Sita vivah geet gauri puja – प्रस्तुत गीत सीता के द्वारा गौरी पूजन का है इस गीत में सीता विवाह से पूर्व राम को वर के रूप में प्राप्त करने के लिए पुष्प वाटिका में गौरी पूजन करती है और उनको वर के रूप में प्राप्त करना चाहती है।
इस पूजन के लिए सीता अपने विश्वासपात्र सखी – सहेलियों के साथ जाती है , इस गीत के माध्यम से उस समय के परिवेश को उतारने का प्रयत्न किया गया है। सीता के हाथों में कंचन थाल है जिसमें पूजा की सभी सामग्रियां है और सखियां मंगलाचार करती हुई गौरी पूजन कर रही हैं।
सीता ने किस प्रकार का श्रृंगार किया हुआ है और किस प्रकार की साड़ी पहनी हुई है जो मनोहारी है , यह सब देवी दुर्गा गौरी की प्रसन्नता के लिए है। मां का आशीर्वाद से ही राम को पृथ्वी लोक पर प्राप्त कर सकती है , ऐसा मानते हुए सीता गौरी पूजन के लिए प्रस्तुत हुई है।
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
संग सखिन के जनक नंदिनी
संग सखिन के जनक नंदिनी
चली मुदित मनहारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गोरी चली सिया प्यारी
कंचन जड़ीत थाल शुभरन के
कंचन जड़ीत थाल शुभरन के
दधि लोचन फल सुपारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गोरी चली सिया प्यारी
गावत मंगल गीत मनोहर
गावत मंगल गीत मनोहर
गावत मंगल गीत मनोहर
गावत मंगल गीत मनोहर
पहने कुसुम रंग साड़ी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजा किन्ही अधिक अनुरागी
पूजा किन्ही अधिक अनुरागी
निज अनुरूप सुभग वर मांगी
निज अनुरूप सुभग वर मांगी
पूजन गौरी सलीसिया प्यारी
पूजन गौरी सलीसिया प्यारी
कंचन थाल कपूर की बाती
कंचन थाल कपूर की बाती
आरती करत सखीं सब प्यारी
आरती करत सखीं सब प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गोरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली , गौरी चली ,
गौरी चली सिया प्यारी
इस पूजन के लिए सीता अपने विश्वासपात्र सखी – सहेलियों के साथ जाती है , इस गीत के माध्यम से उस समय के परिवेश को उतारने का प्रयत्न किया गया है। सीता के हाथों में कंचन थाल है जिसमें पूजा की सभी सामग्रियां है और सखियां मंगलाचार करती हुई गौरी पूजन कर रही हैं।
सीता ने किस प्रकार का श्रृंगार किया हुआ है और किस प्रकार की साड़ी पहनी हुई है जो मनोहारी है , यह सब देवी दुर्गा गौरी की प्रसन्नता के लिए है। मां का आशीर्वाद से ही राम को पृथ्वी लोक पर प्राप्त कर सकती है , ऐसा मानते हुए सीता गौरी पूजन के लिए प्रस्तुत हुई है।
Sita vivah geet gauri puja
पूजन गौरी चली सिया प्यारीपूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
संग सखिन के जनक नंदिनी
संग सखिन के जनक नंदिनी
चली मुदित मनहारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गोरी चली सिया प्यारी
कंचन जड़ीत थाल शुभरन के
कंचन जड़ीत थाल शुभरन के
दधि लोचन फल सुपारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गोरी चली सिया प्यारी
गावत मंगल गीत मनोहर
गावत मंगल गीत मनोहर
गावत मंगल गीत मनोहर
गावत मंगल गीत मनोहर
पहने कुसुम रंग साड़ी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजा किन्ही अधिक अनुरागी
पूजा किन्ही अधिक अनुरागी
निज अनुरूप सुभग वर मांगी
निज अनुरूप सुभग वर मांगी
पूजन गौरी सलीसिया प्यारी
पूजन गौरी सलीसिया प्यारी
कंचन थाल कपूर की बाती
कंचन थाल कपूर की बाती
आरती करत सखीं सब प्यारी
आरती करत सखीं सब प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गोरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली , गौरी चली ,
गौरी चली सिया प्यारी