भारत का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन | long railway station India

दोस्त भारत में 7300 से अधिक रेलवे स्टेशन मौजूद थे । लेकिन बहुत सारे लोग यह नहीं जानते हैं की भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां है ।

मैं आप लोगों को बता दो की इंडिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश में स्थित है । आप लोग तो जानते होंगे की उत्तर प्रदेश में भारत की सबसे ज्यादा लोग रहते हैं


भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन गोरखपुर उत्तर प्रदेश में स्थित है । गोरखपुर की रेलवे स्टेशन को भारत की सबसे लंबाई रेलवे स्टेशन माना जाता है । इस रेलवे स्टेशन मै A1 facility मौजूद है .

इस रेलवे स्टेशन को North Eastern railways की तरफ से संचालित किया जाता है । अगर इस रेलवे स्टेशन की इतिहास देखें तो 1930 में ही स्टेशन की स्थापना हो चुकी थी ।

इस रेलवे स्टेशन मै रोजाना 200000 से भी अधिक लोग यात्रा के लिए निकलते हैं । इस रेलवे स्टेशन पर रोजाना 190 ट्रेन की संचालित किया जाता है । कुछ विशेष कारणों की वजह से स्टेशन में रोजाना 470 से भी अधिक ट्रेन की संचालित किया जा सकता है ।


गोरखपुर रेलवे स्टेशन को 2009 में फिर से पूर्ण निर्माण के लिए काम शुरू किया गया था । और एक आम 2013 में जाकर खत्म हुआ था । और 6 ऑक्टबोर 2013 को उद्घाटन किया गया था और तब से आज तक गोरखपुर भारत की सबसे बड़ी रेलवे स्टेशन है .

गेनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मै भी गोरखपुर रेलवे स्टेशन का नाम है । इस रेलवे स्टेशन को दुनिया भर की सबसे बड़ी रेलवे स्टेशन माना जाता है ।

भारत के 5 सबसे बड़े लंबा रेलवे स्टेशन​

भारत में रेलवे स्टेशन की कोई कमी नहीं है अनगिनत रेलवे स्टेशन मौजूद है भारत में लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की 5 सबसे लंबी रेलवे स्टेशन कौन सी है । भारत की सबसे बड़ी रेलवे स्टेशन के बारे में मैंने तो आप लोगों को ऊपर बता दिया हूं लेकिन यहां पर मैं बताने वाला हूं कि भारत के 5 सबसे लंबी रेलवे स्टेशन कौन कौन सी है ।


दोस्तों भारत के सबसे बड़ी रेलवे स्टेशन है गोरखपुर जो कि उत्तर प्रदेश में स्थित है उसके बाद दूसरा सबसे लंबा रेलवे स्टेशन है Kollam junction जोकि केरला में स्थित है । इसका अलावा तीसरा है पश्चिम बंगल का खड़कपुर ।

Railway stationstate
Gorakhpur junctionuttar Pradesh
Kollam junctionKerala
Kharagpur railway platformWest Bengal
Bilaspur railway stationChhattisgarh
Jhansi junctionuttar Pradesh

अंतिम शब्द​

भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन कहां पर है । India ka sabse bada railway station kaun sa hai । भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन इसके बारे में मैंने आपको ऊपर बता चुका हूं आपको अच्छा लगा है तो इस पोस्ट के नीचे एक कमेंट जरूर करना .
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top