Share Market क्या है? What is Stock Market In Hindi?

Share Market क्या है? What is Stock Market In Hindi?


आखिर ये शेयर मार्केट क्या होता है? | What is Stock Market in Hindi? | शेयर बाजार कैसे सीखें चलिये पूरे विस्तार से जानते है 😊

दोस्तों आप लोगों ने Internet पर या फिर आपके आस पास के वातावरण मे Share market या Stock Market का नाम तो सुना ही होगा।

अगर सही में आप लोग भी शेयर मार्केट क्या होता है? 👈 ये सीखने मे रुचि रखते हैं, तो आप लोग एकदम सही पोस्ट पर आए हैं। इस पोस्ट मे हम एकदम विस्तार से जानेंगे की 💯 आखिर में शेयर बाजार क्या होता है? और शेयर बाजार को कैसे सीखते है?

अगर आप एक Beginner भी है तो भी आप अच्छे समझ जाएंगे की, शेयर मार्केट कैसे काम करता है, और हम शेयर मार्केट से पैसे कैसे काम सकते हैं? Share Market से जुड़े हर एक सवाल का जवाब आपको इस Blog के जरिए हम लोग देने की कोशिश करने वाले हैं। जैसे की, ↧↧↧↧
  • शेयर मार्केट क्या होता है? What is Share Market in Hindi ❓
  • शेयर मार्केट कैसे स्टार्ट करें ❓
  • शेयर मार्केट कैसे सीखते है ❓
  • शेयर बाजार में पैसे निवेश कैसे करें ❓
  • शेयर क्या होता है ❓
  • Share कितने प्रकार के होते है ❓
  • कोई भी कंपनी शेयर मार्केट में कब दिखती है ❓
  • शेयर कैसे खरीदे जातें ❓
  • शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए ❓
  • शेयर मार्केट में पैसे कमाने के कितने तरीके हैं ❓
  • शेयर मार्केट मे न्यूनतम कितने पासों से शुरुवात की जा सकती है ❓
  • क्या सच में शेयर मार्केट में रातों रात करोड़पति बना जा सकता है ❓
  • क्या सच में शेयर मार्केट जुआ है ❓
  • शेयर मार्केट का ओपन टाइम और क्लोज़िंग टाइम क्या होता है ❓
✅ इस तरह के बहोत सारे सवाल शेयर मार्केट में आने वाले नए लोगों मे मन में आते हैं। तो इन्ही सारे सवालों के साथ हम Share Market कैसे स्टार्ट करते हैं और Indian Share Market में पैसे कैसे कमाते है ये सीखने वालें हैं।

What is Share Market or Stock Market in Hindi? शेयर मार्केट क्या होता है? 👇👌

दोस्तों आपको मार्केट का मतलब तो पता ही होगा। अगर आप मार्केट का मतलब जानते है तब तो आप आधा शेयर मार्केट शुरुवात मे ही जान गए हो ऐसा समझ लीजिए।

मार्केट or बाजार का मतलब होता है, जहां चीजों को खरीदा और बेचा जाता है। उसी प्रकार शेयर मार्केट ( शेयर बाजार ) एक ऐसी जगह है जहां पर दुनिया भर की बहुत सारी कंपनियां Listed होती हैं। और उन कॉम्पनियों ने शेयर मार्केट में अपनी Company की कुछ हिस्सेदारी यानिकी Shares को जारी किया हुआ होता है, खरीदने और बेचने के लिए। हर एक कंपनी की Share Price अलग अलग होती है।

लोग उन Shares को कम कीमत मे खरीदते है और उसकी कीमत बढ़ जाने पर उसको बेच देते हैं। इससे उनको कुछ प्रॉफ़िट होता है और वे शेयर मार्केट में पैसे कमाते है।

लेकिन कभी कभी कुछ कारणों की वजह से अगर कंपनी को Loss होता है तो ऊसकी Share की price कम भी हो जाती है। जिससे हमे कभी कभी नुकसान भी हो जाता है।

क्योंकि किसी भी कंपनी की Share price उसके बिजनस के अनुसार हर मिनट मे बदलती ( Fluctuate ) रहती है। और तो और आज उसकी शेयर प्राइस कुछ और है तो कल कुछ और होती है।

Stock Market में पैसा Invest करने के पीछे ज्यादातर लोगों का उद्देश्य तो यही रहता है की, वे जो पैसा Stock Market में निवेश करने जा रहें हैं उसका उनको भविष्य मे अच्छा Return मिल सकें।

Stock Market कैसे काम करता है? How Stock Market Works?​

बहोत सारे लोग Stock Market में अपना पैसा इन्वेस्ट तो करना जरूर चाहते है, लेकिन Stock Market की उनको सही Knowledge नहीं होने के कारण वे लोग Share Market में पैसे निवेश करने से डरते है। बहोत सारे लोग तो बिना किसी जानकारी के Stock Market में अपने पैसे निवेश भी कर देते हैं लेकिन, इसी गलती की वजह से वे अपना सारा पैसा गवा भी देते हैं।

जैसे की हम लोग बात कर रहें हैं Stock Market or Share Market के बारें में, शेयर बाजार को बहोत सारे नामों से जाना जाता है। Share Market का Share जो है उसको अपनी सरल भाषा में “हिस्सा” भी कहा जाता है। शेयर बाजार में सब कुछ हिस्सेदारी वाला ही काम होता है।

अब सबसे महत्वपूर्ण बात आती है की Stock Market कैसे काम करता है? क्योंकि शेयर मार्केट क्या है ये तो हमने जान लिया लेकिन अब जानेंगे की शेयर बाजार कैसे काम करता है?

Share Market कैसे काम करता है?​

आसान भाषा मे कहे तो, Stock Market एक डिजिटल मार्केट है। जिसे हम Electronic Market भी कह सकते है। जहाँपर सभी Investors अपने अपने शेयर को आसानी से खरीद भी सकते है और बेच भी सकते है। जो कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड होती है उस कंपनी की हिस्सेदारी को खरीदने और बेचने की जगह को ही Share Market or Stock Market कहा जाता है।

Stock Market में शेयर को खरीदना और बेचना Exchange के माध्यम से होता है। अब आपके मन में सवाल या रहा होगा की Share Market में Exchange क्या होता है? 😊 चिंता ना करें आपके सभी सवालों के जवाब आपको इस Blog पर मिल जाएंगेज। 💯

भारत में दो सबसे बड़े Stock Exchange है :-​

  1. BSE ( Bombay Stock Exchange )
  2. NSE ( National Stock Exchange )
शेयर मार्केट मे होने वाला सारा बिजनस इन्ही Exchange के द्वारा ही होता है। BSE ( Bombay Stock Exchange ) जो भारत का सबसे बडा स्टॉक एक्सचेंज है इसकी स्थापना 1875 मे भारत के एक बड़े स्टॉक एक्सचेंज के रूप में हुई थी। और भारत का दूसरा स्टॉक एक्सचेंज NSE ( National Stock Exchange ) इसकी स्थापना 1992 में पहले इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक एक्सचेंज के रूप में हुई थी।

जितनी भी कॉम्पनियाँ शेयर मार्केट में लिस्टेड होती है उन सभी कॉम्पनियों के शेयर की कीमत ( Share Price ) BSE ( Bombay Stock Exchange ) मे दर्ज होती है। हर एक कंपनी की शेयर प्राइस उसके Profit और Loss के अनुसार अलग अलग होती है।

इस तरह इन्ही एक्सचेंज को अपना माध्यम बनाकर हमे Stock Market में काम करना होता है।

तो इस पोस्ट में आपने क्या सिखा​

आशा करते हैं की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इतना तो जरूर जन चुके होंगे की ये Share Market क्या होता है? और सही में Stock Market कैसे काम करता है और हम Stock Market में कैसे काम कर सकते हैं? Share Market कैसे स्टार्ट करें वो भी In Hindi। इसी तरह Stock मार्केट की हर एक समस्या पर हमने आपको समाधान देने की कोशिश की है।

इसीलिए समस्या के अनुसार पोस्ट पढ़ना न भूलें। अगर आप लोग समझ चूकें हैं की Stock Market क्या है? तो इस जानकारी को आपके दोस्तों के साथ Share करना मत भूलिए ताकि वे लोग भी जान सकें की शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाते है।

शेयर मार्केट के संबंध में अगर आपको और कोई भी समस्या है तो Comment में जरूर लिखें ताकि हम आप तक उसका समाधान पहुंचा सकें। ✊
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,674
सदस्य
210
नवीनतम सदस्य
mirag
Back
Top