दोस्तों सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है की, Attitude क्या होता है? उसके बाद हम जानेंगे की Network Marketing me 5 Attitude kya hota hai?
दोस्तों Attitude का मतलब होता है “नजरिया” किसी भी चीज को देखने का जो हमारा नजरिया होता है, उसिको हम लोग नजरिया कहते है। अब आपको सवाल आ रहा होगा की नेटवर्क मार्केटिंग में attitude की क्या जरूरत होती है? तो इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद मिल जाएगा।
कई लोग सवाल करते है की Asort में 5 Attitude क्या है और कौनसे है in Hindi? जबकि ऐटिटूड सभी लोगों के लिए कंपनी के लिए समान ही होता है। तो पढ़ते रहिए इस पोस्ट को आखिर तक।
Network Marketing me 5 Attitude kya hai | 5 Attitude in Asort In Hindi
- Positive Attitude
- Learning Attitude
- Businessman Attitude
- Rejection Face Attitude
- Never Give up Attitude
Positive Attitude in Network Marketing:
दोस्तों कोई भी काम हो, चाहे वह Job हो या Business हो या फिर वो पढ़ाई क्यों ना हो हर एक चीज में हमे Positive सोचना बेहद ही जरूरी होता है। क्योंकी हम अपने passion के लिए जैसे सोच रखते है हमे उसका रिजल्ट भी एकदम वैसा ही मिलता है। इसी तरह अगर हम अपने काम के प्रति Positive Thinking रखेंगे तो हमे आखिर में Result भी positive ही मिलेंगे। नेटवर्क मार्केटिंग में भी ये चीज समान काम करती है, अगर आप खुद में एक Positive Attitude रखते है तो आप अपने काम में आधे सफल हो जाते हैं।
Learning Attitude in Network Marketing:
Learning attitude का मतलब तो आपको टाइटल पढ़कर ही समझ आ गया होगा। हमे हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए। खुद में अपने मन से रोज कुछ ना कुछ नया सीखने की आदत होती चाहिए। क्योंकी हम जितना ज्यादा सीखते हैं उतना ही आगे बढ़ने की ताकत रखते है। इसीलिए हमेशा सीखते रहना चाहिए। नेटवर्क मार्केटिंग में आपको कुछ ना कुछ नया सीखने का मौका हर रोज मिलता है। आपको सिर्फ खुद में एक Learning Attitude रखना है और उसके साथ आगे बढ़ना है।
Businessman Attitude in Network Marketing:
अगर हमे Businessman बनाना है, तो सबसे पहले आपको एक बिजनेसमैन की तरह सोचने की कला को अपने अंदर लाना होगा। और वह लाने के लिए आपको खुद में Confidence होना जरूरी है, आपको आपके बिजनस के प्रति पूरा ज्ञान होना बेहद जरूरी है, लोगों से बात करने का तरीका, आपकी सोच etc. ये सभी चीजें आपको खुद में Businessman Attitude लाने के लिए जरूरी है।
Rejection Face Attitude in Network Marketing:
दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जिसको अपनी जिंदगी में, अपने काम में, अपने Job or Business में या फिर अपनी निजी जिंदगी में Failure ना आया हो। क्योंकी हर कोई नई चीज करते समय हमे शुरुआत में बहोत सारे Rejections का सामना करना पड़ता है। लेकिन आपको उन rejection को देखकर कमजोर नहीं होना है, आपको अपने लक्ष्य को लेकर जिद्दी होना बेहद ही जरूरी है की, मुझे तो यह करना है मतलब करना ही है। आपको बस जीत मिलने तक लगातार करते रहना है, गलतियाँ होंगी, आप बार बार गिरोगे, लेकिन आपको उन गलतियों से सिख लेनी है, ना की उनसे हताश होकर पीछे हटना है। आपमे बस एक rejections को face करने का ऐटिटूड होना चाहिए। अगर यह आपके अंदर है, तो आप जीत मिलने तक रुकेंगे नहीं।
Never Give up Attitude in Network Marketing:
Never Give up attitude का मतलब ही होता है, की कभी हार नहीं माननी चाहिए। अगर हम Businessman बनने की सोच रखते है, तो हमारे अंदर काभी हार ना मनाने का भी Attitude होना बेहद जरूरी है। रास्ते में कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आए, हमे कितनी बार भी क्यों ना Failure आयें, हम बिजनस के प्रॉफ़िट और लॉस में कितना भी क्यों ना गिर जाएं, हमारा बिजनस अगर कुछ दिनों से नहीं चल रहा है, तो हताश नहीं होना है। बिजनस में काभी कभी बुरे दिन भी देखने पड़ते है। इसलिए कभी हर नहीं माननी चाहिए, क्योंकी यही चीज आपको एक दिन बहोत आगे लेकर जा सकती है।
Conclusion:
दोस्तों आशा है, की आपको सही से समझ आ गया होगा की नेटवर्क मार्केटिंग में 5 Attitude क्या और कौनसे होते है? और जिन लोगों का सवाल था की 5 Attitude In Asort in Hindi? तो आशा है की उनको भी उनके सवाल का जवाब मिल गया होगा। आप लोगों को पोस्ट कैसी लगी comment में जरूर बताएं।