अंग्रेजो ने भारत पर कितने साल राज किया था

दोस्तों अगर बात किया जाए कि अंग्रेजो ने भारत पर कितने साल हुकूमत किया है इसका कोई विशेष बस नहीं है लेकिन कहां जाता है कि 1757 मैं जब पलासी युद्ध हुआ था उसके बाद भारत अंग्रेजों की गुलामी पर आ गए थे ।

अंग्रेजो ने भारत पर कितने साल राज किया था


क्योंकि आज के समय की पश्चिम बंगाल जैसी एक बड़े क्षेत्रफल की राज्य को अंग्रेजों ने उस समय अपनी कब्जे में ले लिया था । और इसी वजह थी कि भारत धीरे-धीरे अंग्रेजों की गुलाम होते गए ।

दोस्तों यह बताया जाता है कि भारत 200 साल अंग्रेजों के गुलाम था ।

दोस्तों भारत को आज आजाद हुआ 73 साल हो चुका है लेकिन यह आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली है एक्शन 200 की गुलामी के बाद यह आजादी मिली है ।

अंग्रेजों ने 200 साल राज करके भारत की सर्वोच्च लूट कर ले गए थे और भारत का कंगाल की हार पर छोड़ गए थे ।


भारत 200 साल अंग्रेजों की गुलामी करते हुए 1947 को भारत आजाद हुआ था ।

दोस्तों सिर्फ अंग्रेजों ने ही भारत को गुलाम नहीं बनाया था बल्कि यूरोप के कुछ ऐसे देश थे जो भारत को गुलाम बनाए रखा था उनका नाम है – Portugal France इत्यादि ।

अगर आप लोग पुर्तगाल से अंग्रेज शासन तक की इतिहास उठा कर देखो गे तो इन सब देशों ने भारत पर 400 साल से भी ज्यादा समय तक राज किया था ।

इनमें से सबसे ज्यादा अंग्रेजों ने भारत पर राज किया था जिसका राज 200 साल तक था । लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि किस की वजह से भारत को अंग्रेजों की गुलामी करनी पड़ी ।

उस समय के भास्को डा गामा की वजह से भारत को अंग्रेजों की गुलामी करने पड़ी । आज से लगभग 450 साल पहले भास्को डा गामा भारत आया था । और इसी की वजह से भारत को अंग्रेजी की गुलामी करनी पड़ी .
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,632
पोस्ट्स
1,667
सदस्य
208
नवीनतम सदस्य
Rashina usendi
Back
Top