कोशिका झिल्ली किसे कहते है? । Cell Membrane In Hindi

हेलो दोस्तों, हमारे इस Blog में आपका स्वागत है, हमारे इस ब्लॉग में आज हम आपको कोशिका झिल्ली किसे कहते है? । Cell Membrane In Hindi, कोशिका भित्ति, कोशिका द्रव्य, राइबोसोम, लाइसोसोम, माइटोकॉन्ड्रिया, लवक, केंद्रक, इन सबके बारे में बताएंगे, तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –

कोशिका झिल्ली किसे कहते है? । Cell Membrane In Hindi

प्रत्येक कोशिका के चारों ओर एक बहुत पतली, मुलायम व लचीली झिल्ली होती है, जिसे कोशिका झिल्ली (Cell Membrane In Hindi) कहते हैं। यह झिल्ली जीवित एवं अर्द्ध पारगम्य होती है। क्योंकि इस झिल्ली द्वारा कुछ हीं पदार्थ अंदर तथा बाहर आ-जा सकते हैं, यह लिपिड और प्रोटीन की बनी होती है। इसमें दो परत प्रोटीन तथा एक परत लिपिड की होती है।


कोशिका भित्ति क्या है? । Cell Wall In Hindi

यह पादप कोशिकाओं के चारों ओर मोठे और कड़े आवरण को कोशिका भित्ति (Cell Wall In Hindi) कहते हैं। कोशिका भित्ति मुख्यतः सेल्यूलोज की बनी होती है, यह पारगम्य होती है, यह पादप कोशिकाओं को एक निश्चित रूप प्रदान करती है, यह पादप कोशिकाओं को सुरक्षा और सहारा प्रदान करती है, यह कोशिका झिल्ली की रक्षा करती है, तथा साथ ही उसे सूखने से बचाती हैं।

कोशिका द्रव्य किसे कहते हैं? । Cytoplasm In Hindi

जीव द्रव्य का वह भाग जो कोशिका भित्ति एवं केन्द्रक के बीच होता है, उसे कोशिका द्रव्य (Cytoplasm In Hindi) कहते हैं। जिसमें अनेक अकार्बनिक पदार्थ जैसे – खनिज लवण एवं जल तथा कार्बनिक पदार्थ जैसे – कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन व वसा होते हैं। कोशिका द्रव्य बहुत गाड़ा एवं चिपचिपा पदार्थ होता है।

राइबोसोम किसे कहते हैं? । Ribosome In Hindi

राइबोसोम (Ribosome In Hindi) की खोज पेलेड नामक वैज्ञानिक ने 1955 ई. में की थी। इनको केवल इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी से ही देखा जा सकता है, इनकी रचनाएं प्रोटीन और R.N.A. की बनी होती है। राइबोसोम प्रोटीन संश्लेषण में भाग लेता है।

लाइसोसोम किसे कहते हैं? । Lysosomes In Hindi

लाइसोसोम (Lysosomes In Hindi) की खोज क्रिश्चियन डी – डवे ने 1958 में की थी। यह बहुत ही सूक्ष्म कोशिकांग है, जो छोटी – छोटी कोशिकाओं के रूप में पाए जाते हैं। इसके चारों तरफ एक पतली झिल्ली होती है, इनका आकार बहुत छोटा होता है, इसमें ऐसे एंजाइम होते हैं, जिनमें जीव द्रव्य को नष्ट कर देने की क्षमता होती है। अतः इसे आत्महत्या की थैली कहा जाता है। यह कोशिका में प्रवेश करने वाले बाय पदार्थों का पाचन करता है। यह जीवाणु और विषाणु से भी रक्षा करता है।


माइटोकॉन्ड्रिया किसे कहते हैं? । Mitochondria in Hindi

माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria In Hindi) की खोज अल्टमैन नामक वैज्ञानिक ने 1890 ई. में की थी। यह कोशिका द्रव्य में पाई जाने वाली बहुत महत्वपूर्ण रचना है, जो कोशिका द्रव्य में बिखरी रहती है। इसका आकार और आकृति परिवर्तनशील होती है, यह कोशिका द्रव्य में कणों, सूत्रों छड़ो के रूप में बिखरा रहता है, माइटोकॉन्ड्रिया को ऊर्जा उत्पन्न करने के कारण कोशिका का ऊर्जा ग्रह भी कहा जाता है, इसे कोशिका का ऊर्जा ग्रह इसलिए कहते हैं, क्योंकि इसमें 36 ATP अणु जो कि एक ग्लूकोज अणु के टूटने से बनते हैं उनमें 34 ATP अणु माइटोकॉन्ड्रिया में ही बनते हैं।

लवक किसे कहते हैं? । Plastid In Hindi

लवक (Plastid In Hindi) केवल पादप कोशिका में पाए जाते हैं। यह कोशिका द्रव्य में चारों ओर बिखरे रहते हैं, यह आकार में मुख्यतः अण्डाकार एवं गोलाकार होते हैं।

लवक के प्रकार । Type Of Plastid In Hindi

यह 3 प्रकार के होते है।

1. अवर्णीलवक यह पौधों के उन भागों की कोशिकाओं में पाया जाता है, जो सूर्य के प्रकाश से वंचित रहते हैं, जैसे – जड़ एवं भूमिगत तनो में। यह स्टार्च कणिकाओं एवं तेल बिंदु को बनाने एवं संग्रहित करने हेतु उत्तरदाई होता है।

2. वर्णी लवक – यह रंगीन लवक है, जो प्राय लाल, पीले और नारंगी रंग के होते हैं। यह पौधों के रंगीन भागो जैसे फूल और पत्ती में पाए जाते हैं।

3. हरित लवक – पौधों के लिए हरित लवक बहुत ही महत्वपूर्ण संरचना है, क्योकि इसमें मौजूद वर्णकों की सहायता से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपन्न होती है, इस कारण हरित लवक को कोशिका का रसोईघर भी कहा जाता है, हरित लवक में पर्ण हरित के अलावा कैरोटीन एवं जेंथोफिल नामक वर्णक भी पाया जाता है, पत्तियों का रंग पीला होने के कारण उनमें कैरोटीन का निर्माण होता है, इसमें मैग्नीशियम धातु उपस्थित होती है।

केंद्रक किसे कहते हैं? । Nucleus In Hindi

बड़ी गोल संरचना पाई जाती है, जिसे केंद्रक (Nucleus in hindi) कहते हैं। इसके चारों ओर दोहरे परत की एक झिल्ली होती है, जिसे केंद्रक कला या केंद्रक झिल्ली भी कहते हैं। प्रत्येक जीवित कोशिका में एक केंद्रक पाया जाता है। लेकिन कुछ कोशिकाओं में एक से अधिक केंद्रक पाए जाते हैं, केंद्रक के अंदर गाढ़ा एवं अर्द्ध तरल द्रव्य भरा रहता है। जिसे केंद्रक द्रव्य कहते हैं।

FAQ SECTION

कोशिका झिल्ली क्या है?
प्रत्येक कोशिका के चारों ओर एक बहुत पतली, मुलायम व लचीली झिल्ली होती है, जिसे कोशिका झिल्ली कहते हैं

कोशिका झिल्ली किसकी बनी होती है?
लिपिड और प्रोटीन की

कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है?
सेल्यूलोज की

राइबोसोम की खोज किसने की थी?
पेलेड ने 1955 ई. में

लाइसोसोम की खोज की थी?
क्रिश्चियन डी – डवे ने 1958 में

माइटोकॉन्ड्रिया की खोज किसने की थी?
अल्टमैन ने 1890 ई. में

केंद्रक की खोज कब हुई?
रॉबर्ट ब्राउन ने 1831 में

यह भी पढ़ेंकोशिका क्या है । Cell In Hindi

दोस्तों, आज हमने कोशिका झिल्ली किसे कहते है? । Cell Membrane In Hindi,कोशिका भित्ति, कोशिका द्रव्य, राइबोसोम, लाइसोसोम, माइटोकॉन्ड्रिया, लवक, केंद्रक, इन सबके बारे में बताया, और उम्मीद है आपको यह आर्टिकल बहुत अच्छा लगा होगा, और कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा, तो दोस्तों कमेंट करके कमेंट करके अपनी राय जरूर बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा ! हमें आपके कमेनेट का इंतजार रहेगा धन्यवाद
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top