future continuous tense in hindi with examples (अपूर्ण भविष्यकाल हिंदी में)

Future Continuous Tense in hindi (अपूर्ण भविष्यकाल हिंदी में): प्रिय पाठक, हिंदकुटी के इस exclusive आर्टिकल में आप सबका स्वागत है। यहाँ पर हम Future Continuous Tense के बारे में जानेंगे। इतनाही नहीं उसका का वाकय में प्रयोग कैसे करते है वो भी देखेंगे।

future continuous tense in hindi with examples (अपूर्ण भविष्यकाल हिंदी में)


Future Continuous Tense कब इस्तेमाल होता है?​

जब भी हम किसी ऐसी घटना के बारे में बताना चाहते हो जो भविष्य में घट रही होगी तब उसे Future Continuous Tense में लिखा जाता है।

इनके हिंदी वाक्यों के अंत में ‘ रहा होगा’, ‘रही होगी’, ‘रहे होंगे’ आदि शब्द आते है।

जैसे:
  1. हमारी गाय कल घास खा रही होगी।
  2. मेरे पापा परसो आ रहे होंगे।
  3. रमेश की सौतेली माँ उसे डाट रही होगी।
ये सारी घटनाये भविष्य में जारी होंगी। वे पूरी नहीं हूई होंगी।


Structure of sentence in Future Continuous Tense in hindi and English​

subject + will / shall + be+ verb + ing + object
कर्ता + will / shall + be + क्रिया +ing +कर्म

Future Continuous Tense के वाक्य बनाते वक्त सबसे पहले कर्ता, उसके बाद will या shall, उसके बाद ‘be’, बाद में क्रिया और सबसे अंत में कर्म आता है। यहाँ पे क्योंकि ये continuous tense है क्रिया को ‘ing’ प्रत्यय लगता है।

Examples of Future Continuous Tense in hindi and English​

  1. मेरे चाचा पूरियां खा रहे होंगे। – My uncle will be eating pooris.
  2. मेरे दोस्त मेरे घर आ रहे होंगे। – My friends will be coming to my house.
  3. भाभी खाना पका रही होंगी। – Aunty will be cooking meal.
  4. मौसम बदल रहा होगा। – Climate will be changing.
  5. अफसर उन्हें काम दे रहे होंगे। – Officer will be giving work to them.
  6. शेर शिकार पकड़ रहे होंगे। – Tigers will be catching their prey.

Future Continuous Tense in Negative sentences​

subject + will/ shall + not + be + verb + ing + object
कर्ता + will / shall + not + be + क्रिया +ing +कर्म

Examples :
  1. मै कल टाइपिंग नहीं कर रही हूँगी। – I shall not be typing tomorrow.
  2. वो मेरी राह नहीं देख रहा होगा। – He will not be waiting for me.
  3. महेश अगले साल जंक फ़ूड नहीं खा रहा होगा। – Mahesh shall not be eating junk food in next year.
  4. निधि गुड़िया के साथ नहीं खेल रही होगी। – Nidhi will not be playing with doll.
  5. वरुण मुझपर है नहीं हैस रहा होगा। – Varun shall not be laughing at me.
Click here for exercises
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top