[Top 3] डायरेक्ट सेलिंग के फायदे और नुकसान क्या है?

दोस्तों अगर आप लोग Direct selling के फायदे और नुकसान के बारें में जानने के लिए यहाँ तक आए हैं तो, जाहीर सी बात है, की आप लोगों को पता होगा की हमें डायरेक्ट सेलिंग बिजनस क्यों करना चाहिए और आने वाले समय में इंडिया में डायरेक्ट सेलिंग का भविष्य क्या है? क्योंकि जब तक हमें यह पता नहीं चलेगा की डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस करना क्यों जरूरी है? तो डायरेक्ट सेलिंग बिजनस के फायदे और नुकसान क्या है ये जानकार कोई फायदा नहीं है।

आगर आपको जानना है की हमारे लिए डायरेक्ट सेलिंग बिजनस करना क्यों जरूरी है तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उस जानकारी को भी पढ़ सकते है। तो चलिए जानते है अब Direct Selling बिजनस के फायदे और नुकसान के बारें में, बने रहिए आखिर तक ….

Direct Selling के सबसे बड़े फायदे | Benefits of Direct Selling Business​

  • दोस्तों डायरेक्ट सेलिंग बिजनस करने का पहला और सबसे बडा फायदा है, की यह हमारा खुद का बिजनस होता है। इसमे हमारा कोई boss नहीं होता। हम खुद हमारे boss होते हैं।
  • सिर्फ डायरेक्ट सेलिंग ही एक ऐसा बिजनस है जो बाकी बिजनस की तुलना में सबसे कम से कम लागत में शुरू कीया जा सकता है।
  • यह बिजनस करने के लिए आपको कोई बड़ी Degree या फिर कोई ज्यादा Experience की आवश्यकता नहीं है। 18 साल से ज्यादा उम्र कोई भी युवक इस बिजनस को आसानी से कर सकता है।
  • इस बिजनस को करने के लिए आपको कोई बड़ी कंपनी बनाने की या फिर बड़ी बिल्डिंग खड़ी करने की जरूरत नहीं है, इसको आप अपने घर से भी कर सकते हो।
  • डायरेक्ट सेलिंग में आपके ऊपर समय की कोई पाबंदी नहीं है। आप जैसे चाहे अपने हिसाब से समय निकालकर इस बिजनस को आसानी से कर सकते है। इसके आपको समय की पूरी आजादी मिल जाती है।
  • डायरेक्ट सेलिंग में Profit या income की कोई मर्यादा नहीं है। आपके कम के हिसाब से आप जितना चाहे उतना आराम से कमा सकते हो।
  • इस बिजनस को करते समय आप पैसे तो कमाएंगे ही लेकिन, बिजनस करते करते आपको रोज नए नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, हर रोज कुछ नया सीखने को मिलेगा।
  • काम करते करते अगर आप इस बिजनस में अछि महारत हासिल कर लेते हैं तो एक दिन यह बिजनस आपको Passive Income देने वाला Source भी बन सकता है।
  • और एक सबसे बडा फायदा इस बिजनस में यह है की, इसमे हमे मन चाही इज्जत और सम्मान भी मिलता है, जिसकी वजह से हमे खुद को बडा गर्व महसूस होता है।

Direct Selling Business के नुकसान​

  • दोस्तों जिस तरह अच्छी से अच्छी चीज के भी बहोत सारे नुकसान होते हैं, वैसे ही डायरेक्ट सेलिंग के भी कुछ नुकसान है जो कहीं न कहीं आपको पता होने बेहद जरूरी है।
  • ये बात तो सच हैं की डायरेक्ट सेलिंग करने के लिए किसी अच्छी पढ़ाई की आवश्यकता नहीं है लेकिन, दोस्तों इस बिजनस को करने के लिए आपको अच्छी Business Skills की जैसे की, Communication Skill, Marketing Strategies, etc. आदि का होना बहोत ही जरूरी है।
  • डायरेक्ट सेलिंग बिजनस में आपको रेगुलर Income नहीं मिलेगी, इसमे जैसे आपका बिजनस चलेगा और आपकी Sales बढ़ेंगी उसके हिसाब से आपको Income जेनरैट होती है।
  • कई बार डायरेक्ट सेलिंग के बारें में ज्यादा जानकारी न होने के कारण लोग गलत डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं, और अपने पैसे और समय का नुकसान कर बैठते है।
  • डायरेक्ट सेलिंग बिजनस में अगर हम किसी जगह पर कम पड़ जातें हैं, तो सफलता पाने के लिए हमे कई बार बहोत ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ सकता हैः।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,884
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top