म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो आप म्यूच्यूअल फंड की स्कीम में निवेश करना चाहते हैं लेकिन आपके पास नहीं है जानकारी की म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो कैसे बनाते हैं तो फिर आप एक सही पोस्ट पर आए हैं.
इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो कैसे बनाते हैं.
आपको म्यूच्यूअल फंड के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो सबसे पहले आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए.
देखिए सबसे पहले आपको यह समझना आवश्यक है कि आखिरकार आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश क्यों कर रहे हैं क्या आप लंबे समय के लिए म्यूच्यूअल फंड में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं.
या फिर आप कुछ ही समय के लिए अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं.
यदि आप लंबे समय के लिए म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत सारी म्यूचुअल फंड स्कीम मिल जायगी लेकिन यदि आप कम समय के लिए पैसा निवेश करना चाहते हैं.
तो फिर इसमें थोड़ा सा जोखिम हो सकता है.
इसे यदि हम निवेश के संबंध में बात करें तो पोर्टफोलियो का अर्थ होता है निवेश की टोकरी जिसमें कई अलग-अलग निवेश शामिल होते है.
निवेश के लक्ष्यों के अनुसार उसके द्वारा अलग-अलग निवेश का कुल योग (Grand Total of investment) को ही उस व्यक्ति का पोर्टफोलियो कहा जाता है.
हर आदमी चाहता है कि उसका पैसा सुरक्षित रहे और यदि हम अपना पैसा कहीं पर निवेश करें तो उसमें रिक्स बहुत ही कम हो ऐसे में आपके लिए जो सबसे बेहतरीन ऑप्शन है वह है म्यूचुअल फंड जिसमें आपको कम रिक्स में ही ज्यादा लाभ मिल सकता है.
यानी कि आपके म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो में जो बैलेंस है वह है 5 लाख अब म्यूच्यूअल फंड कंपनियां क्या करती हैं कि आपने जो अपना पैसा निवेश किया है जिस स्कीम में उस हिसाब से वह छोटे छोटे अमाउंट में पैसा किसी अन्य जगह पर निवेश करती है.
मान लीजिए आपके 5 लाख 10 अलग-अलग कंपनियों में लगे हुए हैं तो जाहिर सी बात है कि एक कंपनी में आपके 50000 निवेश होंगे अब 10 कंपनियों में आपका जो टोटल अमाउंट है वह है 5 लाख जो आपका Mutual Fund Portfolio का अमाउंट है.
अब मान लीजिए कि आपके द्वारा जो 5 लाख निवेश किए गए हैं म्यूचुअल फंड में जो म्यूचुअल फंड कंपनियों ने दस अलग-अलग कंपनियों में निवेश किए हैं.
उसमें से यदि छह कंपनियों में प्रॉफिट ज्यादा हो रहा है और चार कंपनियों में नुकसान हो रहा है तभी भी आपका जो म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो है उसमें प्रॉफिट दिखा रहा होगा.
ऐसा इसलिए हो रहा है कि आपने जो अपना 5 लाख का अमाउंट म्यूच्यूअल फंड स्कीम में निवेश किए हैं उसके मुताबिक आपका जो अमाउंट है वह अलग-अलग कंपनियों में निवेश किया है.
अब उसमें से कुछ कंपनियां प्रॉफिट में है और कुछ कंपनीया नुकसान में है लेकिन आपको प्रॉफिट मिल जाएगा.
यानी कि म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना थोड़ा सा सुरक्षित होता है लेकिन में एक बात कर देना चाहता हूं कि म्यूचुअल फंड भी मार्केट रिक्स पर निर्भर करता है.
आप जितने भी चाहे उतने म्यूचुअल फंड स्कीम में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं.
म्यूच्यूअल फंड स्कीम
आपको यहां पर हम म्यूचुअल फंड कंपनियों के अलग-अलग स्कीमों की जानकारी दे रहे हैं.
आपको यहां पर हम यह भी बता देना चाहते हैं कि म्यूचुअल फंड में तीन अलग-अलग तरह के रिक्स टाइप होते हैं जैसे की
कोई व्यक्ति ज्यादा रिक्स लेकर अपना म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो बनाता है तो कोई व्यक्ति बिल्कुल भी रिक्स लेना नहीं चाहता है और उस हिसाब से अपना म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो बनाता है.
अब बात आती है कि आप एक अच्छा म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो कैसे बना सकते हैं तो सबसे पहले तो आपको इन 3 बातों पर ध्यान देना आवश्यक है.
इन सारी बातो पर ध्यान देने के बाद आप एक good mutual fund portfolio बना लगे.
इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो कैसे बनाते हैं.
आपको म्यूच्यूअल फंड के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो सबसे पहले आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए.
देखिए सबसे पहले आपको यह समझना आवश्यक है कि आखिरकार आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश क्यों कर रहे हैं क्या आप लंबे समय के लिए म्यूच्यूअल फंड में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं.
या फिर आप कुछ ही समय के लिए अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं.
यदि आप लंबे समय के लिए म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत सारी म्यूचुअल फंड स्कीम मिल जायगी लेकिन यदि आप कम समय के लिए पैसा निवेश करना चाहते हैं.
तो फिर इसमें थोड़ा सा जोखिम हो सकता है.
म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो क्या है
आपको यह तो पता ही होगा कि म्यूचुअल फंड में हम अपना पैसा निवेश कर सकते हैं और म्यूचुअल फंड में जो पोर्टफोलियो है.इसे यदि हम निवेश के संबंध में बात करें तो पोर्टफोलियो का अर्थ होता है निवेश की टोकरी जिसमें कई अलग-अलग निवेश शामिल होते है.
निवेश के लक्ष्यों के अनुसार उसके द्वारा अलग-अलग निवेश का कुल योग (Grand Total of investment) को ही उस व्यक्ति का पोर्टफोलियो कहा जाता है.
हर आदमी चाहता है कि उसका पैसा सुरक्षित रहे और यदि हम अपना पैसा कहीं पर निवेश करें तो उसमें रिक्स बहुत ही कम हो ऐसे में आपके लिए जो सबसे बेहतरीन ऑप्शन है वह है म्यूचुअल फंड जिसमें आपको कम रिक्स में ही ज्यादा लाभ मिल सकता है.
पोर्टफोलियो मैनेजर क्या होता है
आपने यदि किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में अपना पैसा निवेश किया है तो जाहिर सी बात है कि आपके पास म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो होगा अब आप मान लीजिए कि आपने 5 लाख किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश किए हैं.यानी कि आपके म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो में जो बैलेंस है वह है 5 लाख अब म्यूच्यूअल फंड कंपनियां क्या करती हैं कि आपने जो अपना पैसा निवेश किया है जिस स्कीम में उस हिसाब से वह छोटे छोटे अमाउंट में पैसा किसी अन्य जगह पर निवेश करती है.
मान लीजिए आपके 5 लाख 10 अलग-अलग कंपनियों में लगे हुए हैं तो जाहिर सी बात है कि एक कंपनी में आपके 50000 निवेश होंगे अब 10 कंपनियों में आपका जो टोटल अमाउंट है वह है 5 लाख जो आपका Mutual Fund Portfolio का अमाउंट है.
अब मान लीजिए कि आपके द्वारा जो 5 लाख निवेश किए गए हैं म्यूचुअल फंड में जो म्यूचुअल फंड कंपनियों ने दस अलग-अलग कंपनियों में निवेश किए हैं.
उसमें से यदि छह कंपनियों में प्रॉफिट ज्यादा हो रहा है और चार कंपनियों में नुकसान हो रहा है तभी भी आपका जो म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो है उसमें प्रॉफिट दिखा रहा होगा.
ऐसा इसलिए हो रहा है कि आपने जो अपना 5 लाख का अमाउंट म्यूच्यूअल फंड स्कीम में निवेश किए हैं उसके मुताबिक आपका जो अमाउंट है वह अलग-अलग कंपनियों में निवेश किया है.
अब उसमें से कुछ कंपनियां प्रॉफिट में है और कुछ कंपनीया नुकसान में है लेकिन आपको प्रॉफिट मिल जाएगा.
यानी कि म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना थोड़ा सा सुरक्षित होता है लेकिन में एक बात कर देना चाहता हूं कि म्यूचुअल फंड भी मार्केट रिक्स पर निर्भर करता है.
अलग-अलग स्कीम के म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो क्या है बना सकते हैं
आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि क्या हम अलग-अलग म्यूचुअल फंड स्कीम के पोर्टफोलियो बना सकते हैं तो इसका सीधा सा ही जवाब है आप बिल्कुल बना सकते हैं इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है.आप जितने भी चाहे उतने म्यूचुअल फंड स्कीम में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं.
म्यूच्यूअल फंड स्कीम
आपको यहां पर हम म्यूचुअल फंड कंपनियों के अलग-अलग स्कीमों की जानकारी दे रहे हैं.
- Balanced or hybrid fund
- Equity fund
- Mid cap fund
- Sectoral fund
- Large cap fund
- Small cap fund
- Index fund
- Debt fund
आपको यहां पर हम यह भी बता देना चाहते हैं कि म्यूचुअल फंड में तीन अलग-अलग तरह के रिक्स टाइप होते हैं जैसे की
- Low Risk Mutual Funds.
- Moderate Risk Mutual Funds
- High Risk Mutual Funds
mutual fund companies list
Birla Sun Life Asset Management Company Ltd | Jp Morgan Asset Management Pvt. Ltd | Kotak Mahindra Asset Management Company Ltd |
Baroda Pioneer Asset Management Company Ltd | L&T Investment Management Ltd | Ing Investment Management Pvt. Ltd |
Bnp Paribas Asset Management Company Ltd | Lic Mutual Fund Asset Management Ltd | Jm Financial Asset Management Pvt. Ltd |
Uti Asset Management Company Ltd | Mirae Asset Global Investments Ltd | Idfc Asset Management Company Ltd |
Union Kbc Asset Management Company Ltd | Morgan Stanley Investment Management Ltd | India Infoline Asset Management Ltd |
Tarurus Asset Management Company Ltd | Motilal Oswal Asset Management Company Ltd | Indiabulls Asset Management Company Ltd |
Tata Asset Management Company Ltd | Peerless Funs Management Co. Ltd | Idbi Asset Management Ltd |
Sbi Funds Management Private Ltd | Pramerica Asset Managers Private Ltd | Icici Prudential Asset Management Ltd |
Sundaram Asset Management Company Ltd | Principal Pnb Asset Management Co. Pvt. Ltd | Hdfc Asset Management Ltd |
Reliance Capital Asset Management Company Ltd | Quantum Asset Management Company Private Ltd | Goldman Sachs Asset Management Ltd |
बेस्ट म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो कैसे बनाये
आपको एक बात समझ नी होगी कि हर आदमी का सोचने का तरीका अलग-अलग होता है और बात आती है म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की तो जाहिर सी बात है हर व्यक्ति अलग-अलग तरीके से अपना म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो बनाता है.कोई व्यक्ति ज्यादा रिक्स लेकर अपना म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो बनाता है तो कोई व्यक्ति बिल्कुल भी रिक्स लेना नहीं चाहता है और उस हिसाब से अपना म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो बनाता है.
अब बात आती है कि आप एक अच्छा म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो कैसे बना सकते हैं तो सबसे पहले तो आपको इन 3 बातों पर ध्यान देना आवश्यक है.
- अपने निवेश के ऊपर कितना प्रतिशत लाभ कमाना चाहते है
- आप अपने निवेश के ऊपर कितना रिस्क उठा सकते है
- आप कितने समय के लिए निवेश करना चाहते है
इन सारी बातो पर ध्यान देने के बाद आप एक good mutual fund portfolio बना लगे.