2 लाइन्स चोरी / चोर / चोरी करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज

चोर को पकड़ने का काम एक चोर को दो (क्योंकि वह एक चोर के हथकंडो को जानता है.)
– सर रोबर्ट होवार्ड

एक व्यक्ति संत है या चोर, इस बात का पता उसके बोलते ही चल जाता है क्योंकि अंदर का छुपा चरित्र मुहँ के रस्ते बाहर निकल आता है।
– कबीर”

एक व्यक्ति के विचारों की चोरी प्लैगरिज्म कहलाती है; कई से चोरी करना अनुसंधान है।
-स्टीवन राइट

यहां तक कि दुनिया का सबसे अच्छा चोर समय की चोरी नहीं कर सकता।
-हेल्पर कार्टर

अच्छे कलाकार नक़ल करते हैं महान कलाकार चोरी करते हैं। -पब्लो पिकासो

चोर का मानना है कि हर कोई चोरी करता है।
-एडगर वाटसन हॉवे

कोई विचार चोरी कर सकता है, लेकिन कोई भी टेलेंट या जुनून चोरी नहीं कर सकता है।
-टिम फेरिस

एक चोर सब कुछ नहीं चुरा सकता जैसे कि समय।

आप आज जो कर सकते हैं, वह कल के लिए नहीं टालें, देरी समय
का चोर हैं।
– चार्ल्स डिकेंस

जब कोई इंसान अपनी मर्जी से कुछ पाने के लिए अयोग्य हो जाता हैं तो वह चोरी करना शुरू कर देता हैं।

खुलेआम चोरी हो जाते है ख़्वाब आजकल मेरी आँखों से,
कोई जाना-पहचाना लगता है, चलो उसको माफ करते हैं!

लोग तो जिंदगी चुरा कर ले गये
तुमने तो सिर्फ शब्द चुराये हैं।

जिसे होनी चाहिए थी दुनिया की सबसे सहज घटना
हम वो प्यार भी चोरी और क्रान्ति की तरह करने को बाध्य हुये।

कौन चुरा कर ले गया उनकी हिचकियाँ
समझते हैं वो कि याद नहीं करते हम।

आज एक मुट्ठी धूप चुराऊँगा
और भर दूँगा उजाला तुम्हारी रातों में।

कौन चुरा ले गया इस समंदर से मोती
दर्द जितना भी हो अब आँखें नहीं रोती।

जब से होने लगी है शब्दों की चोरी
हुआ है अंदाजा शब्दों की कीमत का।

ऐ अन्ज़ान,
गलती बस इतनी थी कि उसको निगाह उठा के इक बार देखा था,
और उसने मेरे सिर पर इल्ज़ाम दिल चोरी का लगा दिया।

काश ये दिल शीशे का बना होता,
चोट लगती तो बेशक ये फनाह होता
पर सुनते जब वो आवाज़ इसके टूटने की,
तब उन्हें भी अपने गुनाह का एहसास होता।

दिल पर किसी का जोर नहीं होता
दिल की आवाज़ों से शोर नहीं होता
इस के खोने का गम करे भी तो कैसे
क्योंकि दिल चुराने वाला भी चोर नहीं होता।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,883
सदस्य
239
नवीनतम सदस्य
Sanjay Banjara
Back
Top