| अपनी बजट के अनुसार लोग इसका उपयोग करते हैं|
Hardware Business को कम बजट में भी शुरू कर सकते हैं| लेकिन कम से कम 2 लाख रुपए से शुरू कर सकते हैं| जिसमे एक average startup शुरू हो सकता है| इसमें सभी सामानों का दाम कम या ज्यादा हो सकता है|
दाम प्रोडक्ट की क्वालिटी और ब्रांड पर निर्भर करता है| आपको सारे सामानों की Range थोड़ी थोड़ी रखनी पड़ेगी ताकि कोई भी ग्राहक आपके पास आकर वापस न लौटे|
आप इस बिज़नेस को तीन तरह से कर सकते है –
- As a Manufacturer
- As a Wholesaler
- As a Retailer
अगर आप As a Manufacturer Hardware Business शुरू करना चाहते हैतो बहुत बड़ा जगह और इसके साथ बहुत बड़ा बजट भी होना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत सारे प्रोडक्ट होते है जो हम अपने घर में इस्तेमाल करते हैं| जहाँ तक बजट की बात है इसको स्टार्ट करने में करोड़ो तक जा सकता है|
As a Manufacturer Hardware Business स्टार्ट करने के लिए फैक्ट्री के लिए जगह चाहिए तो अपने सिटी के हिसाब से देख सकते हैं| मसलन छोटे शहरो में शहर के बाहर कोई बड़ा सा जगह लेकर आप फैक्ट्री बना सकते हैं| अगर आप किसी बड़े शहर में खोलना चाहते हैं तो आप इंडस्ट्रियल एरिया में जगह लेकर ही ये बिज़नेस शुरू करें तो अच्छा रहता है| अक्सर लोग रेजिडेंशियल इलाका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा लेते है जिससे बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है| क्योंकि रेजिडेंशियल इलाके में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए सरकार परमिशन नहीं देती है|
अगर आपने जगह का चुनाव कर लिया है तो फैक्ट्री का निर्माण करवाना पड़ेगा| आप प्रोडक्ट वाइज एरिया बना सकते हैं| आपको ये निर्धारित करना पड़ेगा कि फैक्ट्री में कहाँ कौन सा प्रोडक्ट बनेगा| प्रोडक्ट बनाने के लिए मशीनरी का इंतजाम करना पड़ेगा| मशीन चलाने के लिए एक्सपर्ट की जरुरत पड़ेगी|
उसके बाद आपको इलेक्ट्रिसिटी का कमर्शियल कनेक्शन लेना पड़ेगा| आप अपने मशीन के लोड के हिसाब से इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं| उसके बाद पानी का इंतजाम करना पड़ेगा|
इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए दो- चार फैक्ट्री में घुमे तो ज्यादा आईडिया मिल सकता है| इसके आलावे इन्टरनेट पर इससे रिलेटेड टॉपिक पढ़ सकते हैं|
अगर आप As a Wholesaler Hardware Business शुरू करना चाहते है तो मार्केट में जितने रिटेलर है उनसे आपको कांटेक्ट करना पड़ेगा| प्रोडक्ट को लेने के लिए तीन-चार मैन्युफैक्चरर से कांटेक्ट करें| तीन- चार मैन्युफैक्चरर से कांटेक्ट करने पर प्राइस डिफरेंस भी पता चलेगा और प्रोडक्ट की क्वालिटी भी Compare कर सकते हैं| जिनकी प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी लगे उनसे प्रोडक्ट लेकर रिटेलर में सप्लाई कर सकते हैं| इसमें आपको 20 से 30 प्रतिशत का मार्जिन मिल सकता है| इसमें प्रोडक्ट वाइज मार्जिन कम या ज्यादा हो सकता है|
प्रोडक्ट को स्टोर करने के लिए आपको एक गोडोंन लेना पड़ेगा| ये गोडोंन आप अपनी सुबिधा के अनुसार कही भी ले सकते है पर ये ध्यान रहे की आपका सामान कभी बड़े बड़े ट्रक से आएगा तो सड़क से आस पास हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा|
आप को मार्केटिंग के लिए दो लड़के भी रखने पड़ेगे| आप अपने बजट के हिसाब से स्टाफ रखें| स्टोर को सँभालने के लिए भी एक लड़के की जरुरत पड़ेगी|
अगर आप As a Retailer Hardware Business शुरू करना चाहते हैतो आप किसी अच्छे जगह पर आपको शॉप लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं| प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए| ज्यादा से ज्यादा सामान रखना पड़ेगा जिससे कोई ग्राहक लौट कर न जा पाएं| अगर आप कम बजट से शुरुआत करना चाहते है तो कम बजट से भी शुरुआत कर सकते हैं| फिर धीरे धीरे अपने बजट के अनुसार सामान बढ़ा सकते हैं| इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक शॉप 15X15, 10X15 अपने एरिया के हिसाब से दुकान ले सकते हैं और एक गोडोंन सामान के हिसाब से ले सकते हैं| गोडोंन में प्लास्टिक की पाइप और पानी की टंकी एवं अन्य सामान रख सकते हैं|
Hardware Business को शुरू करने के लिए आपको पहले मैन्युफैक्चरर से खुद कांटेक्ट करना पड़ेगा लेकिन बाद में जब आपका बिज़नेस जम जायेगा तो मैन्युफैक्चरर खुद आपसे कांटेक्ट करेंगे| मैन्युफैक्चरर बहुत सारे ऑफर भी देते है तो आप प्रोडक्ट लेते समय उनसे बात करें की कौन कौन सा प्रोडक्ट के साथ कौन कौन सा ऑफर दे रहे हैं|
इस बिज़नेस के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और कितना मुनाफा होगा (Investment and profit to start hardware business )
अगर आप As a Manufacturer Hardware Business को शुरू करना चाहते हैं तो आपको 50 लाख से 1 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है और आप 10 से 20 प्रतिशत तक मार्जिन कमा सकते हैं|अगर आप As a Wholesaler Hardware Business को शुरू करना चाहते है तो कम से कम आप 2 लाख लगाकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और आप 20 से 30 प्रतिशत तक प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं|
अगर आप As a Retailer Hardware Business को शुरू करना चाहते है तो कम से कम आपको 2 से 5 लाख का इन्वेस्ट करना पड़ेगा और आपको मार्जिन के रूप में 20 से 50 प्रतिशत तक मिल सकता है| इसमें हर एक प्रोडक्ट पर मार्जिन अलग अलग हो सकता हैं|
बिज़नेस प्लान बनाएं(Make a business plan)
कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले बिज़नेस के लिए प्लानिंग करनी पड़ती है| तो सबसे पहले आप एक अच्छा बिज़नेस प्लान तैयार करें| उसके बाद उसी के अनुसार अपना बिज़नेस शुरू करें|बिज़नेस प्लान में आप ये decide करते है कि ये काम कहाँ से शुरू होगा, हम कौन कौन सा प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं? बिज़नेस को शुरू करने के लिए पैसा कहाँ से आएगा? क्या हमें बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए लोन की जरुरत पड़ेगी? अगर लोन की जरुरत पड़ेगी तो कितना लोन लेना पड़ेगा और आपके पास कितना कैश है जिसका इस्तेमाल हमें इस बिज़नेस के लिए करना हैं| अगर लोन लेते है तो useउसे कैसे चुकायेंगे? कितने स्टाफ होंगे उनका क्या काम होगा? हमें साल में कितना इनकम होगा? करीब करीब पांच साल का एक लेखा जोखा बनाना पड़ता है| तो किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक बिज़नेस प्लान बनाना बहुत जरुरी है|
बिज़नेस के लिए लोन कहाँ से लें? (Where to take a loan for business)
अगर लोन लेना है तो कौन से बैंक से लोन लेना है? क्योंकि सारे बैंक के इंटरेस्ट रेट अलग अलग होते हैं| हमारी सलाह मानें तो किसी गवर्नमेंट बैंक से लोन लें जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि| लोन लेते समय लोन का पेपर ध्यान से पढ़े| आप ये देखे कि बैंक कोई Hidden चार्ज तो नहीं ले रही है| जरुरत पड़े तो किसी एक्सपर्ट की मदद लें| लोन से सम्बंधित सारे documents तैयार कर लें तभी बैंक जाएँ|सरकार ने नए Entrepreneurs के लिए बहुत सारी स्कीम चला रखी है| नए Venture Startup के लिए बहुत सारी सुबिधा प्रदान कर रही है| लोन की कई तरह की स्कीम जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं अन्य योजना के तहत आप लोन ले सकते हैं|
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कौन कौन सी लाइसेंस की जरुरत होगी(License required to start hardware business)
Hardware Business को शुरू करने के लिए कंपनी रजिस्टर करवाना पड़ेगा| जी एस टी नंबर लेना पड़ेगा| इसके अलावे MSME Registration, Udyog aadhar Registration करवाना पड़ेगा|इसमें लाइसेंस भी मैन्युफैक्चरर, व्होलेसलेर और रिटेलर के हिसाब से अलग अलग हो सकता है|
अगर आप छोटे स्तर पर Hardware Business को शुरू करते है तो अपने शहर के हिसाब जो भी जरुरी लाइसेंस हो उसे लेकर ही इस बिज़नेस को शुरू करें ताकि आपको बाद में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े|