भारत के पड़ोसी देश कौन-कौन से हैं

भारत को भौगोलिक तौर पर अगर देखा जाए तो भारत के आसपास में बहुत सारे देश है यानी कि भारत के पड़ोसी देश । लेकिन बहुत सारे लोगों को इस चीज के बारे में कुछ भी पता नहीं है । कैसे मैं क्या आपको पता है कौन से है भारत के पड़ोसी देश ‌।

भारत के पड़ोसी देश कौन-कौन से हैं


अगर आप लोगों को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है तो मैं आज आप लोगों को उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला । भारत के पड़ोसी देश कौन कौन सी है इसके बारे में आप लोगों को आज मैं बताने वाला हूं ।

ज्यादातर लोगों को तो यह पता होगा कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान बांग्लादेश और चीन है । लेकिन बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं है कि इस देशों के अलावा भी भारत के पड़ोसी और भी बहुत सारे देश है उन सभी के बारे में आज आप लोगों को बताने वाला हूं ।

भारत के पड़ोसी देश से – पाकिस्तान नेपाल चीन बांग्लादेश श्रीलंका भूटान मयानमर अफगानिस्तान । क्या आप लोगों को इन जैसों के बारे में जानकारी है । अगर आप लोग भारत के इन पड़ोसी देशों के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो इन देशों के बारे में मैं आज आप लोगों को पूरी जानकारी के साथ बताने वाला हूं ।


भारत के पड़ोसी देश कौन से है​

  • पाकिस्तान
  • नेपाल
  • चीन
  • बांग्लादेश
  • श्रीलंका
  • भूटान
  • म्यांमार
  • अफगानिस्तान

भारत के पड़ोसी देश और उनकी राजधानी​

दोस्तों मैंने आप लोगों को इस हेडिंग के ऊपर बताया हूं कि भारत के पड़ोसी देश कौन सी है । लेकिन क्या आप जानते हैं उन देशों का राजधानी कौन से हैं । दोस्तों मैंने आप लोगों से बोला था कि भारत के पड़ोसी देशों के बारे में पूरी जानकारी दूंगा इसीलिए उन देशों की राजधानी कौन सी है इसके बारे में भी आप लोगों से बात करूंगा ।

भारत के पड़ोसी देशउनकी राजधानी
पाकिस्तानइस्लामाबाद
नेपालकाठमांडू
चीनबीजिंग
बांग्लादेशढाका
श्रीलंकाकोलंबो
भूटानथिंपू
म्यांमारनेपीडाॅ
अफगानिस्तानकाबुल

भारत के पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री​

भारत के पड़ोसी देशों की प्रधानमंत्री कौन है इसके बारे में भी आप लोगों को जानना चाहिए । अब तक आप लोगों ने यह तो जान चुके होंगे कि भारत के पड़ोसी देश कौन सी है और उनकी राजधानी कहां पर है । लेकिन आप लोगों को शायद मैंने यह नहीं बताया है कि भारत के पड़ोसी देश और उनकी प्रधानमंत्री कौन है उसी के बारे मे यहां पर बात करूंगा ।

भारत के पड़ोसी देशवहां के प्रधानमंत्री
पाकिस्तानशहबाज़ शरीफ़
नेपालशेर बहादुर देउवा
चीनशी जिनपिंग (राष्ट्रपति)
बांग्लादेशशेख हसीना
श्रीलंकारानिल विक्रमसिंघे
भूटानलोतेय त्शेरिंग
म्यांमारमिंट सुई (राष्ट्रपति)
अफगानिस्तानकोई नहीं (तालिबान शासन)

भारत के कौन से पड़ोसी देश से कैसे संबंध है​

भारत के पड़ोसी जितने भी देश है उनमें से ज्यादातर देशों से भारत का संबंध बहुत अच्छा है लेकिन कुछ ऐसे देश है जिन से भारत का संबंध इतना भी अच्छा नहीं है आप लोग को तो जानते होंगे कौन से देश से भारत का तालुक अच्छा है और कौन सा देश से भारत का तालुक या संबंध अच्छा नहीं है ।

दोस्तों भारत के पड़ोसी देश नेपाल बांग्लादेश भूटान मयमार इन सब देशों से तो भारत का संबंध बहुत अच्छा है लेकिन भारत के पड़ोस में दो ऐसा देश है जिसका नाम है पाकिस्तान और चीन इन दो देशों के साथ भारत का संबंध इतना भी अच्छा नहीं है।


भारत के पड़ोसी देश और उनके राष्ट्रीय खेल के बारे में​

दोस्तों आप लोग इस बात से तो अछूता नहीं है कि भारत के पड़ोसी देश कौन सी है उनकी राजधानी कहां है और उनकी प्रधानमंत्री कौन है लेकिन आप लोगों की मन में यह सवाल जरूर है कि भारत के पड़ोसी देश की राष्ट्रीय खेल कौन सी है ।

दोस्तों बहुत सारे लोगों को यह तक भी नहीं पता होता है कि भारत के पड़ोसी देश कौन कौन से हैं । लेकिन मैंने आप लोगों को इसके बारे में बता दिया । और भारत कि पड़ोसी देश की राष्ट्रीय खेल कौन सी है इसके बारे में भी आज जानकारी दूंगा आप लोगों को ।

भारत के पड़ोसी देशउनकी राष्ट्रीय खेल
पाकिस्तानफील्ड हॉकी
नेपालवॉलीबॉल
चीनटेबल टेनिस
बांग्लादेशकबड्डी
श्रीलंकावॉलीबॉल
भूटानतीरंदाजी
मायानमरफुटबॉल
अफगानिस्तानबुजकशी

भारत के पड़ोसी देश की करेंसी​

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि भारत के पड़ोसी देश की करंसी कितनी मजबूत है अगर नहीं जानते हैं तो आप ही ठहरे मैं आप लोगों को बताने वाला हूं ।

दोस्तों भारत के आसपास में जितने भी पड़ोसी देश है उन देशों की करेंसी भारत से भी कम है । इसीलिए आज मैं Bharat ke padosi desh ki currency के बारे में बात करूंगा ।

पड़ोसी देशcurrency
PakistanPakistani rupee ( 1 Pakistani rupee 0.47 Indian rupee )
NepalNepalese rupee ( 1 Nepalese rupee 0.63 Indian rupee )
ChinaRenminbi ( 1 Renminbi 11.39 Indian rupees )
BangladeshBangladeshi taka (1 Bangladeshi taka 0.87 Indian rupee )
Sri LankaSri lankan rupee ( 1 Sri lankan rupee 0.37 Indian rupee )
BhutanBhutan currencies ( 1 Bhutan rupees – 1 Indian Rupee )
MyanmarMyanmar kyat ( 1 Myanmar kyat 0.044 Indian rupee )
AfghanistanAfghan Afghani ( 1 Afghan Afghani 0.93 Indian rupee

भारत के पड़ोसी देश के बारे में जानकारी​

भारत के पड़ोसी देश के बारे में कुछ सामान्य जानकारी

1. Pakistan​

पाकिस्तान भारत का एक पड़ोसी देश है इस देश का राजधानी है इस्लामाबाद । और पाकिस्तान की सबसे बड़ी शहर है कराची ।

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पंजाबी भाषा बोले जाते हैं । पाकिस्तान में सबसे ज्यादा इस्लाम को मानने वाले लोग रहते हैं । पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है ।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान है और पाकिस्तान के राष्ट्रपति है आरिफ अल्वी ।

पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 225,199,937 है । पाकिस्तान की क्षेत्रफल 881,913 km ।

पाकिस्तान की कॉलिंग कोड है +92 । पाकिस्तान की करेंसी है पाकिस्तानी रूपी.

2. Nepal​

नेपाल भारत के पड़ोसी देश होने के साथ-साथ भारत के साथ बहुत अच्छे संबंध रखता है । नेपाल की राजधानी है काठमांडू ।

नेपाल की ऑफिशियल भाषा है नेपाली लेकिन फिर भी नेपाल में सबसे ज्यादा chhetri , Bahun , Magar इन्हें भाषा को नेपाल में सबसे ज्यादा बोले जाते है ।

नेपाल में सबसे ज्यादा हिंदू धर्म मानने वाले लोग रहते हैं लेकिन फिर भी नेपाल एक हिंदू राष्ट्र या हिंदू देश नहीं है । नेपाल में हिंदू धर्म के बाद सबसे ज्यादा बुद्ध धर्म को माना जाता है ।

नेपाल की राष्ट्रपति के नाम है विद्या देवी भंडारी । पर यहां का प्रधानमंत्री है khadga prasad sharma oli ।

इस देश की कुल आबादी है 28,095,714 । इस देश के क्षेत्रफल है 147,516 km । पर नेपाल की कॉलिंग कोड है +977 .


3. China​

चाइना भारत के पड़ोसी देश है लेकिन चाइना के साथ भारत की संबंध इतनी भी अच्छी नहीं है । चाइना की राजधानी है बेजिंग । और चाइना के सबसे बड़े शहर है शंघाई ।

चाइना जनसंख्या के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा देश है और चाइना की जनसंख्या है 1,444,390,177 । और चाइना की क्षेत्रफल है 9,596,961 km ।

4. Bangladesh​

बांग्लादेश भारत के पड़ोसी देश है और भारत बांग्लादेश की संबंध ठीक-ठाक ही है । बांग्लादेश की राजधानी ढाका और यहां की सबसे बड़ी शहर भी है ढाका ।

बांग्लादेश की राष्ट्रीय स्लोगन है जय बांग्ला । बांग्लादेश में सबसे ज्यादा बंगाली बोले जाते हैं और यहां की राष्ट्रीय भाषा भी बंगाली है ।

बांग्लादेश में सबसे ज्यादा मुस्लिम लोग रहते हैं । बांग्लादेश के राष्ट्रपति के नाम है अब्दुल हमीद और यहां कि प्रधानमंत्री है शेख हसीना ।

बांग्लादेश की पापुलेशन है 161,376,708 । पर यहां की क्षेत्रफल है 147,570 km .

5. Sri Lanka​

श्रीलंका की सबसे बड़ी शहर है कोलंबो । श्रीलंका के राष्ट्रीय भाषा है सिंघला और तमिल । श्रीलंका में सबसे ज्यादा बुद्ध धर्म के लोग रहते हैं । और रहा के दूसरे सबसे बड़ी धर्म हिंदू है ।

श्रीलंका की जनसंख्या है 21,919,000 । श्रीलंका के कुल क्षेत्रफल है 65,610 km । श्रीलंका की gdp है $306.997 billion और जीडीपी के लिहाज से यह दुनिया का 56 वा देश है ।

6. भूटान​

भूटान भारत का एक पड़ोसी देश है और इस देश के साथ भारत का बोहोत अच्छा सम्मंध है । भूटान का राजधानी है Thimphu । और ए सहर भूटान का सबसे बड़ा सहर भी है ।

भूटान का खेत्रफल है 38,394 km । और भूटान का जनसंख्या है 754,388 । और ए देश जनसंख्या की आधार पर दुनिया का 165 नंबर है ।

इस देश की कॉलिंग कॉड है +975 । और इस देश कि जीडीपी है $7.701 billion ।

7. Mayanmar​

ए देश भारत का 7बा पड़ोसी देश है । और इस देश का राजधानी है Naypyidaw । और इस देश का सबसे बड़ी सहर है Yangon ।

इस देश मै सबसे ज़्यादा बुद्ध धर्म की लोग रहेते है । और इस देश कि राष्ट्रपति है Myint Swe । इस देश की जनसंख्या है 53,582,855 । और जनसंख्या की आधार पर ए देश दुनिया का 26बा देश है ।

इस देश की कॉलिंग code है +95 । और इस देश कि जीडीपी है $66 billion । जीडीपी की हिसाब से ए देश दुनिया का 72 नंबर पर है ।

8. Afghanistan​

अफगानिस्तान के राजधानी और सबसे बड़ी सहर है कबूल । एहापार सबसे ज़्यादा इस्लाम धर्म के लोग रहेटे है ।

इस देश की कुल क्षेत्रफल है 652,230 km । एहाकी जनसंख्या है 32,225,560 । और इस देश कि जीडीपी है $72.911 billion ।

इस देश की कॉलिंग कोड है +93 ।

कौन से पड़ोसी देश भारत के कौन से राज्य के पास है​

दोस्तो मैंने आप लोगो को भारत कि पड़ोसी देश के बारे मै पूरी जानकारी दे चुका हूं ।लेकिन मैंने ए नहीं बताया है कि को सी पड़ोसी देश भारत को कोंसी राज्य के पास है ।

भारत के पड़ोसी देशकोन सी राज्य के पास है
पाकिस्तानजम्मू कश्मीर पंजाब राजस्थान गुजरात
नेपालबिहार उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सिक्किम और पश्चिम बंगाल
चीनजम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड सिक्किम अरुणाचल प्रदेश
बांग्लादेशपश्चिम बंगाल मिजोरम मेघालय त्रिपुरा आसाम
भूटानपश्चिम बंगाल सिक्किम अरुणाचल प्रदेश
Myanmarअरुणाचल प्रदेश नागालैंड मणिपुर मिजोरम
अफगानिस्तानजम्मू कश्मीर

अंतिम शब्द​

दोस्तो मैंने आप लोगो को बता चुका हूं कि भारत की पड़ोसी देश कोन सी है । उसके बरीम आप लोगो को पूरी जानकारी दे चुका हूं । आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने की बाद आप लोगो की मन मै कोई सवाल नही रहेगा। अगर आप लोगो को लगता है को इससे जुड़ी कोई सवाल और उत्तर नहीं दिया है तो आप हमको कमेंट की मादात से जरूर बताना ।

 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top