- दोस्तों, हर कोई आसानी से Network marketing में तो आ जाता है। लेकिन इस इंडस्ट्री में आने के बाद सबसे पहले सबके सामने अगर कोई सवाल आता है तो वो है की नेटवर्क मार्केटिंग में Strong Invitation Call कैसे करें? How do I Call a Strong Invitation Call in Network Marketing?
- क्योंकि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में आते हैं और आपको यही चीज पता नहीं हैं की Invitation Call कैसे करें? तो आपके लिए ये बात बहोत ही हानिकारक है। क्योंकि, यही तो चीज इस बिजनस में सबसे पहले होती है। इसके बाद ही बाकी की चीजें होती है।
- Network Marketing / Direct Selling बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक मजबूत टीम बनानी बहोत जरूरी है और एक मजबूत टीम बनाना आसान नहीं है। नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को आपका Presentation सुनने के लिए तयार करना बहोत ही मुश्किल है।
- काभी काभी हम लोग कई सारे लोगों को इस बिजनस के बारें में बताने के लिए मीटिंग में बुलाते है लेकिन बहोत बार ऐसा होता है की लोग आने से मना कर देते हैं। उस समय हम लोग बहोत चीड़ जातें हैं। इसी तरह इस बिजनस में अगर हम लोगों को अपने बिजनस मे Invite करने के तरीकों को कंट्रोल कर लेते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस हमारे लिए काफी हद तक आसान हो सकता है।




Invitation Call In Network Marketing In Hindi
कम से कम समय में Invitation करने की कोशिश
ज्यादातर लोग अपनी पहली Meeting के दौरान बहुत ही ज्यादा बातें करने लगते हैं। यह सबसे बड़ी गलतियाँ हैं जो वे अपने Invitation Call के दौरान करते हैं।Prospect से बहुत ज्यादा बात न करें, कृपया अपनी अगली मुलाकात के दौरान Share करने के लिए कुछ कुछ बातें अपने पास रखें।
कभी-कभी आपकी संभावना यह चीज जानने के लिए बहुत उत्सुक हो जाती है कि आगे बढ़ने के लिए अगला कदम क्या होगा। Meeting से पहले सारी चीजें बात देने की गलती न करें।
यह बातें मत भूलो कि आपके पास बहोत अच्छी Opportunities हैं जिन्हें डीटेल से समझाना आसान नहीं है।
एक बार में पूरी जानकारी Share करने पर नियंत्रण रखें। आपके द्वारा या फिर Videos or Presentations के माध्यम से बिजनस की पूरी जानकारी लेने के लिए प्रोस्पेक्ट को मीटिंग्स में भाग लेने दें।
सफलता की कहानियों को हमेशा उनके साथ share करें ताकि उन्हें इस बारे में उत्साहित किया जा सके कि आपका MLM business उनके जीवन को भी कैसे बदलने वाला है।
याद रखें कि यह Invitation Phase आपकी Prospects को आपके MLM बिजनस में गहराई तक ले जाने के लिए महत्वपूर्ण है।
बिना किसी अपेक्षा के Invitation करें।
जब आप अपने भाइयों या फिर दोस्तों को अपने बिजनस में बुलाने के लिए उनसे संपर्क करते हैं, तो यह न समझे की वो लोग मना कर देंगे या फिर मेरी बात से सहमत नहीं होंगे। एकदम खुलें दिमाग से उनके पास जाएं और उनको अपने बिजनस के बारें में आराम से सारी जानकारी दें।अगर आप ऐसा सोच कर जाएंगे की, आज उनको Invite कर के ही रहेंगे, तो आप प्रोस्पेक्ट के बिजनस में आने के लिए Force भी कर सकते हो। इसकी वजह से क्या होगा, आपका प्रोस्पेक्ट आपको न भी बोल सकता है। इस Attitude की वजह से आप अपनी पूरी बात खुल कर नहीं कह पाएंगे।
अपने बिजनस को अपने प्रोस्पेक्ट्स के साथ शेयर करने के लिए और उसे अपने बिजनस मे लाने के लिए दी गई strategy का इस्तेमाल एकदम अच्छी तरह से कर सकते हो। उनको सारी चीजें पूरी ईमानदारी से बताओ, कोई फरक नहीं पड़ेगा की वो आपके बिजनस में शामिल होंगे या नहीं होंगे।
सारी बातें होने के बाद आप आपके द्वारा बेचे जाने वाले products और उनके द्वारा होने वाली आपकी income को उनके साथ शेयर कर सकते हैं। शुरुआत में ही Income के बारें में बातें न करें।
बात मत करो
Stop! जब आपको ऐसा लगने लगे की, आपका prospect आपके बिजनस में थोड़ी दिलचस्पी दिखा रहा है, तो बात करना Continue ना रखें। हमेशा हम लोग एक गलती करते है, की जब हमे लगता है की हमारा प्रोस्पेक्ट interest दिखा रहा है बिजनस में आने के लिए, तो हम लोग उससे ज्यादा बात करना शुरू कर देते हैं जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं करना है।काभी भी अपने Interested प्रोस्पेक्ट्स को परेशान नहीं करना है और उनका पीछा नहीं करना है। ये एक golden rule है प्रोस्पेक्ट को जल्दी से जल्दी बिजनस में लाने का।
आप प्रोस्पेक्ट के साथ जितना ज्यादा बोलेंगे उतना ज्यादा आप फसते जाएंगे। इसीलिए ज्यादा बात नहीं करनी है।
जब प्रोस्पेक्ट नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस के बारें में पहली बार सुन रहा होता है, तो पहली बार में नेटवर्क मार्केटिंग के बारें में ज्यादा समझ पाना प्रोस्पेक्ट के लिए बेहद मुश्किल होता है। इसीलिए प्रोस्पेक्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए आप CD, readymade Videos, Internet, इन Third party चीजों इस्तेमाल कर सकते हैं।
Prospect का जो भी response हो उसको आपको Accept करना है।
अगर आपका प्रोस्पेक्ट आपके Proposal को मना करता है, तो आपके उस रीजेक्शन को face करना पड़ेगा। आपमे Rejection Face Attitude होना बहोत जरूरी है।प्रोस्पेक्ट के मना करके के बाद उसकी इन्सल्ट बिल्कुल नहीं करनी है। प्रोस्पेक्ट के ना बोलने के बाद आपको उसके साथ एकदम positively react करना है।
क्योंकि ग्राहक का “ना” कुछ महीनों में या कुछ सालों में “हाँ” में बदलने की संभावना होती है।
यह जानने की कोशिश करें की Prospect आपके बिजनस मे शामिल होने से मना क्यों करते है।
लोगों को बिना जवाब के नेटवर्क मार्केटिंग में लाने के लिए परेशान करने के बजाए, आपको उनसे यह पूछना चाहिए की, वो नेटवर्क मार्केटिंग में क्यों नहीं आना चाहते?क्या उनको नहीं लगता की उन्हे Financial Freedom मिलें? क्या हमारे प्रोडक्टस के साथ उनका कोई लेना देना नहीं है? क्या उनके हिसाब से ये लोगों को जोड़ने वाला बिजनस है?
ऐसे बहोत सारें कारण हो सकते है, जिसकी वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस मे नहीं आना चाहते है। इसिलए यह पता लगाना बहोत ही महत्वपूर्ण है की Prospect हमारे बिजनस Proposal ना क्यों बोल रहा है? लोग नेटवर्क मार्केटिंग में क्यों नहीं आना चाहते?
इससे आपको आपके Invitation Call के तरीके को Improve करने मे मदद मिल सकती है।
हमेशा Referrals के लिए जरूर पूछें
अपने बिजनस की डायरेक्ट मार्केटिंग करने का यह एक उत्तम उपाय है। अगर किसी कारणवश आपका प्रोस्पेक्ट आपके बिजनस मे जुडने से मना कर देता है, तो आपको उसको directly बोल सकते हो की, हमे पता है की ये चीज आपके लिए suitable नहीं है, लेकिन अगर आपके नजर में कई ऐसे लोग हैं जो इस तरह की चीजों मे रुचि रखते है, तो आप उनके बारें में हमे जरूर बताएं।इस तरह से यह करके आप Rejection से भी Indirectly Invitation call ले सकते है। जिससे आपकी मेहनत जाया होने से बच सकती है।
Conclusion:
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस में लोगों को कैसे Invite करें, इस पर महारत हासिल करना एक प्रकार की कला है। और यह कला आपके डायरेक्ट सेलिंग/ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस को बढ़ाने के लिए बहोत ही आवश्यक है।इसीलिए हमने पहले ही बताया है की, हमे Result की तरफ ध्यान नहीं देना है की आगे क्या होगा? हमे बस बिना किसी अपेक्षा के सारी चीजें करते जाना है। ये हमारे MLM बिजनस का हिस्सा है, इसीलिए कुछ भी Personally नहीं लेना है।
आशा करते हैं की आप जिस समस्या को लेकर हमारी वेबसाईट पर आए थे की नेटवर्क मार्केटिंग में Strong Invitation Call कैसे करते हैं? नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को बुलाने का सबसे आसान तरीका कौनसा है? इसके बारें में आवश्यक जानकारी मिली होगी।
इस प्रकार की जानकारी के लिए बने रहिए हमारी वेबसाईट पर।
पिछला संपादन: