Present Perfect Tense in Hindi with Examples – प्रेजेंट परफेक्ट टेंस

Present Perfect Tense in Hindi with Examples – प्रेजेंट परफेक्ट टेंस


Present Perfect Tense in hindi with Examples: इंग्लिश ग्रामर में Tenses का बहोत महत्वपूर्ण स्थान है। इनके बिना न तो हम कोई बात ठीक से बोल सकते है न ही लिख सकते है।

अगर आप इंग्लिश बोलना सिख रहे है या फिर किसी exam में appear हो रहे हो दोनों ही cases में आपको tenses का ज्ञान होना बहोत जरूरी है।

इस वेबसाइट पे आपको हर tense की in – depth knowledge मिलेगी। बहोत सारे examples पढ़ने को मिलेंगे। फ़िलहाल इस पोस्ट के लिए हम अपना ध्यान present perfect tense पर focus करने वाले है।


What is Present Perfect Tense in hindi ?​

जो क्रिया अभी अभी हुई है उसे बताने के लिए Present Perfect Tense का use करते है।

Present Perfect Tense के वाक्य कैसे पहचाने?​

English में Present Perfect Tense के वाकय बनाते वक्त verb का third form जिसे past participle भी कहते हैं, use किया जाता है। इन वाक्यों के अंत में चूका है, चूका हूँ, चुकी है, चुके है, या है, यी है, ये है अदि शब्द आते है।

जैसे –
  1. मै खाना खा चूका हूँ।
  2. वो झूठ बोल चूका है।
  3. मेरी माँ ने सामान खरीद लिया है।
  4. मेरा दोस्त बाजार से कपडे लाया है।

Present Perfect Tense की वाक्यरचना – Structure of Present Perfect Tense in hindi and English​

Present Perfect के वाक्य बनाने के लिए has / have के साथ क्रिया का तीसरा रूप जिसे Past Participle बोलते है , इनका प्रयोग किया जाता है।

इन वाक्यों में एकवचन कर्ता के साथ ‘has’ का प्रयोग करते है। और अगर कर्ता बहुवचन में हो या ‘I’, ‘you’ इनमे से एक हो तो उसके साथ ‘have’ का प्रयोग होता है।

To make sentences of Present Perfect tense, the third form of the verb which is called Past Participle is used with has / have.

In these sentences ‘has’ is used with singular subject. And if the subject is in plural or ‘I’, ‘you’ is one of these, then ‘have’ is used with it.

subject + has / have + third form of verb + object
कर्ता + has / have + क्रिया का तिसरा रूप + कर्म

Past Participle की list देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


Present Perfect Tense Examples in hindi for Affirmative Sentences​

  1. He has written an essay. – वो निबंध लिख चुका है।
  2. Gouri has eaten all fruits. – गौरी सारे फल खा चुकी है।
  3. Mahesh and his cousins have gone for picnic. – महेश और उसके भाई पिकनिक पर जा चुके हैं।
  4. We have completed assignments. – हम assignments पूरी कर चुके हैं।
  5. The cat has finished all milk. – बिल्ली दूध पी चुकी है।
  6. We have crossed the road. – हम रास्ता काट चुके हैं।
  7. People have gathered at the fair. – लोग जत्रा में इकठ्ठा हो चुके हैं।
  8. Students have promised to attend the lecture. – विद्यार्थी lecture attend करने का promise कर चुके हैं।
  9. You have given me a 100 rupee note. – आप मुझे १०० रूपये की नोट दे चुके हैं।
  10. They have forgotten all the past. – वे भूतकाल भूल चुके हैं।

Present Perfect Tense Examples in hindi for Negative Sentences​

Negative Sentence में ‘have/ has’ के बाद ‘not’ का प्रयोग किया जाता है।

subject + has / have + not + third form of verb + object

उदाहरण के लिए हम ऊपर के (Positive sentences) ही वाक्यों को नकारात्मक बनाएँगे ताकि समझने में आसानी हो।
  1. He has not got a lot of money. – उसे बहोत पैसा नहीं मिला है।
  2. She has not driven the car well. – उसने गाड़ी अच्छी तरह से नहीं चलाई है ।
  3. Ganesh has not fallen from bed. – गणेश bed से नीचे नहीं गिरा है।
  4. The plant has not made its food. – पौधे ने अपना खाना नहीं बनाया है।
  5. The tiger has not roamed the forest. – बाघ सारा जंगल नहीं घूमा है।
  6. We have not crossed the road. – हमने रास्ता नहीं काटा है।
  7. People have not gathered at the fair. – लोग जत्रा में इकठ्ठा नहीं हुए हैं।
  8. Students have not promised to attend the lecture. – विद्यार्थीयो ने lecture attend करने का promise नहीं किया है।
  9. You have not given me a 100 rupee note. – आपने मुझे १०० रूपये की नोट नहीं दी है।
  10. They have not forgotten all the past. – वे भूतकाल नहीं भूल चुके हैं।

Present Perfect Tense Examples in hindi for Interrogative Sentences​

Interrogative Sentence में कर्ता और auxiliary verb (have / has ) की जगह बदल जाती है और अंत में प्रश्नचिन्ह आता है।

In Interrogative Sentence, the places of subject and auxiliary verb (have / has) are changed and the question mark comes at the end.

Has / Have + subject + third form of verb + object

उदाहरण:
  1. Have you mailed me? – क्या आपने मुझे mail किया है?
  2. Has she awaken? – क्या वो जाग गयी है ?
  3. Have we performed well? – क्या हमने अच्छा प्रदर्शन किया है?
  4. Have they travelled long? – क्या उन्होंने लम्बा travel किया है?
  5. Has my father called you? – क्या मेरे पिता ने आपको फ़ोन किया है?
  6. Has that student committed his mistake? – क्या उस विद्यार्थी ने अपनी गलती की कबुल किया है?
  7. Have leaves blown with air? – क्या पत्ते हवा के साथ हिल चुके हैं?
  8. Has Suraj thrown ball? – क्या सूरज ने ball throw की है?
  9. Have you come yesterday? – क्या तुम कल आ चुके हो ?
  10. Has the puppy eaten up well? – क्या कुत्ते के बच्चे ने खाना अच्छी तरह से खाया है?
Click here for more examples

Final Words on Present Perfect Tense in hindi with Examples​

Present Perfect Tense in Hindi with Examples इस पोस्ट में हमने ये बातें जानी :जो क्रिया पूरी हो चुकी है उसे बताने के लिए present perfect tense का इस्तेमाल किया जाता है। इन वाक्यों में ‘have’ / ‘has’ आदि auxiliary verbs का इस्तेमाल किया जाता है और क्रिया के तीसरे रूप का प्रयोग करते है।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top