L.S.G को कप पहले ही दे दो,
क्योंकि L.S.G ही कप जीतने वाला हैं।
ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त,
यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं स्कोर पुछता हैं।
Delhi Capitals तेरी हर तमन्ना पुरी हो बस एक कप को छोड़कर,
क्योंकि 2022 का कप तो L.S.G का हैं इस साल नहीं जाने देंगे।
सबको IPL का क्रिकेट भा गया हैं,
L.S.G अब तो सबके दिलों पर छा गया हैं।
Funny L.S.G Jokes, SMS, Images & Memes In Hindi Languages :-
मैच शुरू होता है सिक्का उछालकर,हम मैच देखना शुरू करते है चिप्स का पैक्ट फाड़ कर।
वो जीत की उम्मीद लगा रखी थी,
वो नजर टीवी पर टिका रखी थी,
दुआओं के लिए हाथें उठा रखी थी
पर जीत मिलना आसान नहीं था
क्योंकि L.S.G ने बढ़त बना रखी थी।
कहने की तो दिल हैं पर नौकर का काम करवाती हैं,
हर मैच के दिन आकर कहती हैं जानू L.S.G का मैच हैं देखने चलो ना।
एक अखबार हूं, औकात ही क्या मेरी,
मगर IPL में आग लगाने के लिए काफी हूं।
IPL CRICKET LSG TEAM FANS FUNNY JOKES SHAYARI QUOTES SMS IN HINDI :-
नजरें जो जौहरी की हो, तो बिखरे पड़े हैं हीरे,कोयला कभी भी हीरे को हीरा नहीं बताता।
IPL का पहला Jokes :-
लड़की :- L.S.G का Score कितना हैं।

लड़का :- I Love You 2


लड़की :- क्या बकवास करते हो

लड़का :- पगली 143 पर 2


L.S.G का मैच हैं दोस्त कुछ भी हो सकता हैं।
के एल राहुल मेरा हीरो है। हम सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग के बारे में बहुत बात करते हैं, लेकिन इस लड़के में उतना ही टैलेंट है जितना कि इस गेम में किसी और के पास है।
प्रिय L.S.G Fans,
अपने कैप्टेन पर भरोसा रखो।
उसे बड़ी ट्राफीयां जीतने की आदत है,
चाहे सबकुछ उसके खिलाफ हो।
KL Rahul Status | K L Rahul Shayari Hindi | K.L.Rahul Quotes | Quotes on KL Rahul by Fans :-
कैप्टेन्स की टीम में के एल राहुल एक मात्र लीडर है।बहुत खुबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
बस लखनऊ से शुरू और लखनऊ पर ही खत्म।
हमें शौक नही बातें घुमाने की
हम तो बस लखनऊ सुपर जॉयंट्स के दीवाने हैं।
किसी नशे की लत तो आम बात हैं साहब पर नशा जब किसी टीम का लगे तो समझ लेना वो लखनऊ सुपर जॉयंट्स हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच जीतने पर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई संदेश :-
अगर हुकूमत दिल्ली का ख्वाब हैं,तो चेन्नई भी लाजवाब हैं।
अगर बैंगलौर, हैदराबाद नवाब हैं,
तो लखनऊ सुपर जॉयंट्स भी सबका बाप हैं।
डर मत पगली लखनऊ सुपर जॉयंट्स के फैन हैं हम।
जरूरी नइखे कि आज जेल होई काल्ह बेल होई
इ योगी के नगरी के टीम ह ऐ बाबू मैचों ना होई और ट्राफीओ लखनऊ सुपर जॉयंट्स के नामे हो जाई।
अक्सर वो अपना परिचय नहीं देता है,
लोग मैच का रन रेट देखकर ही बता देते है की लखनऊ सुपर जॉयंट्स का कैप्टन खेल रहा हैं।
Best Funny Lucknow Super Giants Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | LSG Shayari :-
के एल राहुल की ताकत से पुरा ब्रह्मांड डोलता हैं,ये हम नही उसका बल्ला बोलता हैं।
लखनऊ सुपर जॉयंट्स नाम ही काफी हैं।
हमारे लिए तो लखनऊ सुपर जॉयंट्स
हमारी ज़िंदगी है साहब।
ज़िक्र ए चाय हो….और लब खामोश रहें??
क्या बात करते हो जनाब लखनऊ सुपर जॉयंट्स की पहचान है ये

लखनऊ सुपर जेंट्स / जायंट्स टीम समर्थक पर सुंदर शेरों शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वॉलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन मीम्स कोटेशन जोक्स मजेदार चुटकीला वीडियो वचन पोस्टर निबंध दोहे श्लोक लाइन्स कविता एवं संदेश लेखन हिन्दी में :-
भाई साहब लखनऊ सुपर जॉयंट्स के फैन, परिवार के लिए जान दे सकते है,पर आईपीएल में के एल राहुल के खेलते समय टीवी का रिमोट बिलकुल नही।
हम लखनवी है जनाब,
तहज़ीब के साथ साथ नवाबी भी जानते हैं।
अरे मियां होगी दिल्ली दिल वालों की,
पर क्रिकेट में हमारे ‘लखनऊ सुपर जॉयंट्स’ की तालीम दी जाती है।