भारत के 10 सबसे बड़े शहर कौन से हैं

भारत एक बहुत बड़ा देश है जनसंख्या के आधार पर अगर देखा जाए तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है और भारत में सैकड़ों ऐसे राज्य हैं किस राज्य में करोड़ों की संख्या में लोग रहती है । लेकिन जब बात आता है भारत के 10 सबसे बड़े शहर कौन सी है तो लोगों को इसके बारे में कुछ पता नहीं होता है ।आज मैं आप लोगों को इसी के बारे में बताने वाला हूं कि वह शहर कौन-कौन सी है .

भारत के 10 सबसे बड़े शहर कौन से हैं


दोस्तों भारत 140 करोड़ से ज्यादा आबादी वाला एक देश है जो देश जनसंख्या के आधार पर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है तो आप इसे अंदाजा लगा सकते हो कि भारत में कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर करोड़ों की संख्या में लोग रहती है । लेकिन आज मैं आप लोगों को भारत के 10 सबसे बड़े शहर के बारे में बताऊंगा जो की जनसंख्या के आधार पर है।

दोस्तों कुछ लोगों का यह मानना है कि भारत के राजधानी दिल्ली की आबादी भारत की अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत ज्यादा है । अगर सीधी बात करें तो वह लोक मानते हैं कि दिल्ली भारत का सबसे बड़ा शहर है जनसंख्या के आधार पर लेकिन यह बात सरासर झूठ है लेकिन सच क्या है ? सच क्या है आज मैं आप लोगों को बताऊंगा ।

दोस्तों अगर बात करें भारत की 10 सबसे बड़े शहर की तो उसमें सबसे पहले जिसका नाम आता है वह महाराष्ट्र की मुंबई का जी हां दोस्तों महाराष्ट्र का मुंबई । दोस्तो मुंबई है भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर । जो लोग यह सोचते हैं कि दिल्ली भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है उन लोगों को हमने बता दो कि दिल्ली भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर है । और तीसरी में बेंगलुरु का नाम आता है .

दोस्तों यह तो हो गया पहला दूसरा और तीसरा सबसे बड़ा शहर कौन सी है । लेकिन मैंने आप लोगों से वादा किया हो कि भारत के 10 सबसे बड़े शहर की नाम बताऊंगा । बड़े शहर मतलब जनसंख्या के आधार पर बड़े शहर । ना कि क्षेत्रफल या कमाई के मामले में बड़े शहर । तो चलिए देख लेते हैं कौन सी वह 10 शहर है .


भारत के 10 सबसे बड़े शहर​

शहरउचित शहर का जनसंख्या (2011)महानगर का जनसंख्या (2011)
मुम्बई12,442,37318,414,288
दिल्ली11,034,55516,314,838
बेंगलुरु8,443,6758,499,399
चेन्नई8,046,7328,696,010
अहमदाबाद5,577,9406,352,254
कोलकाता4,496,69414,112,536
सूरत4,467,7974,585,367
पुणे3,124,4585,049,968
जयपुर3,046,1633,046,163
हैदराबाद6,731,7907,749,334

अंतिम शब्द​

दोस्तों मैंने आप लोगों को बता दिया हूं कि भारत के 10 सबसे बड़ा शहर कौन सी है । अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि भारत के 100 सबसे बड़े शहर कौन सी है या फिर भारत की 10 सबसे अमीर शहर कौन सी है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं । अगर इस पोस्ट से आपको कुछ भी जानकारी मिली है तो आप इस पोस्ट को दूसरों से जरूर शेयर कीजिएगा .
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top