भारत के सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है उसकी लिस्ट

जब भी बड़े-बड़े कंपनी की बात होती है तब ज्यादातर लोगों के सामने दुनिया भर की बड़े-बड़े कंपनियों के नाम सामने आता है । दोस्तों दुनिया में जितने भी बड़ी-बड़ी कंपनियां है वह ज्यादातर अमेरिका चीन जापान इन सब देशों में मौजूद है ।

लेकिन अगर बात किया जाए भारत की तो भारत में भी कंपनी की कोई कमी नहीं है भारत में एक से बढ़कर एक बड़ी कंपनियां मौजूद है । भारत में भी कुछ ऐसी कंपनियां है जो दुनिया भर में मशहूर है ।

भारत की सभी कंपनियों में से सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है यह सवाल हर किसी के मन में रहता होगा । लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है आज तक की ।

दोस्तो किसी भी देश की जीडीपी और इकोनॉमी को आगे बढ़ाने में उस देश की कंपनियां और देश की उत्पादन कितनी अच्छा है ए मायने रखता है ।


भारत दुनिया का सबसे आबादी वाला देश है लेकिन भारत फिर भी कंपनी कि मामले मै उन सब देश से काफी पीछे है । जैसे कि अमेरिका । चीन । जापान ।

अगर देश की कोई कंपनी विदेश में अच्छी कमाई करता है तो इससे कंपनी मजबूत होंगी और देश भी मजबूत होगा । अगर भारत को भी आर्थिक रूप से मजबूत होना है तो भारत के कंपनी को विश्व भर में अच्छे व्यापार करना होगा । और उस व्यापार की मुनाफे से कंपनी समेत देश दोनों मजबूत होगा । इससे देश की जीडीपी में भी बहुत अच्छा असर पड़ेगा .

सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है भारत की – Sabse badi company kaun si hai Bharat ki​

दोस्तों अगर आप लोगों से पूछा जाए कि भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है तो । तो आप लोग क्या जवाब देंगे अगर आप लोगों के पास इस सवाल का उत्तर होगा तभी ना आप दे पाएंगे । तो चलिए दोस्तों मैं आज आप लोगों को बताता हूं कौन सी है सबसे बड़ी कंपनी भारत की ।

वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी कंपनी reliance industry है । यह कंपनी भारत की अब तक की सबसे बड़ी कंपनी है ।

इस कंपनी को 8 May 1973 मैं बनाया गया था । पारले कंपनी आज से लगभग 48 साल पहले बनाया गया था । और जिस आदमी ने इस कंपनी को बनाया था उस आदमी का नाम है श्री आदरणीय धीरूभाई अंबानी ( dhirubhai ambani ) ।

और भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के अभी के जो chairman and MD है ओ Mukesh ambani है जो कि धीरूभाई अंबानी का बेटा है । पर धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद मुकेश अंबानी ने इस कंपनी को बहुत आगे तक लेकर गया है ।
  • भारत के सबसे बड़ी कंपनी है : reliance industry
इस कंपनी की अभी के समय में जो मुख्य कार्यालय है मुंबई महाराष्ट्र में है ।

भारत के सबसे बड़ी कंपनी reliance industry की Revenue है US$70 BILLION .

Reliance industry सिर्फ एक कंपनी नहीं है इसकी बहुत सारे micro companies है जैसे कि । पेट्रोल , नुरुराल गास , टेक्स्टाइल , रिटेल , मीडिया , टेलीविजन , entertainment , music , इत्यादि.

कौन सी है भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनी उसके लिस्ट​

आप लोगों को मैंने ऊपर तो एक बात बता दिया हूं कि भारत के सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है । लेकिन मैंने आप लोगों को इसके बारे में नहीं बताया है भारत के 10 सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है और उसकी लिस्ट ।
  1. Reliance industry
  2. Tata consultancy service
  3. HDFC Bank
  4. Infosys
  5. Hindustan Unilever limited
  6. ICICI
  7. State Bank of India
  8. Kotak Mahindra Bank
  9. Bajaj finance
  10. Indian oil
दोस्तो मैंने आप लोगों को भारत के 10 सबसे बड़ी कंपनी की लिस्ट तो दे दी लेकिन क्या इन कंपनियों के बारे में कुछ भी जानते हैं । मुझे पता है कि आप इंडस कंपनी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते होंगे इसलिए इस कंपनी के बारे में भी कुछ basic बाद में बताऊंगा जो आप लोगों को जानना चाहिए .

1. Reliance industry​

दोस्तों 1973 में इस कंपनी को धीरूभाई अंबानी ने शुरू किया था जोकि मुकेश अंबानी के पिता थे ।

ए कंपनी worldwide में चलता है भारत समेत बहुत सारे ऐसे देश है जहां पर इस कंपनी की अच्छी market share है।

2. TCS ( TATA consultancy service )​

अगर बात करें भारत की सबसे बड़ी कंपनी की तो ए कंपनी दूसरे नंबर पर आता है । इस कंपनी को 1968 में बनाया गया था । अरे ए कंपनी आज से लगभग 53 साल पुराना है ।

यह कंपनी विश्व भर में व्यापार करता है । और आज के समय में इस कंपनी की जो revenue है वह है US$23 Billion 2021 में ।

इस कंपनी की मुख्य कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में अवस्थित है । और इस कंपनी की जो chairman है उनका नाम है natarajan chandrasekaran . और chairman and md कि नाम है Rajesh gopinath .


3. HDFC BANK​

भारत की सबसे बड़ी कंपनी के लिस्ट में HDFC का नाम तीसरे नंबर पर आता है । ए कंपनी एक financial service देनेवाला कंपनी है ।

इस कंपनी को 1994 मै बनाया गया था । जो को आज से लगभग 26 साल पुराना कंपनी है ।

इस कंपनी कि को मुख्य कार्यालय है ओ महाराष्ट्र की मुंबही सहर मै स्थित है । इस कंपनी कि chairman है atanu chakraborty । और CEO And MD है Sashidhar Jagdishan .

और इस कंपनी कि वर्तमान Revenue है US$21 Billion | और इस कंपनी की बहुत सारी सेवा है जैसे कि – consumer banking ” commercial banking ” finance and insurance ” investment banking ” private banking ” mortgage loan ” wealth management.

4. Infosys​

भारत की सबसे बड़ी कंपनी की सूची में इंफोसिस चौथा नंबर पर आता है । यह कंपनी भारत का दूसरा सबसे बड़ा IT कंपनी है । Tata consultancy service भारत का सबसे बड़ा IT कंपनी है ।

इस कंपनी को 1981 में बनाया गया था और इस कंपनी को बनाने वाला लगभग 6 लोग थे फूलों का नाम है – n r Narayana Murthy ” nandan nilekani ” s Gopal Krishnan ” sd shibulal ” K Dinesh ” n s raghavan ” ashok Arora |

इस कंपनी की व्यापार भारत समेत विश्व भर में चलती है इस कंपनी की जो total revenue है US$14 Billion ।

इस कंपनी की मुख्य कार्यालय है कर्नाटक राज्य के बंगले शहर में ।

5. Hindustan Unilever limited​

एक कंपनी भारत के सबसे बड़ी कंपनियों में से पांचवा नंबर पर है । 1933 में इस कंपनी की स्थापना किया गया था । 88 साल पहले इस कंपनी को ना तो कोई जानता था और ना ही इस कंपनी के product कोई खरीद ता था ।

इस कंपनी की अभी के समय में मुख्य कार्यकर्ता officer यानी कि CEO है Sanjiv Mehta । इस कंपनी की मुख्य कार्यालय मुंबई में अवस्थित है ।

और 2020 में इस कंपनी की revenue है US$5.7 Billion ।

इन कंपनी की कुछ पुरानी कंपनियों के नाम – Hindustan vanaspati manufacturing company ” lover brother’s India limited ” United traders limited ” Hindustan lever limited .

इस कंपनी की product – foods ” cleaning agents ” personal care ” skin care ” इत्यादि.

6. ICICI BANK​

एक कंपनी भारत के सबसे बड़े कंपनियों में शुमार है । भारत के छठा सबसे बड़ा कंपनी है । इस कंपनी को 5 January 1994 स्थापना की गई थी । और ए कंपनी अजसे लगभग 27 साल पुराना है ।

इस कंपनी की मुख्य कार्यालय देश के 2 बड़े शहरों में स्थित है एक है badodara Gujarat और एक है Bandra Kurla complex Mumbai ।

इस कंपनी के मुख्य कार्य करता है संदीप बक्शी । और इस कंपनी की अध्यक्ष है गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ।

और आज के समय में इस कंपनी की Revenue है US$21 Billion | इस कंपनी की कुछ service – retail banking ” corporate banking ” investment banking ” finance and insurance ” इत्यादि .

7. State Bank of India​

इस कंपनी को 1 जुलाई 1955 मै सपना की गाथा । यह कंपनी एक banking financial service कंपनी है ।

इस कंपनी के मुख्य कार्यालय state Bank Bhavan , MC road , Nariman Point , Mumbai पर अवस्थित है । दिनेश कुमार खारा इस कंपनी के अध्यक्ष है ।

और इस कंपनी की Revenue US$54 Billion है । और इस बैंक की लगभग 22000 branch है । और 58000 से भी ज़्यादा ATM है ।

8. Kotak Mahindra Bank​

कोटक महिंद्रा बैंक भारत का आठवां सबसे बड़ा कंपनियां है । भारत का सबसे बड़ा कंपनियों में सिम किस कंपनी का आठवां स्थान है।

ए कंपनी एक banking financial service कंपनियां है । इस कंपनी को आज से 18 साल पहले 2003 में स्थापना की गया था । Uday kotak ने इस कंपनी का स्थापना किया था ।

इस कंपनी की जो मुख्य कार्य करता है वह उदय कोटक है और जो अध्यक्ष उनका नाम है प्रकाश अप्ट । और इस कंपनी की जो revenue है 2020 का ओह है US$7.1Billion ।

इस कंपनी का मुख्य कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में अवस्थित है । और इस कंपनी में कुल 33000 से भी ज्यादा काम करने वाले लोग हैं ।

9. Bajaj Finance​

नाम से ही पता चलता है की यह एक finance company है । ए कंपनी भारत की सबसे मशहूर फाइनेंस कंपनियों में से है ।

इस कंपनी को Rahul bajaj ने शासन किया था । इस कंपनी के अभी के दो मुख्य कार्य करता है वह है संदीप बजाज और राजीव जैन ।

इस कंपनी की जो अन्य सेवा है वह है fixed deposit and mutual funds ।

इस कंपनी की total revenue है US$715Million । इस कंपनी की मुख्य कार्यालय पुणे महाराष्ट्र में अवस्थित है ।

10. Indian Oil​

इंडियन आयल नाम से ही पता चलता है किए एक petroleum की कंपनी है । इस कंपनी को 30 जून 1959 में स्थापित किया गया था ।

इस कंपनी की revenue है US$68 Billion । ए कंपनी petroleum ” natural gas ” petrochemical ” इन सब कि व्यापार करता है ।

ए कंपनी 80% सरकार की है । और इस कंपनी में लगभग 33,498 लोग काम करते हैं।

भारत के सबसे बड़ी software कंपनी कौन सी है : Infosys

अन्य कंपनी​

  • भारत के सबसे बड़ी contractions कंपनी कौन सी है : L & T contraction
  • भारत के सबसे बड़ी Car कंपनी कौन सी है : Maruti Suzuki
  • भारत के सबसे बड़ी cement कंपनी कौन सी है : UltraTech cement
  • भारत के सबसे बड़ी eCommerce कंपनी कौन सी है : Amazon
  • भारत के सबसे बड़ी direct selling कंपनी कौन सी है : Amway India enterprise
  • भारत के सबसे बड़ी mobile कंपनी कौन सी है : Xiaomi
  • भारत के सबसे बड़ी network marketing कंपनी : Amway
  • भारत के सबसे बड़े पेट्रोलियम कंपनी : Indian oil
  • हाथ के सबसे बड़े pharma कंपनी कौन सी है : sun pharmaceutical industries
  • आज के सबसे बड़े transport कंपनी कौन सी है : ABC India ltd
  • भारत के सबसे बड़े telecom कंपनी कौन से हैं : reliance jio
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top