ICU KA FULL FORM KYA HAI

दोस्तों क्या आपको पता है कि ICU KA FULL FORM क्या है । और आईसीयू क्या है तो चलिए मै बताता हूं । आईसीयू एक गहन देखभाल हकाई है ( icu ) जिसे एक गहन स्वास्थ्य चिकित्सा इकाई या फिर गहन उपचार हकाई या क्रिटिकल केयर सेंटर भी बोला जाता है । इस पद्धति को हस्पताल और स्वास्थ्य की देख भल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और हस्पताल मै इस्तेमाल किया जाता है .

दोस्त अगर आप medical खेत्रा से जुड़े हो तो आप को तो ए पता होगा कि आईसीयू क्या है । और ए किस लिए इस्तेमाल किया जाता है .

लेकिन बोहोत लोग ऐशा है जिनको नहीं पता है को आईसीयू क्या है । तो उन लोगो के लिए मै आज इस ब्लॉग पोस्ट को लेख रहा हूं । ताकि उनलोगो को भी इस के बरेमेे जानकारी मिले .

Icu-ka-full-form.jpg


हेल्लो दोस्तो मेरा नाम है विजय स्वागत करता है, मै आज आप लोगो को बातायूंगा की आईसीयू का फुल फॉर्म क्या है । इसके अलावा भी बतयुंगा की आईसीयू क्या है , आईसीयू कहा इस्तेमाल होता है , आईसीयू किसलिए इस्तेमाल होता है , ऐशे है बोहोत सारी जानकारी देने वाला हूं आप लोगो को तो चलिए सुरु करते है .


ICU KA FULL FORM​

गहन देखभाल हकाईं —- गहन चिकित्सा विभाग

ICU FULL FORM

• Intensive care unit


ICU FULL FORM IN HINDI​

दोस्तो क्या आपको पता है कि आईसीयू को हिन्दी मै क्या बोला जाता है । आईसीयू फुल फॉर्म इन हिन्दी क्या है । अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं मै बता देता हूं .

दोस्तो ऐसे मै आप अगर गूगल ट्रांसलेट मै जाओगे तो आपको आईसीयू की हिन्दी मतलब मिल जाएगा लेकिन मै जिस तरह से बतायुंग उस तरह से आपको गूगल ट्रांसलेट मै नहीं मिलेगा .
  • गहन देखभाल हक़ाई
  • गहन चिकित्सा विभाग
  • मुख्य चिकित्सा विभाग

आईसीयू क्या है​

दोस्तो क्या आपको पता है कि आईसीयू क्या है अगर नहीं तो चिंता करने की कोई बात नहीं मै आज आप लोगो को इसके बरेमी बात करने वाला हूं .

आईसीयू एक चिकिषा खेट्रा मै इस्तेमाल किया जाने वाला पद्धति है जिसको गहन देखभाल हाकाई भी कहा जाता है


इसका इस्तेमाल गंभीर बीमार और जानलेवा बीमार ओ से इंसान को बचाने के लिए हस्पताल और स्वास्थ्य बिवाग मै किया जाता है .

जब कोई मरीज़ बोहोत ज़्यादा क्रिटिकल कंडीशन मै रहेता है तो इस मरीज़ को आईसीयू मै ले जाया जाता है ताकि उस मरीज़ का बोहोत जल्दी अच्छा तरीके से इलाज हो .

आईसीयू मै कभी भी चोटा मोटा मरीज़ को नहीं ले जाया जाता है । आईसीयू मै हमेशा जो मरीज़ बोहोत नाज़ुक स्थिति मै होता है उसे है आईसीयू मै ले जाया जाता है .

आईसीयू एक हस्पताल का बेड है जहा पर अगर कोई मरिग होता है तो उनका जल्दी अच्छे से इलाज होता है .

हर अच्छे हस्पताल है 30% से ज़्यादा आईसीयू बेड होता है .


ICU FULL FORM IN MEDICAL​

दोस्तो बोहोत लोगो को ए नहीं पर है कि medical खेत्र मै icu का फुल फॉर्म क्या है । दोस्तो मैंने ऊपर मै जो आईसीयू का फुल फॉर्म बताया हू ओ मेडिकल से जुड़ी है । अगर फिर भी आप लोगो की मन मै डाउट है तो मै अलग से बता देता हूं .
  • ICU FULL FORM IN MEDICAL : Intensive care unit
  • ICU-FULL-FORM HOSPITAL : Intensive care unit

ICU LONG FORM​

दोस्तो बोहोत लोगो को आईसीयू की लोग फॉर्म जानना होता है । लेकिन आईसीयू का जो फुल फॉर्म है ओ है आईसीयू का लोंग फॉर्म है .
  • ICU LONG FORM : Intensive care unit

ICU MEANS​

बोहोत सारे लोगो को आईसीयू का मीनिंग जानने का इच्छा होता है । दोस्त क्या आपको पता है कि आईसीयू मेन्स क्या है । दोस्तो आईसीयू का फुल फॉर्म अलग होता है और ICU का मेन्स कुछ अलग होता है । लेकिन क्या होता है चलिए जन लेते है .

आईसीयू यानिकी हस्पताल का एक सिहा कमरा जहापड़ हर नाज़ुक स्थिति मै रहेने वाली मरीज़ को लाया जाता है .

आईसीयू एक ऐशा हॉस्टिपल का कमरा है जहापंर emergency operation कर ने के लिए ले जाया जाता है

ICU EQUIPMENT​

एक आईसीयू मै उपकरण होता है एंडोत्रईचियाल ट्यूब या ट्रेकोटोमी ट्यूब के माध्यम से सांस लेने में सहायता के लिए यांत्रिक वेंटिलेटर मौजूद होता है .

आईसीयू मै Constant Monitoring रहेटा है . जो लगातार मरीज़ की सरीर को कंडीशन को मॉनिटर मै दिखता है । जैसे कि ब्लड प्रेसर हो गया .


आईसीयू मै बोहोत सारी ऐसे उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है जिसके इस्तेमाल करके मरीज़ की Condision पता चलता है .

एक आईसीयू मै vantilator मशीन होता है जो मरीज़ को सांस लेने मै मदत करती है .

अन्तिम शब्द​

दोस्तो मेरा इस ब्लॉग आर्टिकल को लिख ने का जो असली मकसद था ओ था ICU KA FULL FORM लेकिन मैंने सोचा जब लिखा जा रहा है तो क्यों ना आईसीयू से जुड़ी जितनी जानकारी मेरे पास है उन्हें आप लोगो के साथ शेयर किया जाए । इसी लिए मैंने ICU FULL FORM IN HINDI आईसीयू का लोग फॉर्म । आईसीयू फुल फॉर्म इन हॉस्पिटल । आईसीयू मेन्स । आईसीयू मेडिकल । इस सबसे जुड़ी जानकारी मैंने आप लोगो को दे चुका हूं । जो भी जानकारी मेरे पैसा थी ओ सभी जानकारी मैंने आप लोगो के साथ शेयर कर चुका हूं .
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top