[Strong] Invitation Call कैसे करते है in Hindi? Network Marketing मे लोगों को कैसे बुलाए?

[Strong] Invitation Call कैसे करते है in Hindi? Network Marketing मे लोगों को कैसे बुलाए?


आज का पूरा आर्टिकल, नेटवर्क मार्केटिंग मे Strong Invitation Call कैसे करते हैं? और डायरेक्ट सेलिंग बिजनस मे लोगों को कैसे बुलाएं इसके उपर है। अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग करते है और आपको लोगों को बुलाने मे या Invitation call मे कोई समस्या है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ये समस्या भी दूर हो जाएगी।

नेटवर्क मार्केटिंग मे Strong Invitation Call कैसे करें ये जानने से पहले हम नेटवर्क मार्केटिंग क्या है इसके बारें मे थोड़ा जान लेते हैं। इसके बारें हमने पहले से ही हमारे एक आर्टिकल मे हमने नेटवर्क मार्केटिंग के बारें मे पूरी detail मे जानकारी दी हुई है।

फिर भी जो लोग नहीं जानते की डायरेक्ट सेलिंग क्या होती है? उनको इसके बारें थोड़ी idea मिल जाएगी। और उसके बाद हम detail मे देखेंगे के नेटवर्क मार्केटिंग मे लोगों को कैसे बुलाएं?

क्या है नेटवर्क मार्केटिंग?​

Def:

नेटवर्क मार्केटिंग एक business model है जिसमें बिज़नेस develop करने के लिए एक distributer नेटवर्क की आवश्यकता होती है। आमतौर पर ऐसे व्यवसाय को Multi Level Marketing भी कहते हैं, जिनमें Payouts एक से अधिक Levels पर होते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग प्रोग्राम में कम से कम Investment की सुविधा होती है। आमतौर पर product sample किट खरीदने के लिए केवल कुछ पैसे और Product को सीधे friends, family और अन्य रिश्तेदारों और संपर्कों को सेल करने का अवसर होता है।

बहोत सारे नेटवर्क मार्केटिंग प्रोग्राम participants को अन्य sales representatives की Invite करने के लिए कहते हैं। इससे उनके टीम मे बढ़ोतरी होती है और टीम मे जो भी सेल्स होंगी उनसे उन सभी के लिए Income जेनरैट होती है।

Network Marketing मे Invitation Call कैसे करें?​

जैसे की हमें देखा और हमे पता है, नेटवर्क मार्केटिंग or डायरेक्ट सेलिंग बिजनस लोगों के नेटवर्क के उपर निर्भर है। कहने का मतलब है की वैसे तो सभी प्रकार के बिजनस को लोगों के नेटवर्क की जरूरत होती है। बिना नेटवर्क के कोई बिजनस नहीं रन कर सकता।

लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग मे ऐसा नहीं है। नेटवर्क मार्केटिंग मे लोगों को हमारे बिजनस मे आने के लिए और हमसे जुडने के लिए ईनविते करना पड़ता है, लोगों की या distributers की टीम बनानी पड़ती है।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस मे इससे संबंधित बहोत सारे सवाल खड़े हो गए हैं। नए लोग हमेशा कुछ चीजों से परेशान रहते है की डायरेक्ट सेलिंग मे Invitation call कैसे करते हैं? How to do Invitation Call in network marketing? MLM मे लोगों को कैसे बुलाएं? नेटवर्क मार्केटिंग मे टीम कैसे बनाए?
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,883
सदस्य
237
नवीनतम सदस्य
sharif khan
Back
Top