जब भी नेटवर्क मार्केटिंग की बात आती है तो हमेश हर एक के मन मे सवाल जरूर आता है की यार ये डायरेक्ट सेलिंग बिजनस क्या है और नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग मे क्या अंतर है?

और इसके साथ साथ लोग पूछते है की अगर नेटवर्क मार्केटिंग को डायरेक्ट सेलिंग कहते है तो फिर ये Multi level marketing (MLM) क्या होता है?

इस तरह के बहोत सारे सवाल लोगों को मन मे आते हैं जब लोग नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग को जॉइन करते है।
आज के आर्टिकल मे हम डायरेक्ट सेलिंग क्या है? हमे डायरेक्ट सेलिंग क्यों करना चाहिए? डायरेक्ट सेलिंग का Future क्या है? डायरेक्ट सेलिंग कंपनी क्या है? डायरेक्ट सेलिंग इंडिया मे कब आया? हमे डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों जरूरी है? Future of direct selling in India, India मे डायरेक्ट सेलिंग बिजनस क्या है? डायरेक्ट सेलिंग के प्रकार कितने है और कौन कौन से है? इन जैसे कई सारे सवालों के बारे मे डीटेल मे बातें करेंगे।
अगर आप सही मे जानना चाहते है की डायरेक्ट Sale क्या है तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। चलिए स्टेप by स्टेप डायरेक्ट सेलिंग की तरफ चलते है।

डायरेक्ट सेलिंग क्या है? What Is Direct Selling?
- डायरेक्ट सेलिंग का मतलब, किसी भी Product की खुद से मार्केटिंग करना और उस product को Customer तक पहुंचाना ही डायरेक्ट सेल है।
- बाकी सारे बिजनस कई सारे लोगों के द्वारा ऑपरैट होते है। फैक्ट्री से Rs 5 का प्रोडक्ट Manufacture होकर निकलता है और Wholesaler के पास जाता है। फिर होल्सैलर वह Rs 5 का प्रोडक्ट Retailer को Rs 10 मे बेचता है। और बाद मे वही प्रोडक्ट रीटैलर, Customer को Rs 15 मे बेच देता है।
- इसी तरह कोई प्रोडक्ट Rs 5 मे Manufacture होता है और लास्ट मे ग्राहक तक वह प्रोडक्ट पहुँचने तक उस प्रोडक्ट की Price Rs 15 हो जाती है। इस तरह से बाकी Business Model काम करते हैं।
- लेकिन डायरेक्ट सेलिंग मे ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। डायरेक्ट सेलिंग कॉम्पनियों के पास अपना खुद का प्रोडक्ट होता है। डायरेक्ट सेलिंग कॉम्पनियाँ उनका खुद का प्रोडक्ट अपने खुद के Warehouse या Manufacturing Plant मे बनती हैं।
- डायरेक्ट सेलिंग कॉम्पनियाँ वह प्रोडक्ट ना तो होल्सैलर को Sale करती है और ना ही Retailer को, अब सवाल आता है की डायरेक्ट सेलिंग कॉम्पनियाँ अपना प्रोडक्ट कैसे Sale करती है? तो जवाब ये है की, डायरेक्ट सेलिंग मे प्रोडक्ट सिर्फ और सिर्फ Distributer द्वारा Sale किया जाता है।
- अब आप लोगों को लगता होगा क्या distributer, sales man की तरह घर घर प्रोडक्ट बेचने के लिए जाता है? बिल्कुल नहीं!
- डायरेक्ट सेलिंग मे लोगों को बिजनस मे Invite करके उनके प्रोडक्ट आपस मे सेल किया जाते है। अगर आप लोगों को समझ नहीं आया तो चलो हमारा खुद का उदाहरण लेकर समझते हैं।
- मानों की एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी आपको Invite करती है। तो वो आपको अपने distributer के द्वारा उनका प्रोडक्ट Sale करती है। वहाँपर आपको कोई wholesaler या Retailer नहीं होता।
- डायरेक्ट सेलिंग मे आपको Rs 5 का प्रोडक्ट सिर्फ Rs 5 मे मिलेगा क्योंकि वहाँ पर प्रोडक्ट directly कंपनी से कस्टमर को दिया जाता है। जैसे की डायरेक्ट कंपनी से आपको बिना किसी Extra चार्ज के।
- इसिकी वजह से इस Business Model को डायरेक्ट सेलिंग कहते है। और लोगों को नेटवर्क के द्वारा प्रोडक्ट Sale किया जाता है इसीलिए इसे Network Marketing और Multi Level Marketing भी कहते है।
- आशा करते है की आपको Direct सेलिंग क्या होती है काफी हद तक समझ आ गया होगा। और समझ भी क्यों नहीं आएगा क्योंकि ये बिजनस मोडेल बहुत ही सरल और सीधा है। अब जानते है Direct selling के Overview के बारें में और जब डायरेक्ट इंडिया मे आया था तब क्या situation थी?
Overview of Direct Selling

डायरेक्ट सेलिंग मे प्रोडक्ट की जानकारी Sale करने वाला Seller यानि की Distributer देता है। डायरेक्ट सेलिंग मे Sale Face to Face होती है वो भी कस्टमर की पूरी मर्जी के साथ और प्रोडक्ट की पूरी जानकारी के साथ।
पहले के समय मे भारत मे (MLM) नेटवर्क मार्केटिंग कॉम्पनियों को बहोत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। MLM मे कोई कानून ना होने के कारण डायरेक्ट सेलिंग कॉम्पनियों को आए दिनों बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
इन्ही डायरेक्ट सेलिंग कॉम्पनियों ने मिलकर Indian Direct selling Association (IDSA) को बनाया। जिसमे Amway डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था।
Direct Selling कंपनी क्या है? Direct selling company kya hai?

या कॉम्पनियाँ Independent Sale के जरिए आदमी से आदमी पर सेलिंग करती हैं। जैसे Amway, Avon, Asort, ये कुछ डायरेक्ट सेलिंग कॉम्पनीस के उदाहरण है।
Direct Selling Companies कैसे काम करती हैं? How Direct Selling works?

ये लोग कंपनी के Employees नहीं होते ये सारे Self Employee होते है और इन सेल्फ एम्प्लॉईस को अपने Rank और रैंक मे होने वाली Sales के आधार पर Comission मिलता है।
आज के समय मे जो भी डायरेक्ट सेलिंग करते हैं उनमेसे ज्यादातर लोग तो Social Media का इस्तेमाल करते हैं। और उसके द्वारा भी ज्यादा से ज्यादा लोगों का नेटवर्क बनाकर Sales Generate करते है जैसे की लोग Affiliate Marketing मे करते है।
अब आपको लग रहा होगा की ये Affiliate Marketing क्या होती है? तो आप हमारा Affiliate marketing वाला आर्टिकल भी पढ़ सकते हो। उसमे आपको अफिलीएट मार्केटिंग के बारें मे पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Direct Selling का future क्या है? What is the Future of Direct selling in 2025 in India?
जिस तरह डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री Negative Phase मे से बाहर निकलकर Positive Phase मे आ रही है उससे तो लगता है की कुछ और दिनों मे ये इंडस्ट्री Growth Phase मे पहुँच जाएगी और दुनिया मे अपना एक औदा बना लेगी।क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री लोगों को Long Term बिजनस प्लेटफॉर्म provide करती है वो भी कम से कम investment में। चलिए दुनिया मे अभी डायरेक्ट सेलिंग के बारें मे जो जो बातें सामने आ रही हैं उसपर थोड़ी नजर डालते है और देखते है की What is the scope of direct selling in 2025।

डायरेक्ट सेलिंग का भविष्य क्या है?
- दुनिया में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में 75% महिलाएं काम करती हैं और 25% पुरुष काम करते हैं ।
- डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में 60 Million ऐसे लोग हैं जो इस काम को सिर्फ प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के लिए करते हैं। इसलिए डायरेक्ट सेल्लिंग में काफी सारे ऐसे लोग होते हैं जो Inactive रहते हैं ।
- पूरी दुनिया में लगभग 15.4 Million ऐसे लोग हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग Industry में कैरियर बनाने के रूप में काम करते हैं ।
- पूरी दुनिया में लगभग 44.5 Million लोग ऐसे हैं जो डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम की तरह करते हैं और इसके साथ अपना कोई Business या Job करते हैं ।
- WFDSA ( World Fedration of Direct Selling Association ) की 2019-20 की रिपोर्ट के According पूरी दुनिया में इस समय लगभग 120 Million लोग डायरेक्ट सेलिंग Industry में हैं और काम करते हैं।
- India में 2025 तक 18000000 ( 1 करोड़ 80 लाख ) कुल डायरेक्ट सेलर्स तयार हो जाएंगे ।
- FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) की रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 तक डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री 64000 करोड़ के बिजनस को जरूर पार कर जाएगी ।



डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों जरूरी है?
लोगों के पास किसी भी काम को ना करने के बहोत सारे कारण हो सकते है। लेकिन किसी काम को करने का एक भी कारण नहीं होता।लेकिन Direct selling मे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यंहापार आपको बहोत सारे ऐसे कारण मिल जाएंगे जिसकी वजह से आपको पता चल जाएगा की डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों जरूरी है? और हर एक इंसान को डायरेक्ट सेलिंग क्यों करनी चाहिए? तो चलिए आपको डायरेक्ट Sale क्यों जॉइन करना है और What are the benefits of Direct Selling बताते हैं।
Direct Selling के फायदे क्या है? डायरेक्ट सेलिंग के Befefits क्या क्या है? In Hindi
- डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँपर आप कम से कम पैसों मे अपना लॉंग टर्म चलने वाला बिजनस शुरू कर सकते हैं।
- डायरेक्ट सेलिंग बहोत फायदेमंद है क्यों की आपको घर बैठे कोई भी प्रोडक्ट कम से कम कीमत मे मिल सकता है और वो भी बिना किसी Extra charge के।
- डायरेक्ट सेलिंग उन लोगों को महत्वपूर्ण Benefit प्रदान करती है जो रीटेल दुकानों को opportunity के रूप में consumers से income अर्जित करने और अपने खुद का बिजनस develop करने का अवसर चाहते हैं।
- डायरेक्ट सेलिंग में स्टार्ट-अप की cost आम तौर पर कम होती है। आमतौर पर, एक मामूली price वाली बिक्री किट शुरू करने के लिए आवश्यक है, और शुरू करने के लिए बहुत कम या अन्य cash commitment नहीं है। यह costs और risks के साथ अन्य businesses के विपरीत है जो बड़े outlays से associated हैं।
- डायरेक्ट सेलिंग उन लोगों के लिए पारंपरिक employment option है जो घरेलू income के पूरक के लिए एक flexible अवसर चाहते हैं, या जिनकी परिस्थितियाँ regular employment की अनुमति नहीं देती हैं।
- consume को डायरेक्ट सेल और interpretation of products, होम डिलीवरी और उदार संतुष्टि गारंटी सहित, प्रदान करने वाली सुविधा और service के कारण direct sales से लाभ होता है।
- Direct sales के अवसर उन लोगों के लिए एक पूरा करियर के रूप में develop हो सकते हैं जिसमे लोग succeed प्राप्त करते हैं और full-time basis पर अपने खुद के direct sales business को आगे बढ़ाने के लिए चुनते हैं।
- डायरेक्ट सेलिंग innovative या विशिष्ट products वाले व्यवसायों के लिए एक distribution चैनल प्रदान करता है जो cost या अन्य कारणों से अन्य retailing बिक्री के लिए suited नहीं हैं।
लेकिन डायरेक्ट सेलिंग के इतने सारे Benefits होने के बाद भी लोग negative लोगों की बातों मे आकार इसको इग्नोर कर देते है और इसकी बुराई करने लगते हैं।
Frequently asked Questions
1. Direct selling India मे कब आया?
साल 1995 और 1996 के दरम्यान भारत मे पहली बार डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत हुई थी। और उसके बाद उस कंपनी के काम करने के तरीके को फॉलो करके इंडिया की कुछ कॉम्पनियों ने डायरेक्ट सेलिंग मे अपनी शुरुआत की थी।2. India ki No.1 Direct selling company कौनसी है?
आज के 2021 के समय मे इंडिया की नंबर 1 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी “Safe Shop” है। यही वो डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो आज के समय मे इंडिया मे रैंक कर रही है।3. Network Marketing करना क्यों जरूरी है?
नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया का फास्ट ग्रोइंग बिजनस है। डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग मे आप खुद तो पैसा कमाते ही है लेकिन, आप दूसरों को पैसा कमाने की Opportunity दे सकते है। आपकी वजह से दूसरों को भी रोजगार मिल सकता है।4. Network Marketing ही क्यों?
जैसे की हमने अभी बताया Network Marketing is the world’s fast-growing business।यही एक एकमेव तरीका ऐसा है जिसमे आप 40 साल मेहनत और ना के बराबर कमाई करने के बजाए 4 साल मेहनत करके lifetime के लिए बहोत सारे पैसे कमा सकते हो और अपने सपने पूरे कर सकते हो। इसी लिए डायरेक्ट सेलिंग or नेटवर्क मार्केटिंग करना जरूरी है।
5. Network Marketing के जनक कौन है?
इंडिया मे नेटवर्क मार्केटिंग के जनक राजीव सिंह है।6. Asia ki No.1 direct selling company कौनसी है?
वैसे तो किसी एक को नंबर 1 कंपनी नहीं बोल सकते लेकिन सभी डायरेक्ट सेलिंग कॉम्पनियों मे से कुछ ऐसी कॉम्पनियाँ है जो Asia मे सबसे टॉप मे है।- Amway
- Kyani
- AIM Global
- Vestige Marketing
- Young Living
- Nikken
- ACN
- Youngevity
- USANA
- Atomy