easy way मैं ATM Se Paisa Kaise Nikale – Naya tarika

दोस्तो आज के ज़माने में हर एक इंसान के पास बैंक के अकाउंट है और उस अकाउने के एटीएम कार्ड जरूर है । और आज मै उस ATM Se Paisa Kaise Nikale इसके बारे में बात करूंगा .

दोस्तो बोहोत लोग ऐशा है कि उन्होंने आज ही एक नया एटीएम पाया है बैंक से लेकिन उसे ए नहीं पता है की एटीएम से पैसा कैसे निकाले । तो ऐसे मै मै आज उन लोगो के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को लिख रहा हूं ताकि उन लोगो को ए पता चले कि इस एटीएम को कैसे Use करें और इस से पैसा कैसे निकालें .

easy way मैं ATM Se Paisa Kaise Nikale – Naya tarika


आज के टाइम मै अगर देखा जाए तो हर अकाउंट होल्डर के पास उनका एटीएम कार्ड है लेकिन एटीएम से कैसे पैसे को निकाला जाता है ए बोहोत काम लोग ही जानता है । आज कल तो किशन अकाउंट पर भी एटीएम कार्ड बना देता है लेकिन क्या उन किशन को एटीएम से पैसा निकाल ने का तरीका पता है .


दोस्तो इशे पहले मै बतायू की ATM Se Paisa Kaise Nikale । मैं अपने बारे में थोड़ा इंट्रोडक्शन दे देता हूं हेलो दोस्तों मेरा नाम है विजय राज स्वागत करता हूं आप लोगों को हमारी इस ने इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन ब्लॉग में । दोस्तों मैं आज इस ब्लॉग में जो भी बताऊंगा वह मैं खुद से सीखा हूं और मैं खुद से ट्राई करके देखा हूं । और मैंने भी बहुत बार एटीएम से पैसा निकाला हूं इसके बारे में मुझे थोड़ा ज्ञान है । तो चलिए शुरू करते हैं .

ATM Se Paisa Kaise Nikale​

दोस्तों अगर आपको एटीएम से पैसे निकालना नहीं आता तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि मैं आज इसी के बारे में पूरा डिटेल्स में आप लोगों को समझाने वाला हूं कि एटीएम से पैसा कैसे निकाला जाता है ।

आज मैंने इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप आप लोगों को गाइड करूंगा ताकि आप लोगों को कोई दिक्कत ना हो एटीएम से पैसे निकालने के लिए । एटीएम से मैंने खुद बहुत बार पैसा निकाला हूं इसीलिए मुझे इसके बारे में बहुत अच्छी तरीके से पता है और मैं आज आपने इस experience को आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं। दोस्तों को एटीएम से पैसा निकालने के लिए आप लोग को बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा किसी एटीएम से पैसा निकालना बहुत ही आसान है 2-4 स्टेप को आप फॉलो करोगे तो बहुत ही आसानी से आप इस मशीन से पैसा निकाल पाओगे ।

इस एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आपके पास आपकी खुद की एटीएम कार्ड होना चाहिए । और उस एटीएम कार्ड की पासवर्ड भी आपको मालूम होना चाहिए क्योंकि एटीएम कार्ड की पासवर्ड के बिना आप पैसा निकाल नहीं सकते हो । और अगर एटीएम आपकी खुद की हो तो आपको उसकी पासवर्ड पता होगा .

एटीएम से पैसे कैसे निकाले​

1 :- सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड लेकर आपके आसपास में जो ATM machine है उसके पास जाना .

2 :- और फिर आपको अपनी ATM card को उस एटीएम मशीन के स्लॉट में डालना पड़ेगा और कुछ seconds के बाद उसे बाहर निकाल लेना है । अगर कुछ seconds बाद आपकी एटीएम कार्ड बाहर नहीं आ रहा है तो घबराने की कोई बात नहीं आपकी transactions complete होने के बाद automatic बाहर आ जाएगा .

3 :- एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालने के बाद मशीन की स्किन पर आपकी language select करने की option मिलेगा । और आप जो भी भाषा में माहिर हो वह भाषा को आप सिलेक्ट कर लो । अगर language select करने कि मेरा recommendation है तो मैं आप लोगों को English recommended करूंगा । क्योंकि इंग्लिश में ट्रांजैक्शंस करना बहुत आसान होता है । हालांकि आपको इंग्लिश इतना ज्यादा अच्छा नहीं आता फिर भी आप इंग्लिश में ट्रांजैक्शंस बहुत आसानी से कर सकते हो .

4 :- language select करने के बाद अब आपको एटीएम एसेंस की स्क्रीन पर enter your pin लिखा हुआ एक ऑप्शन मिलेगा वहां पर आपको आपकी एटीएम कार्ड की जो चार संख्या वाला पिन कोड है उसे दबाना होगा .

5 :- अपने पिन कोड को डालने के बाद एटीएम मशीन की स्किन पर चार ऑप्शन मिलेगा cash withdrawal – fast cash – balance enquiry – mini statement – अगर आपको पैसा निकालना है तो cash withdrawal पर क्लिक करना होगा .

6 :- इसके बाद आपकी अकाउंट की category को सिलेक्ट करना पड़ेगा कि आपकी अकाउंट कौन सी कैटेगरी की है savings account या फिर current account जो भी है उस पर आपको क्लिक करना होगा । अगर आपकी अकाउंट savings account है तो आपको इस पर क्लिक करना होगा । अगर आपकी अकाउंट current account है तो आपको इस पर क्लिक करना होगा .

7 :- Account Select करने की बाद आपको एटीएम मशीन कि स्किन पर please enter amount वाला एक ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको आप कितना पैसा निकालना चाहते हो उसे डालना होगा । और उसे डालने के बाद आपको इस पर क्लिक कर देना और आपकी पैसा निकल जाएगा .

8 :- और फिर अंतिम में एटीएम मशीन में display your balance। इस टाइप का कुछ लिखा हुआ आएगा यहां पर आपको इस yes क्लिक करना है । और फिर आपको एटीएम मशीन की स्किन पर आपकी अकाउंट पर कितने रुपया है वह दिखाएगा .


ATM Kya Hai – एटीएम क्या है​

ATM एक Automatic मशीन है जिस का फुल फॉर्म है automatic teller machine । और इस मशीन का आविष्कार बहुत साल पहले किया गया था लगभग 70 साल पहले इस मशीन का आविष्कार किया गया था । और जिस इंसान ने इस मशीन का आविष्कार किया था उसका नाम है जॉन सॉफ्ट बैरन । लेकिन इस मशीन को आविष्कार करने की बहुत बाद में भारत में आया था । इस मशीन को 1987 में भारत में लाया गया था । एटीएम को अलग-अलग देशों में अलग-अलग नाम दिया गया है जैसे कि बाहर की कुछ देशों में Atm को ABM कहां जाता है । और आज इस एटीएम को सिर्फ बैंकिंग खेतों में उपयोग किया जाता है । और एक एटीएम कार्ड को प्रयोग करके इस मशीन को कंट्रोल किया जाता .

ATM Card KYA HAI – एटीएम कार्ड क्या है​

ATM Card एक पेमेंट कार्ड है जो प्लास्टिक से बनी हुई होता है । जो Bank से अपनी ग्राहक को दिया जाता है लेन-देन करने के लिए । एटीएम कार्ड को debit card और credit card भी बोला जाता है । इस कार्ड को हर अकाउंट होल्डर को दिया जाता है अपनी बैंक कि तरफ से । अगर इस कार्ड को किसी को नहीं मिलता है तो वह manually apply करके इस कार्ड को हासिल कर सकता है । अगर आपके पास एक एटीएम कार्ड है तो तो आपको बैंक की लंबी लाइन में खड़ा रहना नहीं पड़ेगा । ATM Card एक ऐसा प्लास्टिक कार्ड है जिसका उपयोग करके आप अपनी अकाउंट की बहुत सारी काम को बहुत ही आसानी से कर सकते हो जैसे कि cash withdrawal , cash deposit , balance enquiry , account statement , ऐसे ही बहुत सारे काम आप अपनी एटीएम कार्ड से कर सकते हो ।

एटीएम कार्ड का क्या फायदा है​

अगर आपके पास एक एटीएम कार्ड है तो आप बहुत आसानी से पैसा निकाल सकते हो अपने खाते से इसके लिए आपको बैंक में जाकर लंबी लाइन देने की कोई जरूरत नहीं है ।

एटीएम कार्ड से आप अपने अकाउंट में पैसा निकाल भी सकते हो और पैसा भर दे सकते हो इसके लिए आपको कोई भी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है ना कि आपकी कोई फिंगरप्रिंट की जरूरत है।

अगर आप कहीं बाहर गए हो और आपकी घर में पैसों की जरूरत है तो आप अपने घर वालों को उस एटीएम कार्ड और पासवर्ड देखकर जा सकते हो ताकि वह उस एटीएम से पैसा निकाल सके इसके लिए आप की कोई जरूरत नहीं है ।

ATM card का उपयोग करके आप online transactions कर सकते हो जैसे कि online payment , online recharge , online shopping , इन सब कामों को करने के लिए आपके पास एक एटीएम कार्ड है तो बहुत आसानी से कर सकते हो .

एटीएम कार्ड की प्रकार​

दोस्तो अपनी भारत में अगर बात किया जाए तो भारत मै 4 टाइप का एटीएम कार्ड देखने को मिलता है .
  • Visa debit card
  • MasterCard
  • Rupay card
  • Maestro Card

ATM Use करते समय किन बातों को ध्यान रखें​

अगर आपके पास एक एटीएम कार्ड है तो आप उस कार्ड की नंबर को किसी को मत दिखाइए .

अगर आप एटीएम को किसी को दे रहे हो तो यह बहुत बड़ी गलती है क्योंकि आपकी एटीएम और उसकी पासवर्ड किसी को मत देना .

जब आप एटीएम मशीन से पैसे निकालते हो तो आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना है कि आपके पास कोई आपकी पासवर्ड को देख तो नहीं रहा है .

जब आप एटीएम से पैसे निकाल कर बाहर आते हो तो आपको मशीन की cancel button को जरूर प्रेस करके बाहर आना है .

जब आप एटीएम मशीन से पैसे निकालते हो तो पैसे निकालने के बाद एटीएम मशीन से एक रसीद बाहर निकालता है उस रशीद को आपको वह पर नहीं फेकना है .

SBI ATM पैसा कैसे निकालें​

दोस्तों मैंने ऊपर बता चुका हूं कि एटीएम से पैसा कैसे निकालें लेकिन स्टेट बैंक की एटीएम से पैसे निकालना थोड़ा सा अलग है और इसीलिए मैं एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं इसके बारे में भी अलग से बता रहा हूं .


Card ko machine ke andar dalo​

स्टेट बैंक की एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको नजदीकी स्टेट बैंक की एटीएम मशीन के पास जाना होगा । और आपकी एटीएम कार्ड को उस मशीन के अंदर डालना होगा । और उस कार्ड को 2 से 3 सेकंड के बाद बाहर निकल लेना है । बहुत सारी मशीन ऐसी होती है जिन पर card 2 से 3 सेकंड बाद बाहर नहीं आता है कार्ड तभी बाहर आता है जब आपकी ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो जाती है ।

अपनी भाषा को सेलेक्ट करें​

मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद आपकी भाषा सेलेक्ट करनी बोलेगी । ज्यादातर एटीएम मशीन में दो ही भाषा होती है इंग्लिश या हिंदी । इन दोनों भाषा में से आप जिस भाषा को समझ सकते हो उस भाषा को सिलेक्ट कर लो अपनी मर्जी से । आप जिस भाषा को सिलेक्ट करोगे उसी भाषा में आपको उस एटीएम मशीन को चलाना पड़ेगा ।

अपनी पासवर्ड डालो​

भाषा को सेलेक्ट करने के बाद आपको एटीएम मशीन में अपनी पासवर्ड डालना पड़ेगा । पासवर्ड यानी कि एटीएम की Pin No ।


ट्रांजैक्शंस को चूस करो​

अब आपको ट्रांजैक्शंस को चूस करना पड़ेगा यानी कि आप क्या करना चाहते हो पैसा निकालना पैसा भरना । अगर आप पैसा निकालना चाहते हो तो cash withdrawal पर सिलेक्ट करना होगा। अगर पैसा भरना चाहते हो तो cash deposit पर क्लिक करना होगा ।

अकाउंट को चूस करें​

Cash withdrawal सिलेक्ट करने के बाद आपको इसे सिलेक्ट करना होगा कि आपकी अकाउंट कौन सी है saving अकाउंट है या current अकाउंट है । अगर saving account है तो आपको इस पर क्लिक करना होगा ।

कितना पैसा निकालना चाहते हो​

स्टेट बैंक एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको मैसेज की स्किन पर एक ऑप्शन दिखाई देगा please enter amount । यहां पर जाकर आप कितना पैसा एटीएम से निकालना चाहते हो उसे डालना होगा । अगर आप ₹1000 निकालना चाहते हो तो वहां पर 1000 टाइप करना होगा ।

Amount देने के बाद आपको yes पर क्लिक करना होगा

Click For Get Slip​

इसका मतलब है क्या आप रसीद लेना चाहते हो अगर हां तो yes पर टच करें । अगर नहीं तो no पर टच करें ।

Paisa nikalna chalu ho gaya hai​

अब आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर एक लिखा हुआ दिखेगा your transactions being processed please wait इसका मतलब है आपकी पैसा आ रहा है थोड़ा wait करें ।

Conclusion​

दोस्तो मैंने ऊपर बता चुका हूं कि ATM se paisa kaise Nikale । इस पोस्ट को मैंने खुद लिखा हूं ताकि आप लोगो को थोड़ा मदत मिले । इस पोस्ट पर जो भी बताया गया है ओ सब मैंने खुद पहले इस्तेमाल कर चुका हूं और फिर आप लोगो को मै बता रहा हूं .

अगर फिर भी आप लोगो को कुछ समझ नहीं आता है तो पोस्ट मै एक वीडियो भी लगाया हुआ है उस वीडियो को भी आप देख सकते हो .

अगर आप लोगो को। इस पोस्ट से कुछ भी जानकारी मिली है तो आप इस पोस्ट को जरूर शेयर करना ताकि दूसरों को भी ए पता चले की एटीएम से कैसे पैसा निकाला जाता है .

धन्यवाद दोस्तो
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top