पढ़ें 100+ सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

जब हमारे जीवन में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति जरूर होता है जिससे हम अपनी बात बेझिझक कर सकते हैं। ओर हमारे जीवन की कुछ ऐसी बातें भी होती हैं जिसे हम किसी अन्य से नहीं कह सकते हैं। जीवन में दोस्त का होना भी जरुरी है क्यूंकि दोस्त ही एक ऐसा व्यक्ति है जो आपका हर वक्त साथ देता है। इसलिए आज हम आपके सामने सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी (Sabse Best Dosti Shayari) लेकर हाजिर हुए हैं जिसे पढ़कर आपको बहुत ही मज़ा आने वाला है। और आपको अपनी दोस्ती की यादें भी ताज़ा हो जायेंगी। Sabse Best Dosti Shayari In Hindi

एक नज्म उन यारों के लिए, जिनसे हमने यारी की, जीवन का हर ज्ञान मिला और, आगे जीने की तैयारी की।


एक नज्म उन यारों के लिए,
जिनसे हमने यारी की,
जीवन का हर ज्ञान मिला और,
आगे जीने की तैयारी की।

अगर खरीद पाते तो खुद को बेचकर भी खरीद लेते तुझे,
मगर तुझ जैसे दोस्त कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं…

ए दोस्त जब तू उदास होगा,
मेरा ख्याल दिल के करीब होगा,
दिल की गहराई से करेगा भाई जब भी तू याद,
तुझे मेरे पास होने का एहसास होगा…



भगवान अगर दोस्ती न बनाता,
तो इंसान शायद नहीं जान पाता,
किसी अनजान से भी कभी ,
प्यार हो सकता है…

ए दोस्त हम हमेशा तुझे याद किया करते हैं,
रहे हमेशा खुश तू बस यही दुआ किया करते हैं…

दोस्ती निभाना इतना भी मुश्किल नहीं मेरे दोस्त,
बस आँखों में सचाई और दिल में मोहब्बत होनी चाहिए…

माना की दोस्त कम है मेरे,
क्यूंकि मतलब की दोस्ती हमसे होती नहीं…

तेरी दोस्ती के दीवाने थे दोस्त इसलिए हाथ फैला दिए,
नहीं तो कभी खुद के लिए भी दुआ नहीं की थी मैंने…

दोस्ती अगर गुनाह है तो होने न देना,
दोस्ती अगर खुदा है तो खोने न देना,
करते हो जब दोस्ती किसी से,
तो इसे कभी रोने न देना…


महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती, न हो इश्क़ तो जिंदगी ख़त्म नहीं होती, साथ अगर हो जिंदगी में दोस्तों का, तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।


महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,
न हो इश्क़ तो जिंदगी ख़त्म नहीं होती,
साथ अगर हो जिंदगी में दोस्तों का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।

अगर तुम्हारी दोस्ती ही तुम्हारी कमजोरी है,
तो आप सबसे शक्तिशाली है…

हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त को खुश रखना हसरत है हमारी,
कोई याद करे या न करे पर सबको,
याद करना आदत है हमारी…

दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है…



दोस्त जो बिन बुलाये आये,
बेवजह ही दिमाग खायें,
जेब को खाली कर जायें,
कभी रुलाये तो कभी हंसायें,
लेकिन कभी छोड़कर न जायें…

प्यार से अच्छा भी एक रिश्ता होता है,
जिसे दोस्ती कहते है,
क्यूंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते…

अच्छे मित्र सितारों जैसे होते हैं,
आप हमेशा उन्हें नहीं देखते हैं,
लेकिन आप जानते हैं कि,
वे हमेशा वहां सितारे होते हैं…


हर दूसरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है, दोस्तों के पास वक्त नहीं है आजकल, खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।


हर दूसरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
दोस्तों के पास वक्त नहीं है आजकल,
खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।

सौ साल की जिंदगी बस दो साल की बात,
बस तीन यार थे मेरे पर उम्र भर की याद…

बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो साज़िश होती…

एक सच्चा दोस्त वही होता है,
जो आपके बारे में सब कुछ जानता है,
और फिर भी आपसे प्यार करता है…

अप्रत्याशित दोस्ती सबसे अच्छी होती है…

एक वफादार दोस्त की कीमत,
दस हजार रिश्तेदारों के बराबर होती है…

ये बात तो सच्च है की जीवन में,
महान दोस्तों को छोड़ना,
मुश्किल है और भूलना असंभव है…


कोई दौलत पर नाज करते हैं, कोई शोहरत पर नाज करते हैं, जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो, वो अपनी किस्मत पर नाज करते हैं।


कोई दौलत पर नाज करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज करते हैं।

मित्रता है सर्वोत्तम रिश्ता,
जो निभा ले वही है फरिश्ता।

जिंदगी के हर पड़ाव में हर किसी के पास एक दोस्त होता है,
लेकिन किस्मत वाले होते हैं वो लोग जिन्हें जिंदगी के हर मोड़ पर वही दोस्त मिलता है…

मैं ये कभी नहीं सोचता की बड़े आदमी मेरे दोस्त बने,
बल्कि मैं ये हमेशा सोचता हुँ की मेरे दोस्त बड़े आदमी बने…



ए दोस्त जब तू उदास होगा,
मेरा ख्याल दिल के करीब होगा,
दिल की गहराई से करेगा भाई जब भी तू याद,
तुझे मेरे पास होने का एहसास होगा…

मैंने अपनी जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे,
बल्कि मैंने तो हमेशा दोस्तों मैं जिंदगी ढूंढी है…

दोस्ती अगर गुनाह है तो होने न देना,
दोस्ती अगर खुदा है तो खोने न देना,
करते हो जब दोस्ती किसी से,
तो उसे कभी रोने न देना…


आज फिर मोहब्बत दोस्ती से हार गई, मोहब्बत ने रुलाया था और दोस्ती ने हँसाया है।


आज फिर मोहब्बत दोस्ती से हार गई,
मोहब्बत ने रुलाया था और दोस्ती ने हँसाया है।

कौन कहता है यारी बर्बाद करती है,
अगर निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है…

तेरी दोस्ती के दीवाने थे दोस्त इसलिए हाथ फैला दिए,
नहीं तो कभी खुद के लिए भी दुआ नहीं की थी मैंने…

माना की दोस्त कम है मेरे,
क्यूंकि मतलब की दोस्ती हमसे होती नहीं.

दोस्ती निभाना इतना भी मुश्किल नहीं मेरे दोस्त,
बस आँखों में सचाई और दिल में मोहब्बत होनी चाहिए…

ए दोस्त हम हमेशा तुझे याद किया करते हैं,
रहे हमेशा खुश तू बस यही दुआ किया करते हैं…

हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त को खुश रखना हसरत है हमारी,
कोई याद करे या न करे,
पर सबको याद करना आदत है हमारी…

दोस्त कितना भी कमीना क्यों न हो,
न मिलने पर याद बहुत आता है…

जीवन में दोस्त उसे बनाओ जो दिल का अच्छा हो,
न की उसे जो दिखने में अच्छा हो…

कौन केहता है यारी बर्बाद करती है,
अगर निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है…

मित्रता है सर्वोच्चतम रिश्ता,
जो निभा ले वही है फरिश्ता…

पैसा तो जीने के लिये चाहिए होते है,
हंसने के लिये तो दोस्तों की जरुरत ही होती है…

सच्चा दोस्त वही है जो बुरे वक़्त में साथ दे,
सच्चा दोस्त वो नहीं जो वक़्त देखकर साथ दे…

अच्छे दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,
पता नहीं मेरे दोस्तों को मैं कैसे मिल गया…

दोस्ती भी बडी कमाल की चीज़ है,
कोई अनजान कब अपना बन जाता है पता ही नहीं चलता…
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top