डीमैट अकाउंट क्या है आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपको डिमैट अकाउंट की पूरी जानकारी होनी चाहिए आज की इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं.
डीमैट अकाउंट क्या है
शेयर बाजार में आप अपना पैसा लगाना चाहते हैं और आप शेयर बाजार में शेयर को खरीदना चाहते हैं तो आपका खुद का डीमैट अकाउंट होना चाहिए क्योंकि यदि आप घर बैठे ही शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो फिर आप ऑनलाइन शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं.ऑनलाइन शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास डिमैट अकाउंट होना चाहिए जैसे कि हम बैंक अकाउंट ओपन करते हैं और उसमें हम पैसे रखते हैं उसी तरह से हम डिमैट अकाउंट में अपने खरीदे हुए शेयर को रख सकते हैं.
भारत में शेयर को हम इलेक्ट्रॉनिक रूप से Dematerialized यानि डीमैट अकाउंट में रखते है Share निवेशक अपना Share कागज पर छपे हुऐ सटिफिकेट पर नहीं रखते इसके लिए Share निवेशक ब्रोकर के पास अपना Demat Account Opan करवाते है.
आप यदि ऑनलाइन डिमैट अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं यानी कि आप ऑनलाइन ही शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपको डिमैट अकाउंट ओपन कराने के लिए बहुत सारी कंपनियां मिल जाएंगी
कैसे खोलें डिमैट अकाउंट
आप यदि डिमैट अकाउंट को ओपन कर आना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको शेयर बाजार के ब्रोकर से संपर्क करना होगा करना होगाडिमैट अकाउंट आप ब्रोकर के पास से खोले सकते है डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको पहले डिपॉजिट भरनी होगी जो डिपॉजिट आप भरे गए वो आपके डिमैट अकाउंट में मिल जाएगी जिस से आप कोई Share खरीद सकते है.
डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा जिस में आपको अपनी सही से सारी जानकारी भरनी होगी अब आपको सारी जानकारी भरे From को ब्रोकर को देना होगा
जब आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा तब आपको अकाउंट नंबर (client id ) मिलेगी जिस से आप ऑनलाइन Share की लेनदेन कर सकेंगे
हमारे पास जो भी डिमैट अकाउंट से रिलेटेड जानकारियां थी उसके बारे में आपको बताने का प्रयास किया यदि हमारे से कोई जानकारी छूट गई है तो इसके बारे में आप कमेंट में हमें बता सकते हैं.