YouTube Shorts क्या है – जानिए पूरी जानकारी

जब से भारत मै tiktok ban हुआ है तब से बोहोत सारी कंपनी tiktok जैसा अप बनाने मै लगी हुई है । और बोहोत सारी कंपनियों ने तो बना भी लिया लेकिन आज एक नया आप सामने आया है ओ है YouTube Shorts । इस ऐप्स को YouTube ने बनाया है ।

अगर आज इस आप की बात किया जाए तो इस आपस का बोहोत कॉम्पिटिशन बार चुका है क्यों की हर कोई शॉर्ट वीडियो बनाने वाला आप्स बना रहा है । अगर YouTube Short की बात किया जाए तो उनकी कॉन्पिटिशन में है Instagram rells – mx takatak – snake video – इन सब ऐप्स पहले से मौजूद लेकिन फिर भी YouTube ने आज एक नया short video बनाने वाला एप्स निकाला है और जिसका नाम दिया गया है यूट्यूब शॉर्ट्स .


लेकिन क्या आप जानते है की ए YouTube Short क्या है । और ए काम कैसे करता है । तो आज मै इसी के बारिम बताने वाला हूं कि ए ऐप्स कैसे काम करता है । कैसे इसको यूज किया जाता है । क्या इस ऐप्स से पैसा मिलेगा । क्या ए ऐप्स मोनिटाइज होगा या नहीं होगा । तो इन सब चीजों को मै आज अप्लोगो के साथ शेयर करने वाला हूं । ताकि आपलोगो को इस ऐप्स से कोई भी जानकारी अनजानी ना रहे । तो चलिए सुरु करते है .

YouTube Shorts kya hai.jpg


हेल्लो दोस्तो मेरा नाम है विजय स्वागत करता हूं हमारी इस नया जानकारी वाली ब्लॉग पोस्ट मै जाहापार मै आप लोगो को बटायुंगा की Youtube Shorts क्या है .

दोस्तो जितने भी YouTube creator है उनके लिए एक खूब खबरी है कि YouTube ने शॉर्ट वीडियो बनाने वाली ऐप्स को लॉन्च कर दिया है । और इसके चलते सोशल मीडिया पर खुशी की लहर टूथ परी है । क्यों की आज अगर देखा जाए तो इंडिया मै बोहोत सारी लोग चोता चोटा वीडियो बनाने मै बोहोत खुशी अनुभव करती है । और इस खबर को सुनते है लोगो की मन मै एकदम से खुशी की लहर टूथ परी है .

लोग खूब इस लिए भी हो रहा है कि ए ऐप्स YouTube की है । क्यों की Youtube एक बहुत बड़ा कंपनी है जहां पर प्राइवेसी का कोई भी खतरा नहीं है और इसीलिए लोग इस ऐप्स के उप्पर बोहोत उम्मीद करके बैठे हुए है .

YouTube Shorts क्या है​

YouTube Shorts एक छोटा-छोटा वीडियो बनाने वाला एक यूट्यूब का feauture है जो कि आप लोगों को यूट्यूब ऐप के अंदर मिलेगा । और इस Feauture को इस्तेमाल करके आप छोटा-छोटा वीडियो बना सकते हैं जैसे कि आप लोग पहले टिक टॉक पर बनाते थे । लेकिन आज के समय में इस छोटा-छोटा वीडियो बनाने वाली प्लेटफार्म की जो कंपटीशन है वह बहुत बढ़ चुका है । लेकिन यूट्यूब एक बहुत बड़ा कंपनी है और बहुत अच्छा कंपनी है लेकिन फिर भी क्या यह यूट्यूब शॉट्स टिक टॉक जैसा पॉपुलर हो पाएगा ।


दोस्तों इस फ्यूचर को अभी के लिए तो यूट्यूब ऐप के अंदर देखने को मिलेगा । लेकिन समय आने पर यह भी हो सकता है कि इस YouTube Shorts की एक डेडीकेटेड एप्लीकेशन बना दिया जाए यूट्यूब की तरफ से ।

YouTube Shorts की अंदर आप सिर्फ 15 सेकंड की वीडियो अपलोड कर सकते हो ।

दोस्त youtube की तरफ से इस बात का खुलासा कर दिया गया है कि अभी YouTube shorts beta version की तरह काम करेगा ।

YouTube Shorts मैं आप क्या क्या कर सकते हो​

YouTube shorts के अंदर आप लोगों को अलग से एक कैमरा दिया जाएगा और उस कैमरा से रिकॉर्डिंग किया गया हर वीडियो अब उसी एप्स से एडिटिंग भी कर सकते हो । इसके अंदर बहुत अच्छे अच्छे फिल्टर भी आप लोगों को देखने को मिलेगा । इसके अलावा आप अपनी गैलरी की वीडियो भी इस पर अपलोड कर सकते हो ।


क्या यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा मिलेगा​

दोस्तों यूट्यूब से पैसा कमाने का जो तरीका है वह मोनेटाइजेशन । लेकिन बहुत लोग को यह जानना है कि क्या यूट्यूब स्वार्ट्ज मोनेटाइज होगा या नहीं । YouTube shorts monitize नहीं होगा .

YouTube Shorts App​

दोस्तों बहुत सारे लोग यह पूछ रहे थे कि क्या YouTube Shorts Apk है । तो मै उन लोगों को बता दूं की यूट्यूब की तरफ से अभी भी कोई खबर नहीं आया है कि YouTube Shorts App आएगा । आप लोगों को क्या लगता है कि यूट्यूब शॉर्ट्स अप आएगा । अगर यूट्यूब की तरफ से ए अप आता है तो ओ यूट्यूब के लिए फायदा होगा । क्यों की पहले से YouTube पर बोहोत प्रेसर है .

Conclusion​

दोस्तों मैंने यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में मेरे पास जितना जानकारी थी उतना मैंने आप लोगों को बता दिया दोस्तों के आपको लगता है कि YouTube Shorts टिक टॉक जैसा इतना पॉपुलर हो पाएगा ।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top