इस्लामी या हिजरी कैलेण्डर Islami Hijri Calendar

इस्लामी या हिजरी कैलेण्डर Islami Hijri Calendar


जैसा कि आप जानते हैं कि इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार नए दिन की शुरुआत रात के 12:00 बजे के बाद से शुरू होता है, जबकि इस्लामी या हिजरी कैलेण्डर के अनुसार नए दिन की शुरुआत सूरज डूबने के बाद से होता है. इस्लामिक कैलेंडर को ही हिजरी कैलेंडर भी बोलते हैं . हिजरी कैलेंडर चांद के आधार परहै. इसमें 1 साल में चांद के 12 महीने होते हैं. 1 साल 354 दिन या 355 दिन का होता है. 1 महीना 29 या 30 दिनों का होता है. इस्लामिककैलेंडर में इंग्लिश कैलेंडर की तुलना मेंएक 11 दिन कम होते हैं


हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम के अपने साथियों के साथ मक्का से मदीना जाने की घटना को हिज़रत कहते हैं. जिस साल हजरत मुहम्मद (स.अ.स.) अपने साथियों के साथ मक्का से मदीना तशरीफ़ ले गए उसी साल से हिजरी कैलेंडर की शुरुआत हुई. हिजरी साल को शॉर्ट में एच (H) या एएच(AH) से दिखाया जाता है. हिजरत से पहले के साल को बीएच (BH) लिखा जाता है इसका मतलब है हिजरत से पहले (Before Hizrat).

(AH= latin= Anno Hegirae, Meaning- “in the year of the Hijra” )

जब हिजरी कैलेंडर का पहला साल शुरू हुआ उस समय अंग्रेजी कैलेंडर का 622 CE चल रहा था . 1 मुहर्रम 1 हिजरी हिजरी को अंग्रेजी तारीख 16 जुलाई 622 था .वर्तमान में 1442 हिजरी चल रहा है. 1442 हिजरी साल 9 अगस्त 2021 तक चलेगा. 10 अगस्त 2021 से 1443 हिजरी शुरू हो जायेगा. इंग्लिश तारीख को हिजरी में या हिजरी को इंग्लिश में कन्वर्ट करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट उपलब्ध हैं. आप इनका उपयोग कर सकते हैं .

दिनों के नाम​

Hindi NameUrdu NameArbic Name (meaning)English name
1रविवारइतवारअल अहनद ( पहला )Sunday
2सोमवारपीरअल सनियिन ( दूसरा )Monday
3मंगलवारमंगलअस्सलासा (तीसरा)Tuesday
4बुधवारबुधअल अरबिआ ( चौथा )Wednesday
5वृहस्पतिवारजुमेरातअल ख़मिस ( पांचवां )Thursday
6शुक्रवारजुमाअल जुमअह (जमावड़ा)Friday
7शनिवारशनिचरअल सबत ( रेस्ट )Saturday

इस्लामी महीनों के नाम​

अरबी महीनों के नाम
1मुहर्रममोहर्रम के महीने में हर तरह की लड़ाई, युद्ध मना है. हराम है . इस महीने में युद्ध को हराम माना गया है.
2सफर
3रबी अल अव्वलइसी महीने में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम की पैदाइश है और वफात भी.
4रबी उस्सानी
5जुमा दल उला
6जुमा दल उखरा
7रजबरजब के महीने में भी लड़ाई झगड़े, युद्ध वर्जित हैं
8शाबान
9रमज़ानरमजान के महीने में रोजे रखे जाते हैं .रोजा हर मुसलमान पर फर्ज है. यह बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है. इसी महीने में कुरान पाक नाजिल हुआ था
10शव्वालइस महीने की 1 तारीख को ईद मनाई जाती है
11जु अल कदाइस महीने में भी लड़ाई पर प्रतिबंध है. इस महीने में कोई युद्ध नहीं लड़ा जाता.
12जु अल हिज्जाइस महीने में हज किया जाता है इस महीने की 10 तारीख को कुर्बानी की जाती है जिसे आम भाषा में बकरीद भी कहा जाता है

इस्लामी याहिजरी कैलेंडर के दिनों और महीनों के अरबी नाम आपने जान लिया . ऊपरके चार्ट से जाहिर है की हिजरी कैलेंडर में पहला महीना मोहर्रम का है और आखरी महीना जु अलहुज्जा हैं .

इसे अपने सभी लोगों के साथ शेयर करें जिससे दूसरे मोमिन भी फायदा उठा सकें।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top