Adjective Clause in hindi (Relative Clause in hindi) – Definition and examples

Adjective Clause in hindi (Relative Clause in hindi) – Definition and examples


Adjective Clause in hindi : जो clause वाकय में विशेषण के समान काम करता है उसे Adjective Clause कहा जाता है। इसे Relative Clause भी कहा जाता है।

ये Dependent Clauses होते है।

ये clauses हमेशा इन relative pronoun से शुरू होते है –
  • that
  • who
  • whose
  • which
जैसे

मै एक लड़की से मिला जो पीले ड्रेस में थी। – I met a girl who was in yellow dress.

इस वाक्य में ‘जो पीले ड्रेस में थी’ (who was in yellow dress) ये Adjective Clause है। क्योंकि ये clause ‘लड़की’ (गर्ल) – जो एक नाम (noun) है – उसके बारे में विशेष बात बता रहा है।

हम उस बाजार में थे जो हमारे घर से बहोत दूर है। – We were in the market which was far from our house.

इस वाक्य में भी ‘जो हमारे घर से बहोत दूर है’ ( hich was far from our house) ‘बाजार’ के बारे में अधिक जानकारी दे रहा है। ‘बाजार’ एक नाम है। इसलिए ‘जो हमारे घर से बहोत दूर है’ ( hich was far from our house) ये adjective clause है।

Adjective clause में ‘which’ , ‘who’, ‘whom’, ‘whose’, ‘that’ ये connecting words आते है।


15+ examples on Adjective Clause in hindi​

  1. मेरे पापा उस ऑफिस में काम करते है जो मेरे चाचा ने शुरू किया था। – My father works in that office which was started by my uncle.
  2. मुझे वो लड़का पसंद है जो बसस्टॉप पर खड़ा है। – I like the boy who is standing on busstop.
  3. मेरी माँ ने मुझे वो किताब लाकर दी जो कल मैंने देखि थी। – My mother gave me the book which I saw yesterday.
  4. बच्चों ने खिलोने मांगे जो उन्हें चाहिए थे। – Kids asked the toys which they wanted.
  5. जानवरों ने वो पानी पिया जो तालाब में था। – Animals drank the water which was in lake.
  6. मैंने फिल्म देखि जो मै बहोत दिनों से देखना चाहती थी। – I saw a movie which I wanted to see from many days.
  7. ये चित्र उस लड़के ने बनाया है जो दरवाजे के पास खड़ा है। – This drawing is made by that boy who is standing near the door.
  8. भगवान ने मुझे सारी शक्तियां दी है जो मुझे चाहिए थी। – God has given me all the powers which I wanted.
  9. मेरे दोस्तों ने मुझे आइसक्रीम खिलाई जो मुझे बिलकुल पसंद नहीं। – My friends gave me the ice-cream which I don’t like.
  10. कल हम उस शहर में जायेंगे जो बहोत बड़ा है। – Tomorrow we will go to the city which is very big.
  11. हमें वो कंप्यूटर दे दो जो सस्ता है। – Give us the computer which is cheap.
  12. मुझे वो स्कूल पसंद है जो मेरे घर के पास है। – I like that school which is near my home.
  13. ये वो घर है जो राजुचाचा ने बाँधा था। – This is the house that Raju uncle constructed.
  14. ये वही लड़की है जिसके मै हमेशा तारीफ़ करता हूँ। – This is the girl whom I praise frequently.
  15. ये वही लड़का है जिसे मै शादी करने वाली हूँ। – This is the boy with whom I will marry.
  16. मेरा भाई एक लड़के से मिला जिसकी आँखे नीली थी। – My brother met a boy whose eyes were blue.
  17. वो लड़का जो खेल रहा है वो मेरा भाई है। – The boy who is playing is my brother.
वाक्यों में संज्ञा के बारे में अधिक विवरण देते वक्त Adjective Clause का प्रयोग करना एक अच्छा तरीका है। यह अतिरिक्त विवरण लेखन को समृद्ध बनाता है और पाठक को अधिक स्पष्ट रूप में जानकारी देने में मदद करता है।

FAQs on Adjective Clause in hindi​

What is adjective clause?
जो clause वाकय में विशेषण के समान काम करता है उसे Adjective Clause कहा जाता है।

How do you identify an adjective clause?
Adjective Clause हमेशा relative Pronoun से शुरू होते है जैसे who, whom, whose, that, which. ये वाक्य में ए हुए नाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते है।

What are some examples of Adjective Clause?
  1. This is the girl whom I praise frequently.
  2. The boy who is playing is my brother.
  3. Give us the computer which is cheap.

Final words​

जब किसी वाक्य में नाम के बारे में अधिक जानकारी देने कइ लिए किसी उपवाक्य का इस्तेमाल होता है तो उस उपवाक्य को Adjective Clause कहा जाता है।
Adjective Clause को Main Clause से जोड़ने के लिए ‘which’, ‘who’ इन शब्दों का इस्तेमाल होता है।

Exercise​

Underline adjective clauses in below sentences.
  1. I visited the orphanage which I like the most.
  2. The boy, who is in bedroom, is quarreling with his mother.
  3. All the students borrowed a book which has launched recently.
  4. God, who is creator of the world, is always with us.
  5. He is the teacher whom I respect the most.
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top