Full Form Of CBSE in Hindi – सीबीएसई क्या है

हेलो भाइयों कैसे हो उम्मीद करता हूं अच्छा होंगे । आप अगर स्कूल में पढ़ते हो तो आपको जरूर पता होगा की FULL FORM OF CBSE IN HINDI क्या है । लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जो शुरू में इन सब बातों में ध्यान नहीं देते हैं लेकिन बाद में जाकर उनको इस का फुल फॉर्म जानने की आवश्यकता होती है .

Full Form Of CBSE in Hindi – सीबीएसई क्या है


तो आज मैं उन्हीं लोगों के लिए इस आर्टिकल को तैयार कर रहा हूं ताकि उन लोगों को पता चले की CBSE KA FULL FORM क्या है । और आप भी इसकी फुल फॉर्म नहीं जानते हो तो जान लो क्योंकि आगे जाकर कभी ना कभी आपको इसकी फुल फॉर्म की जरूरत पड़ेगी अगर आप पढ़ाई से ताल्लुक रखते हो तो .

दोस्तों अगर आपको जानना है सीबीएसई की बारे में तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा करिए क्योंकि मैं इस आर्टिकल में सीबीएसई के बारे में डिटेल्स में पूरी जानकारी देने वाला हूं । और मैं जब भी कोई आर्टिकल लिखता हूं तो उनके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करता हूं । और अगर आपको इसके बारे में शुरू से एंड तक जानना है तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए .


हेलो दोस्तों मेरा नाम है विजय स्वागत करता हूं आप लोगों को हमेशा की तरह हमारी इस नए जानकारी वाला पोस्ट में । और आपको इस पोस्ट में जानकारी और ज्ञान के अलावा और कुछ नहीं मिलेगा । तो चलिए शुरू करते हैं .

Full Form Of CBSE :​

दोस्तों सीबीएसई का फुल फॉर्म होता है CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION और यह एक भारत सरकार के द्वारा किया जाने वाले बोर्ड education है जहां पर अन्य दूसरे देशों की तरह शिक्षा दिया जाता है । और आज की टाइम में भारत की बहुत सारी राज्य में इस शिक्षा को लागू किया जा चुका है । सीबीएसई का जो मुख्य कार्यालय है वह अभी दिल्ली में अवस्थित है .

CENTRAL BORD OF SECONDARY EDUCATION

Related Full Form​

  • ICSE Ka FULL FORM : -Indian – Certificate – Of – Secondary – Education
  • SSC FULL FORM : Secondary School Certificate
  • NCERT FULL FORM : National Council of Education Research And Trening

FULL FORM OF CBSE IN HINDI​

दोस्तों मैंने ऊपर बता दिया हु सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या है लेकिन इंग्लिश में । इस वाले पैराग्राफ में बताने वाला हूं फुल फॉर्म ऑफ सीबीएसई इन हिंदी क्या है । दोस्तों काफी सारे लोगों के मन में एक ख्याल आता है सीबीएसई का फुल फॉर्म हिंदी में क्या हो सकता है । क्योंकि उनको इसके बारे में इंग्लिश में पता होती है लेकिन उनको यह नहीं पता होता है कि हिंदी में इसका क्या मतलब होता है आज मैं उसी के बारे में बात करने वाला हूं । चलिए देख लेते हैं और जानते हैं . दोस्तों सीबीएसई को हिंदी में बोला जाता है केंद्रीय बोर्ड की माध्यमिक शिक्षा । और आप सभी जानते हैं कि सीबीएसई भारत सरकार की एक बोर्ड शिक्षा संस्था है .

Full Form of CBSE in Hindi : माध्यमिक शिक्षा मंडल

CBSE KYA HAI​

दोस्तों क्या आपको पता है सीबीएसई क्या है सीबीएसई एक भारतीय बोर्ड की शिक्षा है जो काफी उच्च शिक्षा माना जाता है । ए भारत सरकार की स्कूल की शिक्षा का एक बोर्ड है । भारत के बाहर की देशों में भी बहुत से विद्यालय हैं जहां को इस शिक्षा को दिया जाता है ।

CBSE का इतिहास​

दोस्तों सीबीएसई को स्थापन किया गया था 3 नवंबर 1962 में और इसको इंडियन गवर्नमेंट बोर्ड ऑफ एजुकेशन के द्वारा स्थापित किया गया था । सीबीएसई आज से 57 साल पहले स्थापित किया गया था । इसका मुख्य कार्यालय न्यू दिल्ली में अवस्थित है । इस सीबीएसई शिक्षा इंग्लिश और हिंदी में ज्यादा प्रचलित है । ओर इस शिक्षा बोर्ड की अभी जो Chairperson है उनका नाम है मनोज आहूजा । ओर आे एक आईएएस जुड़ी है । ओर ए सीबीएसई भारत की लगभग 21 हजार से भी ज्यादा स्कूलों को Affiliations करता है .


सीबीएसई स्थापन होने का पहेली कि बात​

अखंड भारत में सबसे पहले स्थापित होने वाले पहले शिक्षा बोर्ड 1921 में स्थापित किया गया था उत्तर प्रदेश बोर्ड के द्वारा । ओर ए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा है । जो राजपूताना ओर मध्य भारत और गवलियार के अधिकार क्षेत्रों में था । 1929 में भारत सरकार ने बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन राजपूताना नामक एक बोर्ड का स्थापन किया । इसमें मध्य भारत अजमेर मेरवाड़ा ए सब समिल थी । और कुछ सालों के बाद इसे भोपाल और अजमेर के लिए सीमित कर दिया गया है । और बाद में 1952 में इसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बनाने के लिए मंजूरी दे दिया गया .


CBSE EXAM कब होता है​

सीबीएसई हर साल मै march कि महीने में क्लास 10 , ओर क्लास 12 के लिए फाइनल एग्जाम की तैयारी करता है । ओर इस एग्जाम की रिजल्ट को मई की लास्ट मै अनाउंस कर दिया जाता है । सीबीएसई बोर्ड ने पहले भारत मैं हर कॉलेज की इंजीनियरिंग और वास्तुकला की परीक्षा लेते थे । और एआईआई परीक्षा 2013 में आईआईटी के साथ जोड़ दिया गया .

CBSE FULL FORM IN OTHERS LANGUAGE​

  • HINDI : माध्यमिक शिक्षा मंडल
  • Gujarati : માધ્યમિક શિક્ષણ બોર્ડ
  • Tamil : இடைநிலைக் கல்வி வாரியம்
  • Telegu : మాధ్యమిక విద్య బోర్డు
  • Malayalam : സെക്കൻഡറി വിദ്യാഭ്യാസ വേർഡ്
  • Punjabhi : ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਿੱਖਿਆ ਦਾ ਬੋਰਦਾ
  • Bengali : মাধ্যমিক শিক্ষা বোর্ড

Conclusion​

दोस्तों मेरा इस आर्टिकल को लिखने का जो मेन मकसद था वह है Full Form Of CBSE In Hindi लेकिन मैं हमेशा से जिस टॉपिक के बाहर में लिखता हूं पूरा लिखता हूं डिटेल्स में लिखता हूं ताकि आप लोगों को कोई तकलीफ ना हो .

दोस्तों मैंने पूरी कोशिश किया हूं कि सीबीएसई के बारे में पूरी जानकारी आप लोगों को देने के लिए लेकिन अगर कुछ गलती होती है तो आप कमेंट में कमेंट के माध्यम से उस गलती को मुझे जरूर बताना ताकि मुझे पता चले मैंने क्या गलती किया हूं और दूसरी बार उस गलती को ठीक कर सकूं .
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top