भारत के सबसे शिक्षित राज्य – high literacy rate in India

दोस्तों अगर दुनिया में कोई भी पूछे की सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या है तुम्हें बोलूंगा वह शिक्षा है । शिक्षा एक ऐसी चीज है जो इंसान को आगे बढ़ने से या फिर उनके जीवन की तरक्की के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है । इंसान की शिक्षा अधिक होगी वो इंसान बहुत आगे जा सकता है । आज के समय में अगर आपके पास कोई भी शिक्षा ना हो तो आप कुछ नहीं कर सकते । आज के समय में अगर में बात करो दुनिया की बड़े-बड़े देशों की जैसे कि अमेरिका जापान लंदन इन सब देशों में सिक्स का हार सबसे अधिक है इसीलिए तो आज यह देश इतना आगे है । इन सब देशों में आपको शिक्षित की हार 98% से ज्यादा देखने को मिलेगा । हर 100 लोगों में से 98 लोग आपको ऐसे मिलेगा जो पूरी तरीके से पढ़ा लिखा शिक्षित लोग हैं । इसी तरह दुनिया में कुछ कैसे भी देश है जिनका शिक्षित की हार 99% है ।

bharat-ke-sabse-kam-sikshit-rajya.jpg


इसीलिए पढ़ाई बहुत जरूरी हो जाता है इंडिया के लिए क्योंकि यहां के लोग शिक्षित में आगे रहे और दुनिया में हमारी भारत देश को आगे बढ़ाएं । चलिए दोस्तों मैं आज आप लोगों को बताऊंगा कि भारत के सबसे शिक्षित राज्य कौन सी है । दोस्तों मैंने इससे पहले एक पोस्ट लिखा था कि भारत के 10 सबसे गरीब राज्य कौन सी है अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो जाकर पढ़ना बहुत अच्छा लगेगा । इसके अलावा भारत के 10 सबसे साफ शहर कौन सी है यह भी बताया है .भारत के सबसे शिक्षित राज्य कौन सी है :- भारत के सबसे शिक्षित राज्य केरल है । जहां की पुरुष शिक्षित है 96% और महिला शिक्षित है 91% .

भारत के सबसे शिक्षित राज्य :- केरल । पुरुष 96% । महिला 91% .

India74.0482.1465.46
State And CountryAverageMaleFemale
A&N islands[UT]86.2790.1181.84
Andhra Pradesh[a]67.6675.5659.74
Arunachal Pradesh66.9573.6959.57
Assam73.1878.8167.27
Bihar63.8273.3953.33
Chhattisgarh71.0481.4560.59
Chandigarh[UT]86.4390.5481.38
Dadra and Nagar Haveli[UT]77.6586.4665.93
Daman & Diu[UT]87.0791.4879.59
Delhi[UT]86.3491.0380.93
Goa87.4092.8181.84
Gujarat79.3187.2370.73
Haryana76.6485.3866.77
Himachal Pradesh83.7890.8376.60
Jammu and Kashmir68.7478.2658.01
Jharkhand66.4078.4556.21
Karnataka75.6082.8568.13
Kerala93.9196.0291.98
Lakshadweep[UT]92.2896.1188.25
Madhya Pradesh70.6380.5360.02
Maharashtra82.9189.8275.48
Manipur79.8586.4973.17
Meghalya75.4877.1773.78
Mizoram91.5893.7289.40
Nagaland80.1183.2976.69
Odisha73.4582.4064.36
Puducherry[UT]86.5592.1281.22
Punjab76.6881.4871.34
Rajasthan67.0680.5152.66
Sikkim82.2087.2976.43
Telangana
Tripura87.7592.1883.15
Uttarakhand79.6388.3370.70


भारत के सबसे कम शिक्षित राज्य कौन से हैं – Low literacy rate state in India​

दोस्तों आप लोगों को तो मैंने ऊपर बता दिया हूं कि भारत के सबसे शिक्षित राज्य कौन से हैं जाहिर सी बात है केरल है आप तो जानते ही हैं । लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारत के सबसे अंतर राज्य कौन सा है यानी कि सबसे कम शिक्षित राज्य । दोस्तों मैंने आप लोगों को बता दू कि भारत की राज्य में सबसे ज्यादा low literacy rate यानी कि सबसे कम शिक्षा के हर कौन से राज्य में है । बिहार एक ऐसे राज्य हैं जहां पर सबसे कम शिक्षित की मात्रा है । दोस्तों विकिपीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 63.32% के शिक्षक मात्रा है जिसमें से 65% पुरुष और 64% महिला है . दोस्तो बिहार की literacy rate साल 2001 मैं 47% हुआ करता था । और आे आज के समय में बढ़कर 63.32% हो गया है .

भारत के सबसे शिक्षित व्यक्ति कौन है – Highly educated person in India​

दोस्तों अगर बात किया जाए भारत की सबसे शिक्षित आदमी कौन है तो ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होगा क्योंकि इनके ऊपर कोई खास ध्यान नहीं देता है इसलिए मैंने इस टॉपिक को आज आप लोगों के साथ मिलकर आप लोगों के सामने रखने की कोशिश किया हूं । भारत के सबसे शिक्षित व्यक्ति के नाम है श्रीकांत जिचकर ।
  • भारत के सबसे शिक्षित आदमी : श्रीकांत जिचकर ( Shrikant jichkar )
श्रीकांत जिचकर जोकि भारत के सबसे शिक्षित व्यक्ति थे उसका जन्म 14 सितंबर 1954 में महाराष्ट्र की एक मराठी परिवार में हुआ था । इस आदमी के पास लगभग 20 डिग्री थी और 42 विश्वविद्यालय मैं परीक्षा दिया था .

अंतिम शब्द​

दोस्तों मैंने आप लोगों को बता दिया हूं कि भारत के सबसे शिक्षित राज्य कौन से हैं भारत के सबसे कम शिक्षित राज्य कौन से हैं भारत में सबसे शिक्षित व्यक्ति कौन से हैं इन सारे बातों को मैंने आप लोगों को बता दिया लेकिन अगर कुछ इंफॉर्मेशन गलती से नहीं दे पाया हूं तो आप लोग हमारी कमेंट में जरूर कमेंट करना ताकि मैं अगली बार अपनी गलती सुधार सकूं और दोबारा जब आप लोगों के लिए आर्टिकल लिखूं तब मुझे कोई प्रॉब्लम ना हो .
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top