प्रदूषण किसे कहते है? । Pollution in Hindi

हेलो दोस्तों, हमारे इस ब्लॉक में आपका स्वागत है, आज हम बताएंगे कि प्रदूषण किसे कहते है? । Pollution in Hindi, प्रदूषण के प्रकार, वायु प्रदूषण? । Air Pollution In Hindi और वायु प्रदूषण के कारण और वायु प्रदूषण के रोकथाम तथा सावधानियां भी जानेंगे।

प्रदूषण किसे कहते है? । Pollution in Hindi

वायु जल भूमि या मृदा के भौतिक रासायनिक और जैविक लक्षणों के होने वाले अवांछित लक्षण जो हानिकारक होते हैं। ऐसे परिवर्तन को प्रदूषण पर्यावरण कहते है प्रदूषण आधुनिक युग के सबसे अधिक गंभीर समस्या का रूप धारण कर चुका है तथा विकसित और विकासशील देश समान रूप से चिंतित है। अनेकों पर्यावरण रक्षा कानून भी बना दिए गए जब तक आम आदमी को पर्यावरण प्रदूषण एवं उसके संभावित खतरों का स्पष्ट ज्ञान नहीं कराया जाता है। तब तक इस समस्या के समाधान की कल्पना करना भी ठीक नहीं होगा हमें जनसाधारण को यह समझना होगा कि पर्यावरण प्रदूषण आखिर है क्या।


प्रदूषण के प्रकार । Types of Pollution in Hindi

  1. वायु प्रदूषण
  2. जल प्रदूषण
  3. रेडियोएक्टिव प्रदूषण
  4. ध्वनि प्रदूषण एवं
  5. भूमि प्रदूषण

वायु प्रदूषण क्या है? । Air Pollution In Hindi

वायु के भौतिक रासायनिक और जैविक लक्षणों मैं होने वाले अवांछित व हानि कारक परिवर्तन को वायु प्रदूषण रहते हैं। गैसों के इस अनुपात में थोड़ा परिवर्तन वायुमंडल की संपूर्ण व्यवस्था को प्रभावित करता है। इसका सीधा प्रभाव जीव जगत पर पड़ता है। वायुमंडल के विभिन्न घटकों के भौतिक रासायनिक तथा जैविक गुणों में होने वाले अवांछित परिवर्तन को जो मंडल को किसी न किसी रूप से दुष्प्रभावित करते हैं उसे वायुमंडल कहते हैं। सभी जीव स्वसन क्रिया में वायुमंडल में ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं तथा कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) शरीर से बाहर निकालते हैं वायुमंडल में नाइट्रोजन (78%) ऑक्सीजन (21%) कार्बन डाइऑक्साइड (0.03%) आज गए थे एक निश्चित मात्रा वह अनुपात में होती है किसी कारणवश इन गैसों की मात्रा एवं अनुपात में परिवर्तन होना ही वायु प्रदूषण कहलाता है।

वायु प्रदूषण के कारण । Causes of Air Pollution in Hindi

वायु प्रदूषण के निम्न कारण है।

कृषि रसायन

कृषि में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कीटनाशी तथा वायु प्रदूषण के मुख्य कारक है।

धातु प्रक्रम

धातुओं के शोधन प्रक्रम से निकल ले हुए धूल तथा धुएं में अनेक तरह के धातुओं के कारण जैसे शीशा पारा निखिल जस्ता क्रोमियम आदि होते हैं यह धातु वायु प्रदूषण करते हैं।

प्रकृति द्वारा प्रदूषण

  1. प्रकृति में परागकण से शैवालों तथा कवको के बीजापुर ज्वालामुखी पर्वतों की जैसे दलदल तथा सड़ती गलती वस्तुओं से निकलती गैस आदि वायु में मिलकर प्रदूषण करते हैं।
  2. रसायनिक उर्वरकों और कीटनाशी पदार्थों के कारण।
  3. ईंधन के अपूर्ण दहन से।
  4. स्वचालित वाहनों के कारण।

वायु प्रदूषण के कारक

CO , CO2 , NO , N2 के यौगिक, H2S , SO2 जैसे गैस धूल धुआं कणीय पदार्थ 2.5mm से कम व्यास के कण अधिक हानिकारक होते हैं।


वायु प्रदूषण के प्रभाव । Air Pollution Effects in Hindi

  1. पशुओं की वृद्धि रुक जाती है उत्पादन कम हो जाता है पत्तियां पीली पड़ जाती हैं पादपों की मृत्यु हो जाती है।
  2. ऐतिहासिक इमारतों पूलो रेल की पटरियों आदि का संरक्षण होता है।
  3. यह पशुओं के स्वासन तंत्र को प्रभावित करते हैं।
  4. नाइट्रोजन के ऑक्साइड व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति कम करते हैं इनका तथा सल्फर डाइऑक्साइड का संबंध फेफड़ों के कैंसर से भी है।
  5. वायु प्रदूषण से पौधों और जंतुओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
  6. कैडमियम स्वसन विष का कार्य करता है।

वायु प्रदूषण के नियंत्रण के उपाय । Air Pollution Control Hindi

  • ईंधन से चलने वाले वाहनों का प्रयोग कम से कम करना चाहिए।
  • कारखानों को शहर से दूर स्थापित किया जाना चाहिए।
  • अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने चाहिए।
  • घरों में जलाए जाने वाले चूल्हो से धुआं बाहर निकलने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

प्रदूषण की रोकथाम । Air Pollution Prevention in Hindi

  • कणीय पदार्थों को दूर करने के लिए स्थिर वैद्युत अवक्षेपित का प्रयोग करना चाहिए इससे लगभग 90 प्रतिशत अशुद्धियां दूर हो जाती है अशुद्धियां।
  • ये इलेक्ट्रॉन धूल कणों से चिपक जाते हैं तथा उन्हें आवेशित कर देते हैं इससे इनका कणीय पदार्थों का वेग कम होने लगता है।
  • स्वचालित वाहन प्रदूषण की रोकथाम।
  • वाहनों की उचित देखभाल एवं रखरखाव करना।
  • पुराने वाहनों को समय पर चलने से बाहर करना।
  • वाहनों में सीएनजी का उपयोग।
  • मिलावट की संभावना नहीं।
  • प्रदूषण रहित।

प्रदूषण से सावधानियां । Pollution Caution in Hindi

  • वाहन में शीशा रहित पेट्रोल डीजल का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि शीशा उत्प्रेरक परिवर्तन को नष्ट कर देता है।
  • वाहन चलाने के नियमों मार्गदर्शी सिद्धांतों एवं प्रदूषण के मांगों का कठोरता से पालन करना चाहिए।
  • यूरो मानको को भारत स्टेज का उपयोग करना चाहिए।
दोस्तों, आज हमने प्रदूषण किसे कहते है? । Pollution in Hindi, प्रदूषण के प्रकार, वायु प्रदूषण? । Air Pollution In Hindi और वायु प्रदूषण के कारण और वायु प्रदूषण के रोकथाम तथा सावधानियां, इन सबके बारे में बताया, और उम्मीद है आपको यह आर्टिकल बहुत अच्छा लगा होगा, और कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा, तो दोस्तों कमेंट करके कमेंट करके अपनी राय जरूर बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा ! हमें आपके कमेनेट का इंतजार रहेगा धन्यवाद
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top