वह कौन सी छोटी संख्या हैं, जिसे 9476 में जोड़ने से प्राप्त योगफल 45 से पूर्णतया विभाजित हो जाये?

9476 को 45 से भाग देंने पर हमें शेषफल प्राप्त होता है = 26

तथा भागफल = 210

अतः 9476 को इस प्रारूप में लिखा जा सकता है

9476 = 210 x 45 + 26

यदि शेषफल 26 की बजाए 45 होता तो यह संख्या 45 से पूर्णतयः विभाजित हो जाती

अतः हम यदि दोनों ओर 45 – 26 = 19 जोड़ दें

9476 + 19 = 210 x 45 + 26 + 19

या 9495 = 210 x 45 + 45

या 9495 = 211 x 45

9495 संख्या 45 से विभाजित हो जाती है

अतः 9476 में 19 जोड़ने पर यह 45 से पूर्णतया विभाजित हो जाएगी।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,674
सदस्य
209
नवीनतम सदस्य
suraj rathod
Back
Top