Vodafone का Net Balance कैसे चेक करें पूरी जानकारी

दोस्तो मैं फिर से आप लोगो की बीच में आ चुका हूं एक नया और इंफॉर्मेशन वाली ब्लॉग पोस्ट को लेकर जहापर मै आप लोगो को आज बताऊंगा की Vodafone Ka Net Balance Kaise Check Kare | दोस्तो अगर आपकी पास कोई Vodafone का नंबर है तो आप को इस ब्लॉग पोस्ट से बोहोत अच्छी जानकारी मिल ने वाली है जो कि आपको बोहोत काम आने वाला है । दोस्तो आज मै इस ब्लॉग पोस्ट मै ऐशे कुछ बताने वाला जिसको जानने के बाद आप कुछ सेकंड मै आपनी Vodafone सिम का Net Balance चेक कर सकते हैं

पहले क्या होता था जब 4G नहीं था तब आप अगर *141# USSD Code का इस्तेमाल करते थे तो आप लोगो Vodafone सिम का Balance से जुड़ी हर जानकारी मिल जाती थी । लेकिन जब 4G आया तब से कुछ बदलाव हुआ है जैसे कि आज के टाइम पर अगर आप इस कोड का उसे करते हो तो आपको नेट Balance नहीं दिखाएगा । नेट Balance देखने के लिए आपको दूसरा कोड को इस्तेमाल करना पड़ेगा। और तभी आप Vodafone Ka Net Balance Check कर पाओगे ।


Voadafone अक ब्रिटिश कंपनी है जो सदियों से भारत को Telecom Sector मैं अपनी राज जमाए बैठा हुआ था । लेकिन जबसे जिओ ने 4G को मार्केट में लाया तब से Vodafone Or भी बहुत सारी Sim कंपनी Jio की वजह से Down नहीं चला गया । पर आज अगर वोडाफोन की बात करें तो वोडाफोन की Business बहुत Down हो चुका है । कुछ टाइम में तो ऐसा लग रहा था कि वोडाफोन अब बंद होने वाला है क्योंकि वोडाफोन के ऊपर बहुत कर्ज है ।

Jio आने से पहले वोडाफोन की जो मार्केट शेयर था ओ बोहोत अच्छा था लेकिन जब से जिओ आया है तब वोडाफोन का मार्केट शेयर एकदम से गिरकर 28.05% हो चुका है । और आज के समय में जो मार्केट की सबसे ऊपर है ओ है जिओ । जिओ का अभी के समय मै मार्केट शेयर है 33% से भी ज़्यादा ।

Vodafone Ka Net Balance Kaise Check Kare​

ऐसे में तो वोडाफोन सिम का Net Balance Check करने के लिए तीन से चार तरीके है लेकिन आज मै आप लोगो को जो सबसे आसान तरीके है ओ है बतायुंगा। हर तरह की सिम कंपनियां नेट बैलेंस को चेक करने के लिए अलग अलग तरीके बना रखा है । जैसे कि USSD CODE हो गया , SMS के जरिए से हो गया , MOBILE APPLICATION हो गया । और भी बोहोत सारी है । लेकिन आज इस तीन तरीके से आप लोगो को बतायूंगा की नेट बैलेंस को कैसे चेक किया जाता है .

USSD CODE​

1. MAIN BALANCE​

  • *141#
  • *111#
  • *199*2#

2. NET BALANCE​

  • *111*2*2#
  • *141*9#
  • *111*6*2#

SMS से नेट बैलेंस चेक​

एसएमएस से अगर आपको वोडाफोन की नेट बैलेंस को चेक करना है तो बहुत ही आसानी से आप कर सकते हो । s.m.s. की जरिए से अगर आपकी वोडाफोन की नेट बैलेंस को चेक करना है तो आपको 144 नंबर पर “Data Bal” लिखकर s.m.s. को भेजना होगा .

Send SMS ON “DATA BAL” TO 144


MOBILE APPLICATION​

अगर आपकी पास कोई एक एंड्रॉयड स्मार्ट फोन है तो अप एंड्रॉयड ऐप्स से वोडाफोन की नेट बलैंस को बोहोत अशनी से चेक कर सकते हो । हर कंपनी की तरह ही वोडाफोन का भी एक खुद का अप है जिसका नाम है My Vodafone (India) – Online Recharge & Pay Bills .

Vodafone-ka-net-balane-kaise-check-kare.jpg


आपको इस आप को गूगल की प्ले स्टोर में बोहोत ही आसानी से मिल जाएगा । अगर नहीं मिलता है तो आप एहापर क्लिक करे आप सीधा गूगल की प्ले स्टोर मै पाउच जयोगे । फिर आपको उस आप को डाउनलोड कर लेना है और इंस्टॉल करना है .

Step 1 :- अब आपको वोडाफोन एप्लीकेशन को ओपन कर लेना और अपनी नंबर देना है । फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को देखकर आपको इस एप्स में लॉगइन हो जाना है ।

Step 2 :- आप आपको अप होम पर जाना है पर आपको सीधा एक My Account का ऑप्शन दिखेगा वहां पर क्लिक करना होगा ।

Step 3 :- फिर आपको सबसे पहले Active Packs & Subscription का ऑप्शन दिखेगा हां पर क्लिक कर देना है ।

Step 4 :- और फिर इस Option में आने के बाद आपकी सिम कार्ड का हो वर्तमान Net Balance है वह दिखाएगा .

Conclusion​

आज हमने इस ब्लॉग आर्टिकल में बताया है कि Vodafone Ka Net Balance Kaise Check Kare . इसके बारे में बहुत ही अच्छी तरीके से जानकारी दे चुका हूं । आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद वोडाफोन की नेट बैलेंस को चेक करने में आपकी कोई भी दिक्कत नहीं होगी । दोस्तों इस ब्लॉग आर्टिकल में जो भी लिखा गया है उसने से 90% मेरा खुद का ओपिनियन है और बाकी 10% ऑनलाइन से इंटरनेट से लिया गया जानकारी है । इस पोस्ट में जो कुछ भी बताया गया है वह मैंने खुद पहले इस्तेमाल कर चुका हूं और फिर मैं आप लोगों को इसके बारे में बता रहा हूं ताकि मुझे जिस मुश्किल का सामना करना पड़ा वोडाफोन की नेट बैलेंस को चेक करने में वह आप लोगों को ना झेल ना पड़े .

दोस्तों अगर आपको लगता है कि हमारी इस आर्टिकल में कुछ मिसिंग है यह कुछ जानकारी की कमी है तो आप हमारी इस पोस्ट के नीचे कमेंट में जाकर उस गलती का कमेंट करना ताकि मैं उस गलती को सुधार कर आप लोगों को इस पोस्ट के जरिए से अपडेट कर सकूं । धन्यवाद मेरे प्यारे Viewers को .
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top