दोस्तों Injections का मतलब अस्पताल वाले इन्जेक्शन नहीं है, ये बातों बातों में दिए जाने वाले Injections हैं। इस आर्टिकल में हम लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस में इस्तेमाल कीये जाने वाले 7 Injections के बारें में विस्तार से जानने वाले हैं। दोस्तों अगर आप इस डायरेक्ट सेलिंग बिजनस में नए हैं तो आपके दिमाग में एक सवाल जरूर या रहा होगा की, डायरेक्ट सेलिंग बिजनस में 7 Injections क्या होते हैं?नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस में 7 Injections का इस्तेमाल कैसे करते है? जिस तरह किसी Hospital में एक डॉक्टर किसी मरीज को ठीक करने के लिए अलग अलग प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करता है, और दवाई से ठीक ना होने पर जिस तरह से डॉक्टर Injection का इस्तेमाल करता है, ठीक उसी तरह डायरेक्ट सेलिंग बिजनस में, Prospect के किसी चीज को लेकर Negative हो जाने पर ये 7 Injections लगाए जातें है।
7 Injections लगाना मतलब हमारे पार्टनर को अच्छी तरह से हैन्डल करने के लिए सही बातों का सही समय पर इस्तेमाल करना, इसिको 7 Injections लगाना कहते है। तो चलिए विस्तार से जानते है, की Network marketing में वे 7 Injections कौनसे है? जिससे हम हमारे डायरेक्ट सेलिंग बिजनस को अच्छे से ग्रो कर पायें।
7 Injection
- Value of Chance
- Build Dreams
- Value of System
- Value of Leaders
- Zipper Mouth
- Meet To Smart Seniors
- Back to Learning
Value of Chance
Value of Chance यह सबसे पहला और सबसे ज्यादा फायदेमंद Injection है, अगर इसे ठीक से इस्तेमाल कीया जाए तो। इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल हमे ट्रैनिंग / Seminar से एक दिन पहले करनी है, जिस दिन नया प्रोस्पेक्ट आपके पास आता है। अगर आपने प्रोस्पेक्ट को अपने बिजनस मे आने के लिए Invite कीया है तो इसका मतलब आपने उसको कुछ अच्छा करने का एक मौका दिया है, एक Chance / Opportunity दी है। तो इसी तरह उस प्रोस्पेक्ट को उस chance की value क्या है? ये बताना बेहद जरूरी है। उसको बताओ को यहाँ पर बहोत सारे लोगों का काम करने का सपना है, लेकिन उन लोगों को यह मौका नहीं मिलता तुम किस्मत वाले हो की तुम्हें ऐसी कंपनी के साथ बिजनस करने का मौका मिल रहा है। यहाँपर आए तो बहोत सारे लोग थे अपनी उम्मीदें लेकर, लेकिन उनमेसे सिर्फ तुम्हें कुछ लोगों को ही मौका दिया है। इस तरह से उसको आपके द्वारा दिए गए Chance की वैल्यू दिखनी है।Build Dreams
इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल आपको उस समय करना है जब Prospect को दिए गए Chance की वैल्यू दिखने के बाद ठीक Seminar के एक दिन पहले। इसमे prospect को सपने दिखाओ, मतलब की उसके सपनों को उसके goals को उसके द्वारा ही जान लो। अगर उसके कोई सपने नहीं है, उसके पास कोई Reason नहीं है, की उसको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस क्यों करना है? तो आपका काम है उसके सपने बनाओ, उसे बताओ की तुम्हारे लिए नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस करना क्यों जरूरी है? क्योंकि, अगर आपके पार्टनर के कोई सपने नहीं होंगे, कोई Strong Reason नहीं होगा की उसको बिजनस क्यों करना है, तो वो आपके बिजनस में Interest नहीं लेगा बस आपका Seminar सुनेगा और चल जाएगा। इसी लिए हम जिस भी पार्टनर को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस में लाना चाहते है उसको सपनों को तयार करने का, उसके सपनों को बडा बनाने का काम हमारा है।Value Of System
इस Injection का इस्तेमाल ट्रेनिंग का पहला दिन खतम होने पर करना है क्योंकि पहले दिन के बाद प्रॉस्पेक्ट को समझ में आ जाता है, कि यहां कोई जॉब वगैरा नही होता यहाँ पर सिर्फ बिजनेस कीया जाता है। अब आपका प्रोस्पेक्ट सोच सकता है की यार यहाँ तो बिजनस होता है। और मैंने तो काभी बिजनस कीया नहीं, ऐसे वह थोड़ा negative हो सकता है। इसीलिए उसको हमारी कंपनी के सिस्टम की वैल्यू दिखनी है। उसको बताना है की अभी तुम्हारी ट्रैनिंग कम्प्लीट हुई नहीं है, ट्रैनिंग पूरी होने के बाद तुम्हें पूरा सिस्टम समझ या जाएगा। जिस तरह हम सालभर का खाना एक दिन में नहीं कहा सकते, उसी तरह हम पूरी जानकारी एक दिन में हासिल नहीं कर सकते। इसीलिए पहले पूरी ट्रैनिंग खतम करो और फिर बिजनस को समझो।Value Of Leaders
अपने प्रोस्पेक्ट के सामने कंपनी के सभी Seniors or Leaders की अच्छे से तारीफ करनी है और उसके मन में सभी के प्रति Respect बनानी है, वैल्यू बनानी है और उसको बताना है, की किस तरह से इन लोगों ने इस कंपनी के साथ बिजनस करके अपने Life को बेहतर बनाया और किस तरह से वे लोग आज एक अच्छी जिंदगी जी पा रहे हैं।Zipper Mouth
Training के दौरान जब senior Advisor class खतम हो जाती है तब इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल करना है। क्योंकि, इस क्लास के बाद प्रोस्पेक्ट यह जान जाता है की, यहाँपर बिजनस करने से पहले कंपनी के प्रोडक्ट को One time Purchase करना पड़ता है। जब प्रोस्पेक्ट यह बात पता चलती है, तब प्रोस्पेक्ट थोड़ा Negative हो जाता है, और मेरे पास पैसे नहीं है, ऐसे बोलके घर की प्रॉब्लेम्स को हमारे सामने रखना शुरू कर देता है और उलटे सीधे सवाल करना शुरू कर देता है। उस समय सिर्फ बस इतना करना है की, उसके सवालों के जवाब सिर्फ सवालों से ही देने है। और उसका मुहँ बंद करना है।Meet To Smart Seniors
इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल तब करना है, जब आपका प्रोस्पेक्ट आपको बिजनस को जॉइन कर लें, जॉइनिंग के बाद अपने प्रोस्पेक्ट को सभी seniors से मिलवाना है, और उसे बताना है, की हमारी कंपनी का प्लस पॉइंट यही है की हमे बहोत ही अच्छे और Supportive Seniors मिलें है। हमारे seniors हमे बिजनस में आने वाली हर एक समस्या में हमारी बहोत ही अच्छे से मदद करते है। इस तरह से उसको आपकी पूरी टीम से मिलवाना है। और Teamwork के benefits के बारें में बताना है।Back To Learning
यह इन्जेक्शन 7 Injections मेसे सबसे आखिर वाला इन्जेक्शन है जिसका इस्तेमाल पार्टनर के बिजनस में जॉइन होने के बाद करना है। उसने बिजनस तो जॉइन कर लिया , लेकिन अभी वह नया है, और उसको अपने बिजनस में Independent बनाने के लिए उसको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस सीखने में मदद करते रहनी है।आशा है की आपको डायरेक्ट सेलिंग में इस्तेमाल कीये जाने 7 Injections क्या होते हैं उसकी पूरी जानकारी मिल गई हो, अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपनी टीम के साथ जरूर शेयर करें और Comments में जरूर बताएं की अगली पोस्ट आप लोग किस विषय पर चाहते है।