विषाणु किसे कहते हैं, संरचना एवं प्रकार । Virus in hindi

हेलो दोस्तों, हमारे इस Blog में आपका स्वागत है, हमारे इस ब्लॉग में आज हम आपको विषाणु किसे कहते हैं, संरचना एवं प्रकार । Virus in hindi ,विषाणु की संरचना, विषाणु के प्रकार, विषाणु से होने वाले लाभ व हानि के बारे में बताएंगे, तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –

विषाणु किसे कहते हैं, संरचना एवं प्रकार । Virus in hindi


विषाणु किसे कहते हैं, । Virus in Hindi

यह अतिसूक्ष्म, परजीवी, अकोशकीय और विशेष न्यूक्लियोप्रोटीन कण होते हैं, जो जीवित परपोषी के अंदर रहकर प्रजनन करते हैं, इनको सिर्फ इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी की सहायता से ही देखा जा सकता है, विषाणु के अध्ययन को विषाणु विज्ञान कहा जाता है, विषाणु की खोज रूसी वैज्ञानिक इवानोवस्की ने 1892 ई में की थी।

विषाणु की संरचना । Virus structure in Hindi

इसकी संरचना में प्रोटीन के आवरण से घिरा न्यूक्लिक अम्ल होता है, बाहरी आवरण में बहुत सी प्रोटीन इकाई होती है, जिन्हें Capsomere कहते हैं। संपूर्ण कण को वीरियन कहते है।


विषाणु के प्रकार। Virus Types in Hindi

यह 3 प्रकार के होते हैं।

1. पादप विषाणु । Plant virus In Hindi

इनमें न्यूक्लिक अम्ल R.N.A. होता है, जैसे – T.M.V.।

2. जंतु विषाणु । Animal virus In Hindi

इनमें न्यूक्लिक अम्ल D.N.A. और कभी कभी R.N.A. होता है, जैसे – इन्फ्लूएंजा, वायरस आदि।

3. बैक्टीरियोफेज या जीवाणुभोजी । Bacteriophage In Hindi

यह केवल जीवाणु के ऊपर आश्रित रहते हैं, इनमें न्यूक्लिक अम्ल के रूप में D.N.A. पाया जाता है, जैसे – T-2 पेज।

Virus (विषाणु) गुणन की विधि के द्वारा प्रजनन करते हैं।

विषाणु से लाभ । Benefits of Virus in Hindi

1. इसका उपयोग जैव विकास के अध्ययन में किया जाता है।

2. विषाणु की सहायता से जल को खराब होने से बचाया जा सकता है।

3. जीवाणुभोजी जल को सड़ने से रोकता है।

4. यह नीले हरे शैवालों की सफाई करने में सहायक होते हैं।

विषाणु से हानि

1. विषाणु से पौधों में अनेक प्रकार के रोग होते हैं जैसे टोबैको मोजैक वायरस से तंबाकू पत्ती में मोजेक रोग होता है।

2. आलू की फसल में पोटेटो मोजैक वायरस द्वारा मोजैक रोग होता है।

3. वाइरस द्वारा मनुष्य में खसरा चेचक पोलियो एड्स आदि खतरनाक रोग होते हैं।


FAQ SECTION

विषाणु क्या होते हैं?
यह अतिसूक्ष्म, परजीवी, अकोशकीय और विशेष न्यूक्लियोप्रोटीन कण होते हैं, जो जीवित परपोषी के अंदर रहकर प्रजनन करते हैं

विषाणु का अध्ययन कहलाता है?
विषाणु विज्ञान

विषाणु की खोज की थी?
इवानोवस्की ने 1892 ई में

पादप विषाणु में न्यूक्लिक अम्ल क्या होता है?
R.N.A.

जंतु विषाणु में न्यूक्लिक अम्ल होता है?
D.N.A. और कभी कभी R.N.A.

यह भी पढ़ें – जीवाणु किसे कहते हैं? । Bacteria in hindi

दोस्तों आज हमने आपको विषाणु किसे कहते हैं, संरचना एवं प्रकार । Virus in hindi ,विषाणु की संरचना, विषाणु के प्रकार, विषाणु से होने वाले लाभ व हानि के बारे में बताया,आशा करता हूँ आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा , तो दोस्तों मुझे अपनी राय कमेंट करके बताया ताकि मुझे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने का सौभग्य प्राप्त हो !मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा ,धन्यवाद्
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top