Paytm Mini App Store Launched In India

दोस्तो जो पेटीएम है ना ओ अपनी Paytm Mini App लाने वाली है जी हा जिसके हम बात कर रहे थे यानिकि की इंडिया का खुद की app store ए जाए । और लग रहा है paytm ऐशा कुछ करने वाला है

Paytm Mini App Store Launched In India


लग रहा है कि ए google play store की तरह एक altarnative होने वाला है । लेकिन paytm mini app पर जो ज़्यादा ऐप्स है ओ html वेबपेज एप्लीकेशन है । और paytm ने इंडियन देवॉलपर को भी बोल रहा है कि ओ लोग ईहापर आए और वेब एप्लीकेशन का development करे .

दोस्तो paytm mini apps इंडियन देवोलोपर को ध्यान में रखकर बनाया गया है । क्यों की google play store मै कोई भी ऐप्स को अपलोड करने के लिए बोहोत ज़्यादा पैसा देना होता है । लेकिन आप अगर paytm mini ऐप्स पर कोई ऐप्स अपलोड करते हो तो आपको कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है । लेकिन ओ ऐप्स html वेब एप्लीकेशन होना चाहिए ।

अभी paytm ने कुछ नहीं बताया है कि Paytm Mini apps पर कोई एंड्रॉयड ऐप्स अपलोड होगा या नहीं ऐशा कुछ अभी सामने नहीं आया है । अभी सिर्फ बताया गया है कि paytm की एक mini ऐप्स store आने वाली है .


Paytm ने 8 तारिक को अपनी डेवॉलपर कन्फारांस होगा उसके बाद कंप्लीट डिसिशन लिया जाएगा कि ए ऐप्स कैसे काम करेगा । कैसा होगा । अभी के लिए ए बताया गया है कि इंडिया मै paytm की मिनी ऐप्स स्टोर आने वाली है बोहोत जल्द .

अगर बात करे Google play store और paytm mini apps की तो मै आप लोगो को बता दू की google play store मै हर तरह को एंड्रॉयड ऐप्स देखने को मिलेगा लेकिन Paytm Mini apps पर आप लोगो को सिर्फ मिनी ऐप्स को मिलेगा और ओ जितनी भी ऐप्स होगा ओ वेब ऐप्स होगा यानिकि html से बनाया गया एप्लीकेशन .

Paytm Mini App Store क्यों बनाया गया है ?​

दोस्तो कुछ दिन पहले गूगल ने अपनी पॉलिसी की वजह से paytm app को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया था ।

और आज paytm ने अपनी स्टोर लौच करने की ठान ली । दोस्तो paytm ने इंडियन डेवोलोपर को ध्यान में रखकर इस ऐप स्टोर को बनाया है । क्यों की अगर आप एक देवोलॉपर हो तो आप तो जानते है की गूगल प्ले स्टोर मै कोई भी ऐप्स को अपलोड करने। केलिए पैसा देना होता है । लेकिन paytm ने बता रहा है की अगर कोई paytm mini app store पर कोई भी ऐप्स अपलोड करता है तो देवॉलपेर को कोई भी पैसा देना नहीं होगा।

दोस्तो आपको क्या लगता है कि paytm ने सच में कोई पैसा नहीं लेगा । अगर paytm ने पैसा नहीं लेगा तो उसकी कमाई कैसे होगा । ए भी हो सकता है कि paytm ने अभी अपनी ऐप स्टोर को पॉपुलर करने के लिए पैसा नहीं ले रहा है । और जब भी ए ऐप पॉपुलर हो जाए जब paytm ने भी पैसा charge करना शुरू कर दे ।

 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top