bhakto ko darshan de gao re lambi sudh wale

भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले – यह गीत गणेश की आराधना करने वाले उनसे प्यार करने वाले भक्तों को बेहद ही पसंद आता है। भक्त जब किसी संगतिया बैठक में यह गीत गाते हैं तो वह स्वयं झूम कर तो गाते ही हैं साथ में श्रोता गण भी इस गीत को सुनकर झूमने और गाने लगते हैं।

मन से सभी प्रकार के भावों को निकाल कर बस भक्ति और आराधना का भाव भर जाता है।

Bhakto ko darshan de gao re lambi sudh wale​

भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले​

” वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ,

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। ।”


भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले ,
भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले ,
भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले ,

भक्तों ने पूछा देवा नाम तेरा क्या है

भक्तों ने पूछा देवा नाम तेरा क्या है
गणपति नाम बता गयो रे , लंबी सूंड वाले
गणपति नाम बताएं गयो रे ,लंबी दौड़ वाले

भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सोने वाले
भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले। ।

भक्तों ने पूछा देवा धाम तेरा क्या है ,
भक्तों ने पूछा देवा धाम तेरा क्या है ,
सिद्धिविनायक बताएं गयो रे , लंबी सूंड वाले

सिद्धिविनायक बताएं गयो रे लंबी सूंड वाले

भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले
भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले। ।

भक्तों ने पूछा देवा वस्त्र तेरा क्या है ,
भक्तों ने पूछा देवा वस्त्र तेरा क्या है ,
पीला पितांबर बताए गयो रे , लंबी सूंड वाले

पीला पितांबर बताएं गयो रे , लंबी सूंड वाले

भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले
भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले। ।

भक्तों ने पूछा देवा भोग तेरा क्या है ,
भक्तों ने पूछा देवा भोग तेरा क्या है ,
मोदक लड्डू बताएं गयो रे , लंबी सूंड वाले
मोदक लड्डू बताएं गयो रे , लंबी सूंड वाले
भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले
भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले

भक्तों ने पूछा देवा वाहन तेरा क्या है

भक्तों ने पूछा देवा वाहन तेरा क्या है

मूषक वाहन बताएं गयो रे लंबी सूंड वाले

मूषक वाहन बताए गए हो रे लंबी सूंड वाले
भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले

भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सुनो वाले

भक्तों को दर्शन दे गयो रे लंबी सूंड वाले

 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,884
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top