हिंदी गिनती शब्दों में 1 से 100 तक, Hindi Ginti 1 To 100

हिंदी गिनती शब्दों में 1 से 100 तक, Hindi Ginti 1 To 100


हिंदी गिनती शब्दों में 1 से 100 तक क्या होती है क्या आप जानते हैं हिंदी में गिनती 100 तक यदि आपके पास 1 से 100 तक गिनती शब्दों में कैसे होती है इसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है.

तो फिर आप एक सही पोस्ट पर आए हैं इस पोस्ट में हम आपके साथ हिंदी गिनती अक्षरों में और इसके साथ ही हिंदी की गिनती शब्दों में क्या होती है इसके बारे में आज विस्तार के साथ बताने वाले हैं.

हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है फिर भी बहुत से लोगों को हिंदी भाषा में अंको की गिनती नहीं आती है इसकी बड़ी वजह है कि अब ज्यादातर बच्चे स्कूल में इंग्लिश पढ़ना ही पसंद करते हैं.

और ज्यादातर छात्रों को यह लगता है कि यदि उन्हें इंग्लिश अच्छे से आएगी तो उन्हें कहीं अच्छा जॉब भी मिल पाएगा.

एक तरह से देखा जाए तो अब ज्यादातर लोगों की यह मानसिकता हो चुकी है कि उन्हें इंग्लिश में अंको की गिनती आनी चाहिए इंग्लिश बोलना आना चाहिए और इंग्लिश में लिखना आना चाहिए.

और उनका पूरा ध्यान अब इंग्लिश की ओर बढ़ चुका है ऐसे में हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा हिंदी में ज्यादातर छात्रों को 1 से 100 तक गिनती नहीं आती है.

आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप हिंदी गिनती शब्दों में 1 से 100 तक क्या होती है इसे जानना चाहते हैं शायद आपने कभी स्कूल में भी हिंदी में 100 तक गिनती नहीं की होगी इसकी बड़ी वजह है कि वर्तमान में इंग्लिश भाषा के अधिक प्रभाव के कारण हम भी अंको का उच्चारण इंग्लिश में ही करते हैं.

ऐसे में आपको एक से सौ तक अंकों को हिंदी में उच्चारण करने में कठिनाई आ रही है तो हम आपके लिए इस पोस्ट में हिंदी गिनती शब्दों में 1 से 100 तक क्या होती है इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

हिंदी गिनती शब्दों में 1 से 100 तक​

आप इस पोस्ट में 1 से 100 तक गिनती हिंदी शब्दों में अच्छे से समझ पाए इसके लिए हम आपको एक से 100 तक शब्दों में गिनती 10 हिस्सों में अलग-अलग करके बताने वाले हैं और हर हिस्से में आपको एक तस्वीर भी शेयर करेंगे ताकि आप 1 से 100 तक शब्दों में गिनती अच्छे से याद कर ले.

तो चलिए अब आपका हम ज्यादा समय नहीं लेते हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि आप हिंदी गिनती अक्षरों में और हिंदी गिनती शब्दों में कैसे लिखेंगे इसके बारे में डिटेल के साथ बताते हैं.

Hindi Ginti 1 To 10

१ से १० तक हिंदी गिनती शब्दों में


1 – १ – एक

2 – २ – दो

3 – ३ – तीन

4 – ४ – चार

5 – ५ – पांच

6 – ६ – छः

7 – ७ – सात

8 – ८ – आठ

9 – ९ – नौ

10 – १० – दस

Hindi Ginti 11 To 20

११ से २० तक हिंदी गिनती शब्दों में


11 – ११ – ग्यारह

12 – १२ – बारह

13 – १३ – तेरह

14 – १४ – चौदह

15 – १५ – पंद्रह

16 – १६ – सोलह

17 – १७ – सत्रह

18 – १८ – अट्ठारह

19 – १९ – उन्निस

20 – २० – बीस

Hindi Ginti 21 To 30

२१ से ३० तक हिंदी गिनती शब्दों में​

21 – २१ – इक्कीस

22 – २२ – बाईस

23 -२३ – तेईस

24 – २४ – चौबीस

25 – २५ – पच्चीस

26 – २६ – छब्बीस

27 – २७ – सत्ताईस

28 – २८ – अट्ठाईस

29 – २९ – उनतीस

30 – ३० – तीस

Hindi Ginti 31 To 40

३१ से ४० तक हिंदी गिनती शब्दों में


31 – ३१ – इकतीस

32 – ३२ – बत्तीस

33 – ३३ – तैंतीस

34 – ३४ – चौंतीस

35 – ३५ – पैंतीस

36 – ३६ – छ्त्तीस

37 – ३७ – सैंतीस

38 – ३८ – अड़तीस

39 – ३९ – उनतालीस

40 – ४० – चालीस

Hindi Ginti 41 To 50

४१ से ५० तक हिंदी गिनती शब्दों में


41 – ४१ – इकतालीस

42 – ४२ – बयालीस

43 – ४३ – तैंतालीस

44 – ४४ – चौंतालीस

45 – ४५ – पैंतालीस

46 – ४६ – छियालीस

47 – ४७ – सैंतालीस

48 – ४८ – अड़तालीस

49 – ४९ – उनचास

50 – ५० – पचास

Hindi Ginti 51 To 60

५१ से ६० तक हिंदी गिनती शब्दों में​

51 – ५१ – इक्याबन

52 – ५२ – बावन

53 – ५३ – तिरेपन

54 – ५४ – चौबन

55 – ५५ – पचपन

56 – ५६ – छप्पन

57 – ५७ – सत्तावन

58 – ५८ – अट्ठावन

59 – ५९ – उनसठ

60 – ६० – साठ

Hindi Ginti 61 To 70

६१ से ७० तक हिंदी गिनती शब्दों में


61 – ६१ – इकसठ

62 – ६२ – बासठ

63 – ६३ – तिरसठ

64 – ६४ – चौंसठ

65 – ६५ – पैंसठ

66 – ६६ – छियासठ

67 – ६७ – सड़सठ

68 – ६८ – अड़सठ

69 – ६९ – उनहत्तर

70 – ७० – सत्तर

Hindi Ginti 71 To 80

७१ से ८० तक हिंदी गिनती शब्दों में


71 – ७१ – इकहत्तर

72 – ७२ – बहत्तर

73 – ७३ – तिहत्तर

74 – ७४ – चौहत्तर

75 – ७५ – पचहत्तर

76 – ७६ – छिहत्तर

77 – ७७ – सतहत्तर

78 – ७८ – अठहत्तर

79 – ७९ – उनासी

80 – ८० – अस्सी

Hindi Ginti 81 To 90

८१ से ९० तक हिंदी गिनती शब्दों में


81 – ८१ – इक्यासी

82 – ८२ – बयासी

83 – ८३ – तिरासी

84 – ८४ – चौरासी

85 – ८५ – पचासी

86 – ८६ – छियासी

87 – ८७ – सतासी

88 – ८८ – अठासी

89 – ८९ – नवासी

90 – ९० – नब्बे

Hindi Ginti 91 To 100

९१ से १०० तक हिंदी गिनती शब्दों में


91 – ९१ – इक्यानबे

92 – ९२ – बानवे

93 – ९३ – तिरानवे

94 – ९४ – चौरानवे

95 – ९५ – पचानवे

96 – ९६ – छियानवे

97 – ९७ – सत्तानवे

98 – ९८ – अट्ठानवे

99 – ९९ – निन्यानवे

100 – १०० – सौ

आपको अब पता चल चुका होगा कि हिंदी गिनती शब्दों में 1 से 100 तक क्या होती है चलिए अब हम हिंदी गिनती के बारे में कुछ रोचक बातें जान लेते हैं.

हिंदी गिनती अंक के बारे में रोचक बातें

शायद आपको पता ना हो लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं हिंदी अंक की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है आप यह मान कर चल सकते हैं की हिंदी की गिनती संस्कृत की गिनती से अपभ्रंश होकर पैदा हुई है उदाहरण के लिये हिन्दी का साठ संस्कृत के षष्टि’ से उत्पन्न है.

आपने संस्कृत भाषा में अभ्यास किया होगा तो आपको पता ही होगा कि ज्यादातर अंको को संस्कृत में भी हिंदी की तरह ही लिखा जाता है आप यह कह सकते हैं कि हिंदी की गिनती के सभी शब्द संस्कृत से व्युत्पन्न है.

हिंदी गिनती भारतीय संख्या प्रणाली में

१०० – सौ

१००० – एक हज़ार

१०००० – दस दस हज़ार

१००००० – एक लाख

१०००००० – दस लाख

१००००००० – एक करोड़

१०००००००० – दस करोड़

१००००००००० – एक अरब

१०००००००००० – दस अरब

१००००००००००० – एक खरब

१०००००००००००० – दस खरब

१००००००००००००० – एक नील

१०००००००००००००० – दस नील

१००००००००००००००० – एक पद्म

१०००००००००००००००० – दस पद्म

१००००००००००००००००० – एक शंख

१०००००००००००००००००० – दस शंख
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,883
सदस्य
239
नवीनतम सदस्य
Sanjay Banjara
Back
Top