उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला पर सुंदर देशभक्ति शेरों शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज

Here you can get the best collection of Hindi Shayari on Deoria District, You can use it as your hindi whatsapp status or can send this Deoria District Hindi Shayari to your facebook friends. These Hindi sher on Deoria District is excellent in expressing your emotions and love.

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला पर सुंदर देशभक्ति शेरों शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज


U.P -52 देवरिया जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Deoria District In Hindi :-​

ऐसी कोई तारीफ ही नहीं है,
जो देवरिया की तारीफ कर सके।

दर्द तो शहर के हकीकत ने दिया है,
देवरिया की यादें तो आज भी प्यारी है..

कभी पता जो हमारा किसी ने पूछ लिया
हवा करेगी इशारा देवरिया की तरफ।

जहाँ गीत – गजलें साथ में सब को सुनाई दे,
देवरिया जिला मजहब से परे मुझको दिखाई दे।

सुगन्धित इत्र और देवरिया जिला से मित्र,
बड़े किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

चलो लाज्मी था तेरे शहर देवरिया आना,
कुछ सीखा हो या ना सीखा हो पर संभलना जरूर सीख लिया।

U.P -52 देवरिया जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Deoria District In Hindi :-​

देवरिया की गलियों में मैंने अपने जीवन को संवारा हैं,
बड़े दिन से जमे हो तुम वहाँ, क्या हाल तुम्हारा हैं।

हम देवरिया के वासी हैं,
बदला नहीं लेते, बदल जाते हैं।

दूसरे शहरों में:- तू जानता है मेरा बाप कौन है…?
देवरिया में:- तोहू के मारब तोरे बापो के…
नही त भाग जा इहा से…😂

भाई साहब देवरिया के लोग, परिवार के लिए जान दे सकते है,
पर देहाती रसगुल्ला में हिस्सा बिलकुल नही😆😆

दाल भात खा कर दोपहर में मगरमच्छ की तरह सोना,
ये हर देवरिया जिला वालों के खून में पाया जाता है।

देवरिया जिला में रहकर अगर बन्दूक के साथ फोटो नहीं खिचाई,
तो बाबा तुम्हारा देवरिया में रहना व्यर्थ हो गया।

U.P -52 देवरिया जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Deoria District In Hindi :-​

तेरा हाथ थाम कर देवरिया की राहों पर चलना चाहता हूं?
फिर खुशी मिले या दुख ये मेरा नसीब हैं।

ज़िक्र ए चाय हो….और लब खामोश रहें??
क्या बात करते हो जनाब😅 देवरिया की पहचान है ये😉

हो गए मजबूर दाने दाने के लिए,
चार कंधे भी नहीं मिले अर्थी उठाने के लिए,
छोड़ कर आए थे जो देवरिया को पिछड़ा बोल कर
आज तड़प रहे हैं देवरिया जिला जाने के लिए।

जहाँ सीधे-सादे लोगो का है डेरा,
खुशहाली से भरा वो देवरिया मेरा हैं।

देवरिया में, पैसे से जेब हल्की और दिल के लोग बड़े होते है,
गैरों के मुसीबत में भी अपनों की तरह खड़े होते है।

माना शहर में तुम्हारा वो तरक्की वाला मकान है,
मगर देवरिया में गरीबों के जीवन में भी सुकून और शान है।

खुदा से ही इतनी ताकत पाते है,
देवरिया वाले हर मुसीबत से लड़ जाते है।

U.P -52 देवरिया जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Deoria District In Hindi :-​

जो लोग दिल्ली की दवा से ठीक नही हो पाते है,
वो लोग अक्सर देवरिया की हवा से ठीक हो जाते है।

दिल खुश हो जाता है देवरिया के मेले में,
ख़ुशी का पता ही नही शहर के झमेले में।

जो कल तक टूटा सा था वो जुड़ रहा है,
अब जाकर विकास देवरिया की ओर मुड़ रहा है।

मेरी शहर सी ज़िंदगी में,
वो एक देवरिया सी है।
शांत, स्वच्छ और मासूम।

देवरिया और शहर के लोगों में
उतना ही अंतर होता है
जितना धरती और गमले में
उगे हुए पौधे में होता है।

यूँ तो समेट लाए हर चीज़ देवरिया से मगर,
धागे तुम्हारे नाम के बरगद पे ही रह गए ❤️

ये दौड़ता हुआ शहर है जनाब,
चलना हो तो देवरिया आओ कभी।

U.P -52 देवरिया जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Deoria District In Hindi :-​

दरवाजे से छुपकर देखती है वो रोज मुझे, ♥️♥️
ये देवरिया जिला का इश्क है जनाब, शहर की नौटंकीयां नहीं..!!

बंद कमरों में कहाँ ऐसी सदाएं होंगीं,
ये मेरे देवरिया जिला के बरगद की हवांए होंगी।

दिल्ली की दवा और देवरिया की हवा बराबर होती है।

हमारे लिए तो देवरिया
हमारी ज़िंदगी है साहब।

हसरते बनारस,
बसरते गोरखपुर,
सुरमयी है कानपुर,
और कातिलाना है देवरिया।

यमराज – मैं तुम्हारी जान लेने आया हूं🙄
मैं – ले जाइए__ उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला में रहती है😂

देवरिया जिला नाम ही काफी हैं।

U.P -52 देवरिया जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Deoria District In Hindi :-​

वीरों का बस्ती जवानों का देश,
जिला – देवरिया उत्तर प्रदेश।

देवरिया की ताकत से पुरा ब्रह्मांड डोलता हैं,
ये हम नही हमारा इतिहास बोलता हैं।

तीन ही उसूल हैं हमारे जिले के,
आवेदन, निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन।

अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग हमारी देशभक्ति देख कर ही कह देते है , देवरिया जिला से आएं है।

मान मर्यादा अनुशाशन, यही पहचान हमारी है।
देवरिया से हैं हम, ऊँची शान हमारी है।

जरूरी नइखे कि आज जेल होई काल्ह बेल होई
इ देवरिया जिला हऽ ऐ बाबू एनकाउंटर भी होई और पोस्टमार्टम भी हो जाई😆😆

देवरिया के हई घर में घुस के मार देब।

U.P -52 देवरिया जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Deoria District In Hindi :-​

देवरिया से हैं..,
तो चर्चे हर जगह होंगे ही..।

देवरिया वाले हैं ना जनाब,
इसलिए दिल थोड़ा जल्दी लगा लेते हैं,
लेकिन जिस दिन दिमाग लगाएँगें,
उस दिन औकात दिखा देंगे।
#देवरिया जिला

सच्चे प्यार के लिए कुर्बान हैं देवरिया,
यारों के लिए यार हैं देवरिया,
दुश्मनों के लिए तुफान हैं देवरिया,
इसलिए तो लोग कहते हैं बाप रे खतरनाक हैं देवरिया।

इंकलाबी हमीं से हैं,
इंकलाब हम लायेंगे,
किसी भी कीमत पर,
स्वच्छ इसे बनायेंगे।
देवरिया जिला

डर मत पगली देवरिया के हैं हम।

अगर हुकूमत दिल्ली का ख्वाब हैं,
तो लखनऊ भी लाजवाब हैं।
अगर गोरखपुर, वाराणसी नवाब हैं,
तो जिला देवरिया भी सबका बाप हैं।

वो देख वहाँ से शुरू होता हैं देवरिया जिला
भुल कर भी अकड मत दिखाना बहुत मारते हैं।

U.P -52 देवरिया जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Deoria District In Hindi :-​

कहानी तो छोटे लोगों की लिखी जाती हैं, देवरिया वालों का तो इतिहास लिखा जाता हैं।

यहां सब मिलता हैं,
सिवाय नफरत के।
My City Deoria.

जन्मभूमि ने भले ही ज़िन्दगी दी है,
मगर जीना कर्मभूमि ने सिखाया है।

किसी नशे की लत तो आम बात हैं साहब पर नशा जब किसी जिला का लगे तो समझ लेना वो देवरिया जिला हैं।

हमें शौक नही दुबई अमेरिका घुमने का
हम तो देवरिया जिला के दीवाने हैं।

बहुत खुबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
बस देवरिया से शुरू और देवरिया पर ही खत्म।

अब गाँव को नहीं जा पाता हूं ‘राॅयल’
कि मेरी देवरिया में अब शहर आ गया हैं।

U.P -52 देवरिया जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Deoria District In Hindi :-​

कहाँ ढूंढेंगे इस देवरिया में मेरे कातिल को,
एक काम कीजिए, ये इल्जाम भी मेरे ही सर डाल दीजिए।

ये चंद लोग जो देवरिया में सबसे अच्छे हैं,
उन्हीं का हाथ है मुझको बुरा बनाने में।

इस देवरिया में कौन हमारे आँसू पोंछेगा,
जो मिलता है उसका दामन भीगा लगता है।

तेरे कूचे में जो आया है ग़ुलामों की तरह,
अपनी शहर का सिकंदर भी तो हो सकता हैं।

देवरिया की गलियों का कुछ इतिहास ही पुराना है
हमसे पूछो हमने इसे बहुत करीब से जाना है
जितनी प्यारी बोली है उतना ही कड़क स्वभाव है
मुस्कुराइए आप देवरिया में हैं,
यही हमारे स्वागत करने का अंदाज है।

धीरे धीरे हम तुम्हे अपनी मोहब्बत दिखाएंगे।
मिलना कभी हमसे, तुम्हे हम अपना देवरिया घुमाएंगे।।
#UP-52

मै जब भी तुझे देखू, बचपन की यादों में पड़ जाऊ…।
बस तेरे, एक नाम बस के दीदार से, देवरिया जिला हो जाऊ…।।
❤️ #देवरिया नगर_जिला_जहां_मै_विचरता_हूं❤️
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,884
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top