ओके का फुल फॉर्म क्या होता है, फुल फॉर्म ओके इन हिंदी

ओके का फुल फॉर्म क्या होता है, फुल फॉर्म ओके इन हिंदी


आपको पता है ओके का फुल फॉर्म क्या होता है इसका हिंदी मतलब क्या है Okay शब्द का ही क्या शार्ट फॉर्म ओके है यदि आपके पास फुल फॉर्म ओके की कोई जानकारी नहीं है.

तो कोई बात नहीं आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे ओके फुल फॉर्म इन हिंदी तो अब आपका हम ज्यादा समय नहीं लेते हैं और आज की इस महत्वपूर्ण पोस्ट की शुरुआत करते हैं.

यह जानकर थोड़ा आश्चर्य लग सकता है कि Ok शब्द का इतिहास बहुत पुराना है इस शब्द का प्रयोग बहुत पहले से ही किया जाता है आज की इस पोस्ट में हम ओके शब्द से रिलेटेड सारी जानकारियां आपके साथ शेयर करने वाले हैं.

आपको यह जानने की बड़ी इच्छा होगी कि फुल फॉर्म ओके क्या है फुल फॉर्म ओके इन हिंदी का उपयोग कहां और किस लिए किया जाता है इन सारी बातों को आज इस पोस्ट में विस्तार से बात करने वाले हैं तो अब आपका हम ज्यादा समय नहीं लेते हैं चलिए शुरू करते हैं.

ओके का फुल फॉर्म क्या होता है​

ओके शब्द एक अंग्रेजी शब्द है लेकिन इस शब्द का प्रयोग अंग्रेजी भाषा बोलने वाले देश के साथ अन्य भाषाओं के देश भी इसका प्रयोग करते हैं इस शब्द का प्रयोग हर भाषाओं में किया जाता है.

हालांकि इस शब्द का आप किसी भी भाषा में प्रयोग करें लेकिन आप इस शब्द का किस लिए प्रयोग कर रहे हैं उसी मुताबिक इसका मतलब होता है.

आप यह सुनकर हैरान जरूर में होंगे कि ओके शब्द का मतलब अलग-अलग कैसे हो सकता है तो इस बारे में भी हम आपको इसी पोस्ट के दौरान आगे बताने वाले हैं.

हमारे देश भारत की हम बात करें तो इस शब्द का प्रयोग हर व्यक्ति करता है चाहे फिर वह किसी से बात करता हो या फिर पुस्तक, समाचार पत्र, किताबों में इस शब्द का प्रयोग अधिकतर किया जाता है.

आपको भी पता ही होगा कि हमारे देश में कई भाषाएं बोली जाती हैं जैसे कि हिंदी, तमिल, मराठी, गुजराती, बंगाली इस तरह की कई भाषाएं बोली जाती हैं इन सभी भाषाओं के बोलने वाले लोग भी ओके शब्द का प्रयोग करते हैं.

अब आपको यह जानने की बड़ी इच्छा हो रही होगी कि इस शब्द का प्रयोग हर भाषा हर जगह पर किया जाता है तो फिर इस शब्द का मतलब क्या होता है तो चलिए अब हम इस पर बात कर लेते हैं.

फुल फॉर्म ओके इन हिंदी और इंग्लिश
  • Ok Full Form English: All Correct
  • Ok Full Form In Hindi: सब सही हैं

All Correct शब्द का क्या मतलब है

आप यह सोच रहे होंगे कि All Correct का शार्ट फॉर्म तो AC होना चाहिए लेकिन All Correct का शार्ट फॉर्म ओके कैसे हो सकता है तो चलिए इस पर हम सबसे पहले विस्तार से बात कर लेते हैं.

ओके शब्द का फुल फॉर्म All Correct कैसे होता है इसे समझने के लिए आपको सबसे पहले यही जानना होगा कि इस शब्द की उत्पत्ति कब हुई है तो चलिए हम आपको बता देते हैं इस शब्द की उत्पत्ति लगभग 180 वर्ष पूर्व हुई है.

ओके शब्द का इतिहास लगभग 180 वर्ष पुराना है जानकारों के अनुसार ओके शब्द की उत्पत्ति 19वीं शताब्दी में अमेरिका देश से हुई थी बहुत से जानकारों का यह भी मानना है कि इस शब्द की उत्पत्ति गलत उच्चारण के कारण हुई थी.

आप बेहतर तरीके से समझ पाए इसके लिए हम बता दें कि ओके शब्द की उत्पत्ति व्यंग या मजाक के तौर पर हुई थी जानकारों का यह भी मानना है कि 19वीं शताब्दी में किसी भी शब्द को व्यंग के तौर पर उपयोग करना प्रचलन था लोग जानबूझकर शब्दों को मजाकिया अंदाज में उच्चारण करते थे.

Oll Korrect शब्द का उपयोग सबसे पहले कब हुआ

आपको हम बता दे ओके शब्द का सर्वप्रथम उपयोग वर्ष 1839 में Charles Gordon Greene के ऑफिस में मजाकिया अंदाज में किया गया था और इस शब्द का उपयोग उन्होंने Boston Morning Post में 23 मार्च 1839 को एक आर्टिकल में Oll Korrect शब्द का उपयोग किया था.

Oll Korrect शब्द का जानबूझकर मजाकिया अंदाज में All Correct शब्द का उच्चारण में उपयोग किया जाने लगा यदि हम All Correct शब्द का हिंदी अर्थ निकालें तो फिर होता है सब ठीक है.

वैसे तो ओके का फुल फॉर्म होता है ‘Oll Korrect’ लेकिन इसे जानबूझकर मजाकिया अंदाज में लिखा गया है तो फिर इस का फुल फॉर्म होता है ‘All Correct’ अब आप समझ चुके होंगे कि ओके का फुल फॉर्म All Correct कैसे होता है.

ओके शब्द के दूसरे फुल फॉर्म क्या है

आपको इसी पोस्ट के द्वारा हमने आगे बताया कि ओके शब्द के कई मतलब होते हैं तो जाहिर सी बात है कि इसके फुल फॉर्म भी अलग-अलग होते होंगे बहुत से जानकारों का मानना है कि ओके शब्द का कई तरह के मतलब होते हैं.

ओके शब्द के दूसरे फुल फॉर्म
  1. Okay
  2. Objection Killed
आप बेहतर तरीके से समझ पाए इसके लिए चलिए हम आपको इन शब्दों का मतलब बताते हैं ताकि आपको भी पता चल सके कि ओके शब्द के कई फुल फ्रॉम होते हैं और उनके मतलब भी अलग-अलग निकलते हैं.

Okay शब्द का क्या मतलब है

पाठशाला ओ में विद्यार्थियों को ओके शब्द Okay का Short Form है यही बताया जाता है लेकिन वही हम इतिहास में जाकर देखें तो ओके शब्द का कोई Short Form नहीं है ओके शब्द का फुल फॉर्म ही होता है.

Objection Killed शब्द का क्या मतलब है

आपने भी जरूर देखा होगा कि बहुत सारे प्रोडक्ट में ओके शब्द को बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ देख सकते हैं जब किसी प्रोडक्ट में ओके का उपयोग होता है तो वहां इस का फुल फॉर्म होता है Objection Killed अर्थात इसका अर्थ हिंदी में निकालें तो ‘कोई आपत्ति शेष नहीं’ है.

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट के बाद ओके का फुल फॉर्म क्या होता है यह पता चल ही चुका होगा और साथ में ही आपको इसी पोस्ट के द्वारा ओके शब्द की उत्पत्ति कब हुई है इसके बारे में भी जानकारी मिली होगी.

यदि आपके मन में कोई सवाल है इस पोस्ट से संबंधित तो फिर आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,883
सदस्य
239
नवीनतम सदस्य
Sanjay Banjara
Back
Top