संस्कृत भाषा बोलना और पढ़ना सीखे

संस्कृत भाषा बोलना और पढ़ना सीखे


संस्कृत भारती

ॐ अस्तो मा सद् गमय।
तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मा अमृतं गमय।
ॐ शान्तिः! ॐ शान्तिः! ॐ शान्तिः!


संस्कृत भाषा बोलना और पढ़ना सीखे(Learn to speak and read Sanskrit)

संस्कृत बोलने से भाषा का अभ्यास शीघ्र हो जाता है। किसी भी भाषा में बोलने का अभ्यास सुन सुनकर बोल बोलकर ही होता है ।पुस्तक पड़े बिना व्याकरण के नियमो को जाने बिना मौखिक अभ्यास से ही संस्कृती भाषा को सीख सकते है। इसलिए संस्कृत में ही बोलना चाहिए ।

ये अब आप पर निर्भर करता है कि आप कितना कर बोलते है ।शुद्ध हो या अशुद्ध हो आराम से बोलिए गर्व से बोलिए ।

संस्कृतं वदतुहिंदी में
नमस्ते/नमस्कारःनमस्ते / नमस्कार
प्रणामः।प्रणाम।
स्वागतम्स्वागत
क्षम्यताम्क्षमा कीजिए
चिन्ता मास्तुकोई बात नहीं
कृपयाकृपया
अस्तुठीक है / जी हां
पुनः मिलापःफिर मिलेंगे
श्रीमन्/ मान्यवरश्रीमान्
मान्येश्रीमती जी
उत्तमम्/ शोभनम्अच्छा
बहु उत्तमम्बहुत अच्छा
पु) भवतः नाम किम्आपका नाम क्या है
स्त्री) भवत्याः नाम किम्आपका नाम क्या है
मम नाम (———–)मेरा नाम (………)
एषा मम सखि (…….)यह मेरा सखी (…..)
एषाः मम मित्रं (……)यह मेरा मित्र (……)
भवान्/ भवती कस्यां कक्षायां पठतीतुम किस कक्षा में पढते हो
अहम् पंचम कक्षायां पठा मिमै पचमी कक्षा में पढता हूं
भवतः ग्रामः/ भवान् कुत्रत्यःआप कहा के रहने वाले हैं
अहम् भरमौर ग्रामस्य निवासीमैं भरमौर का निवासी हूं
अहम् न जानामिमै नहीं जानता हूं
अथ किम्ओर क्या
नैव खलुनहीं तो
आगच्छतुआइए / पधारिए
ज्ञातम्समझे
कथम् आसीत्कैसा रहा/ था
कार्यक्रमः कदाकार्यक्रम कब है
अघ एव किम्क्या सिर्फ आज है
इदानीम् एवंअभी
आम् इदानीम्हां अभी
प्राप्तं किम्मिला क्या
पञ्च वादनेपांच बजे
भवान कथम् आसीत्आप कैसे थे
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,884
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top