2 लाइन्स अग्निवीर 👍 अग्निपथ योजना पर सरकार के विरोध और समर्थन करने वाली स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी, स्टेटस, कोट्स

हैलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं देश के हर कोने में विरोध होने वाली अग्निपथ स्कीम्स के बारे में, जिसमें हम आपको केवल शायरी स्टेटस कोट्स ही नहीं बल्कि इस गंभीर विषय पर कई बातें भी बताने वाले हैं। इस आर्टिकल में दी गई शायरी कोट्स स्टेटस का उपयोग आप इस पर सरकार के विरुद्ध या फिर सरकार के समर्थन करने के लिए सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं, और पढ़ते हैं।

अग्निपथ योजना शायरी स्टेटस कोट्स | अग्नि वीरों पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी :-​

अग्निपथ पर चलने वाला अग्निवीर ही कहलाया है
अग्नीपथ योजना ने भी यही दोहराया है।

अग्निपथ योजना देश के नौजवानों के लिए भी और
देश की सरकार के लिए भी अग्निपथ से कम नहीं होगी
यह एक बदलाव की शुरुआत है लेकिन
यह शुरुआत देश के गद्दारों को हज़म नहीं होगी

अग्निपथ योजना देश के युवाओं में
देश प्रेम की भावना को और मजबूती देगी
वैसे तो है ख़ूबसूरत मेरा हिंदुस्तान
मगर इस ख़ूबसूरती को और ख़ूबसूरती देगी

जब विदेशों में अग्निपथ जैसी योजना लागू हो सकती है तो
हिन्दुस्तान में क्यों नहीं हो सकती ?
नकारात्मकता फैलाने वालों
तुम्हारे मन में सकारात्मकता क्यों नहीं हो सकती?

अग्निपथ पर चलकर आओ अग्निवीर बनें
काम को पूजा मानने वाले हम कर्मवीर बनें
राष्ट्रप्रेम की भावना भरी हो कूट-कूट कर
आओ ऐसे राष्ट्र प्रेमी हम राष्ट्रवीर बनें।

अग्निपथ योजना शायरी स्टेटस कोट्स | अग्नि वीरों पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी :-​

अग्नीपथ योजना युवाओं को सशक्त बनाएगी
देश प्रेम की भावना हर युवा में खुब जगाएगी
प्रशिक्षित युवाओं को यह अग्नीपथ योजना
बनाकर अग्निवीर उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगी।

अग्नि पथ पर चलकर देश का युवा
अब समाज में बदलाव लाएगा
आत्मसम्मान और आत्मविश्वास के साथ
जब देश का युवा अग्निवीर बनकर आएगा

फौजी (अग्निवीर) कितना भी खडूस हो गद्दार नहीं हो सकता
देश हित की योजनाओं का जो बहिष्कार करे
उसे कभी भी देश से प्यार नहीं हो सकता

होगा राष्ट्रहित के लिए समर्पण भाव से ओतप्रोत
अग्नीपथ पर तपकर अग्निवीर जब निकलेगा
और जब सेना में प्रशिक्षित होकर करेगा सेवा विभिन्न क्षेत्रों में
तो काम चोरी और भ्रष्टाचार उन क्षेत्रों में नहीं मिलेगा

वृक्ष हों भले खड़े
हों घने, हों बड़े
एक पत्र छाँह भी
मांग मत! मांग मत! मांग मत!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!

तू न थकेगा कभी
तू न थमेगा कभी
तू न मुड़ेगा कभी
कर शपथ! कर शपथ! कर शपथ!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!

यह महान दृश्य है
चल रहा मनुष्य है
अश्रु-स्वेद-रक्त से
लथ-पथ! लथ-पथ! लथ-पथ!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!

अग्निपथ योजना शायरी स्टेटस कोट्स | अग्नि वीरों पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी :-​

जब 1 दिन विधायक रहे आदमी को जिंदगी भर पेंशन और भत्ते मिल सकते हैं तो जो 4साल सेना मे काम करेगा उसको भी दो , सारा विरोध ही खत्म,ना केन्टीन कार्ड फेसिलिटी,ना मिलेट्री हॉस्पिटल फेसेलिटी,ना पेंसन ना सैनिक के बराबर वेतन
बस एक सर्टिफिकेट मिलेगा अग्निवीर का

विकास के पथ का अवरोध जायज़ नहीं
करना यूँ बात बात पर क्रोध जायज़ नहीं
विचारों को विचारों से मात दीजिए
सिर्फ़ विरोध के लिए विरोध जायज़ नहीं।

विरोधियों ने सारी हदें पार कर दी है
देश की सारी इज्ज़त तार-तार कर दी है
जनता इस बार उनको माफ़ नहीं करेगी
जिन्होंने मज़हबों के बीच दीवार कर दी है।

अक्ल है तो अक्ल का प्रयोग करे,
पार्टी भक्त नही, देश भक्त बने।

जनता की सेवा के लिए हैं सरकारें,
जनता की बात नही मानेगी तो लगेंगे नारें।

अग्निपथ योजना शायरी स्टेटस कोट्स | अग्नि वीरों पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी :-​

जनता से जो टकराएगी,
वो सरकार कैसे टिक पाएगी।

विरोध करने का सबको अधिकार है,
पर जो देश का नुकसान करे उसको धिक्कार हैं।

अजीब सी नफ़रत का विष लिए घुमते हैं लोग,
सिर्फ एक मौका चाहिए उगलने के लिए।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,883
सदस्य
239
नवीनतम सदस्य
Sanjay Banjara
Back
Top