[India में] डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर क्या है? In Hindi | Future of Direct Sale

[India में] डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर क्या है? In Hindi | Future of Direct Sale


अगर आप भी एक डायरेक्ट सेलर है या फिर डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री मे अपना कदम रखने जा रहें हैं, तो ये आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि आजके पोस्ट में हम नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग का इंडिया में क्या Future है? इस बारे में बात करने वाले है।
अगर आपको डायरेक्ट सेलिंग Stream में रुचि है तो आपको डायरेक्ट सेलिंग के बारे में ये बाते जानना बहुत जरूरी है। डायरेक्ट सेलिंग के ये रेपोर्ट्स आपको एक चीज का अंदाजा लगाकर दे सकते है की, आने वाले समय में डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस किस तरह दुनिया का सबसे तेजी से Grow करने वाला बिजनस बन सकता है।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद, आप अपने आप से एक बात एकदम Confidence के साथ कह सकते है की, हाँ मुझे डायरेक्ट सेलिंग बिजनस क्यों करना जरूरी है? और अगर मै डायरेक्ट सेलिंग बिजनस करता हूँ तो आने वाले समय में मै कहाँ पर हो सकता हूँ? तो चलिए एकदम आसानी से समझते है की भारत में डायरेक्ट सेलिंग का क्या भविष्य है? और हमें डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए?

India ( भारत ) में डायरेक्ट सेलिंग बिजनस का भविष्य | Future of Direct Selling Business In India in 2022 In Hindi​

तो चलिए डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के द्वारा हम जानते हैं की, 2022 में Direct Sale का Future kya है? और क्या हो सकता है? और उसके बाद हम कुछ महत्वपूर्ण Reports के बारे में भी जानेंगे जो की डायरेक्ट सेलिंग के भविष्य को Define करती है।

डायरेक्ट सेल बिजनस से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण बातें​

  • World Federation of Direct Selling Association (WFDSA) की 2019-20 की डीटेल रिपोर्ट के अनुसार इस समय पूरी दुनिया भर में लगभग 120 Million से भी ज्यादा लोग डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री मे Actively कम कर रहे हैं।
  • दुनिया भर में 15 Million से भी ज्यादा लोग ऐसे है जो Direct Selling बिजनस को करियर के रूप मे लेकर भी कम कर रहे है। जो की बहुत अच्छी बात मानी जा सकती है।
  • इसके साथ ही साथ 45 Million से भी ज्यादा लोग Network Marketing or Direct Selling Business को पार्ट टाइम मे करते है। उसके साथ वे अपना जॉब और बिजनस को भी मैनेज करते हैं।
  • पूरी दुनिया में 65 से 70 Million लोग ऐसे भी है जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस सिर्फ और सिर्फ कंपनी के प्रोडक्टस इस्तेमाल करने के लिए करते है। जिसकी वजह से इस बिजनस में इतने सारे लोग Inactive भी है।
  • Network Marketing or डायरेक्ट सेलिंग बिजनस की एक आश्चर्य जनक बात ये है की, इस बिजनस में 76% माहिलाएं और 26% पुरुष कम करते हैं। इसका मतलब यह नहीं है की यह बिजनस सिर्फ महिलाओं के लिए है। यह बिजनस सभी के लिए है।

WFDSA (World Federation of Direct Selling Association) Global Sales Report​

दुनिया भर में बहोत सारे ऐसे देश है जो डायरेक्ट सेलिंग मे अभी बहोत आगे निकल गए है। और आने वाले समय मे वे देश इस क्षेत्र में और भी तरक्की कर सकते है।

WFDSA (World Federation of Direct Selling Association) Global Sales Report


Reports of FICCI on Direct Selling or Network Marketing Business​

Reports of FICCI on Direct Selling or Network Marketing Business

  1. Federation of indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) की डीटेल अनालिसिस रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्ट सेलिंग बिजनस 2025 तक 64000 करोड़ के बिजनस को पर करेगा। जो की हमारे लिए बहोत ही अच्छी बात होने वाली है।
  2. इसी रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2025 तक लगभग 1 करोड़ 80 लाख डायरेक्ट सेलर्स के निर्माण होने की संभावना है।
जैसा की हमने शुरुआत मे बताया था की हमे डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों जरूरी है? और आने वाले समय में 2025 तक डायरेक्ट सेलिंग का Future क्या है In Hindi? ये बातें आपको इस पोस्ट के दौरान देखने को मिल जाएगी। अगर सही मे आपको इस लेख के जरिए आपके सवाल का जवाब मिल गया है की Future of Direct Sale in india 2022 in Hindi तो आप Comment के जरिए जरूर बताएं। और अगर आपको लगता है की इस पोस्ट का औरों को भी फायदा हो, तो पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,674
सदस्य
209
नवीनतम सदस्य
suraj rathod
Back
Top